5 औषधीय पौधे जो गमले में आसानी से लगा सकते है ।easy to grow herbal plant

बागवानी के शौकीन जो है उनके लिए तो प्लांट लगाने ही सुखद अनुभव होता है और शायद ही कोई होगा जिसे प्लांटेजों नही पसंद हो या उसने प्लांटेशन न कि हो ।पौधे हमारे लिए आवश्यक आवश्यकता है ।वैसे आज का आर्टिकल ऐसे पौधौं के बारे में है जो आपकी लाइफ को चेंज कर सकते है आपके हेल्थ को सुधारने में बहुत बड़ा योगदान कर सकते है ।आज का आर्टिकल 5 ऐसे औषधय पौधे के बारे में है जिसे आप अपने बालकनी में अपने गार्डन में या अपने चैट पर बहुत ही आसानी से एक छोटे से गमले में भी लगा सकते है।तो आइए जानते है 5 औषधीय पौधों के बारे में बीज लगते समय की जाने वाली आम गलतिया|bij kyon nhi germinate hote hain .

1 तुलसी

तुलसी के गुणों के बारे में यो हैम सभी जंतर है हिन्दू धर्म में तो इस पौधे की बहुत ही खाश जगह है इसलिए ये पौधा अपको लगभग हर घर में मिल जाएगा ।सर्दी जुकाम हो या स्किन से संबंधित कोई भी परेसानी तुलसी बहुत ही फ़ायदेमं है खाशकर ये वात और कफ नाशक है ।आजकल।ज्यादातर रोग वात और कफ से संबंधित ही है मोटापा हो या मधुमेह सब कफ की बीमारियां है ऐसे में तुलसी का सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है ।तो अगर अपने तुलसी का पौधा घर में नही लगाया है तो जरूर लगाइये .best Homemade pesticide |कीट और रोगों से पौधों को बचाने के लिए मिनटों में तैयार करें ये घरेलू प्राकृतिक कीटनाशक

तुलसी के कई प्रकार होते है और सभी तरह के तुलसिंके अपने आने फायदे ही किसी और आर्टिकल में उसके बारे में विस्तृत बताऊँगी

2: पुदीना

पुदीना गर्मियों के मौसम हक और पुदीना न हो ऐसा संभव नही हर घर में गर्मियों में पुदिना उपयोग होता है परंतु क्या आपको पता है पुदिना लगाना सबसे आसान है पुदीने का पौधा लगाना बहुत ही आसान है । इसे छोटी सी टोकरी में भी लगाया जा सकता है छोटे से गमले में भी ये बहुत अच्छे से चलता है ।how to grow baby corn at home|बेबी कॉर्न गमले में कैसे उगायें

3: लेमन ग्रास

लेमन ग्रास एक ऐसा औषधीय पौधे है जिसे आप ग्रीन टी की जगह आराम से ले सकते है ।इसे लगाने बहुत ही आसान है ।और एक बार अपने लगा लिए यो ये पौधा जड़ से ही बढ़ता रहता है और पूरा स्पेस कवर कर लेता है बहुत ही आसानी से ये पौधा लग जाता है और इसे आप कम धूप में भी आसंक से ऊगा सकते है ।ये पौधा एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है ।इसे स्ट्रेस कम करने के लिए भी लिया जाता है ।इस पौधे को बहुत कम ना के बराबर देखभाल करनी होती बस पानी की इसकी रेक्विर्मेंट ओरी होती रहे पानी कभी कभी भूल भी जाएं यो ये पौधा मरता नही है ।इसे छोटे से गमले में भी लगा सकते है या फिर गार्डन में भी terrace gardening setup idea|घर की छत पर कैसे करें बागवानी |terrace garden|छत पर बागवानी

you may like this

19 top permanent flowering vine plants|बारहमासी फूल वाले लताएं या बेल

4 आश्वगंधा

अश्वगंधा के बारे में तो सबने ऑन ही होगा जब तक मैन अपने गार्डन में इसे नही लगाया था तब तक मुझे भी नही लता था ये इतना आसानी से लगने वाला पौधा है और इस पौधे को अगर अपने एक बार पीने गार्डन में लगा लिया तोये पौधा आपके गार्डन से कहीं नही जाने वाला है इसमें फल बनते है और जब फल पाक जाते तो बीज तैयार होते उन बीजों से आप नया पुढ तैयार कर सकते है ।ashwagandha health benefits

अश्वगंधा की जड़ों का उयोग तो सभी जानते ही है कि ये बलवर्धक होती है ।परंतु बहुत कम लोग जानते है कि इसमी पत्तियों का भी उपयोग किया जाता है ।इसकी पत्तियाँ वजन कम करने में सहायक होती हैं ।रोज दो से चार पटफिग रोज खाने से इसमी कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो वजन कम करने में सहायक होते है ।अश्वगंधा के बारे में पूरा आर्टिकल आप पढ़ सकते है यहां ashwagandha health benefits

3 type onion peel fertilizer

5 शतावरी

शतावरी एक ऐसा औषधीय पौधा है जिसे आप गमले में क्यारी मैं टेरेस पर कहि भी आसानी से लगा सकते है ।इसको बहुत ज्यादा रखरखाव की भी जरूरत नही होतींपनी का ध्यान रखना होता है बहुत ज्यादा पानी देंने से इसकी जड़ें गल जाती है और पौधा खराब हो जाता है परंतु पौधा पुराना हो गया है अच्छे से लग गया है तो इसके खराब होने मो संभावना कम होती है ।Leaf Curl Virus home made spray or treatment in hindi |marod rog ka gharelu upay

alovera use in garden

नर्सरी से लाने के बाद आखिर क्यों मर जाते है पौधे ?

19 permanent flowering plants(1)

21 permanent flowering plants (2)

27 Hanging plants name

19 Herbal plants for home garden

Leave a Reply