rose health benefits and use|गुलाब के फूल के अद्भुत फायदे और उपयोग

गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है।क्योंकि यह जितना खुशबूदार, सुंदर और मनमोहक है उतना ही फायदेमंद भी है।rose health benefits and useवैसे तो हर मौसम में गुलाब के फूल खिलते है पर ठंडियों का मौसम गुलाब के लिए सबसे अच्छा और अनुकूल होता ही . गुलाब बहुवर्षीय,फूलों वाला कंटीला, सुगंधित पौधा होता है। इसको सौंदर्य प्रसाधन से लेकर आँख, कान, तरह-तरह के चर्म रोग, बुखार के इलाज में आम तौर पर इस्तेमाल किया हाता है। गुलाब देखने में सुंदर तो होते ही है गुणों का खजाना भी है , और यह बिच्छु और साँप के विष के प्रभाव को कम करने में भी मदद करता है।  फूल के रंगों के आधार पर इसकी कई प्रजातियां होती हैं। परन्तु इसकी देसी वैरायटी ज्यादा फायदेमंद होती है इसके फूलों से गुलकन्द तथा विभिन्न प्रकार के सुगन्धित इत्र बनाए जाते हैं।

गुलाब का वानास्पतिक नाम Rosa centifolia Linn.(रोजा सेन्टिफोलिया) Syn-Rosa gallica var. Centifolia Regel होता है। इसका कुल  Rosaceae (रोजेसी) होता है और इसको अंग्रेजी में Rose (रोज) कहते हैं।

nabhi par tel lagane ke fayde

Sanskrit-तरुणी, देवतरुणी, शतपत्री, कर्णिका, चारुकेशरा, गन्धाढ्या, महाकुमारी, लाक्षापुष्पा

Hindi-गुलाब

गुलाब के बारे में (about rose )

गुलाब का स्वाद मधुर, कड़वा, तीखा,है इसको आयुर्वेद में शीतल, लघु, चिकना, वातपित्त कम करने वाला,कहा गया है यह हृदय संबंधी बीमारी, रुचिकारक, खाना पचाने में सहायक, आँखों के लिए फायदेमंद, शुक्रल (Spermatic), दीपन (Stomachic), वर्ण्य (colouration) तथा रसायन (Rejuvinating) गुण से भरपूर होता है। यह प्रकृति में हलकी और चिकनापन लाने वाली होती है और इसकी प्रकृति ठंडी है जी.इसलिए गर्मी से सम्बंधित बीमारियों में यह फायदेमंद होती है पित्त से गर्मी से जलन होने वाली जैसे बहुत गर्मी लगना धुप में बैठने से सिरदर्द होना ब्लीडिंग होना गर्मी से सम्बंधित जो भी बिमारियां है उसमे गुलाब एक अच्छी दवा है

homemade winter cold cream for dry skin

गुलाब के फायदे (Benefits of Rose ) 

गुलाब के फूल महक और देखने में जितने अच्छे होते हैं उतने ही बीमारियों के इलाज में असरदार तरीके से काम करते है, लेकिन ये किस-किस बीमारियों के इलाज में कैसे उपयोग में लाये जाते हैं, इसके बारे में जानने के लिए अच्छी तरह से जानकारी लेने की ज़रूरत होती है।

9 homemade bleach for instant glow

गुलाब के फूल शीतल, वर्ण्य, वातपित्त कम करने वाला, विदाह नाशक या जलने की अनुभूति कम करने में सहायक, कास या खांसी, श्वसनिकाशोथ (Bronchitis), व्रण या अल्सर (घाव), श्वास दौर्गन्ध्य (सांस की बदबू), अजीर्ण या बदहजमी, आध्मान या पेट फूलना, उदरशूल या पेट में दर्द, त्वक् रोग या चर्म रोग, हृदय रोग, ज्वर, विसर्प या हर्पिज, अर्श या बवासीर तथा सामान्य दौर्बल्य या कमजोरी में लाभप्रद होते हैं।

गुलाब का उपयोग ह्रदय के लिए (rose use for heart )

आयुर्वेद में गुलाब को ह्रदय की सबसे अच्छी दवाओ में से एक माना जाता है वैसे भी गुलाब प्रेम प्रदर्शित करने के ;लिए लोग उपयोग करते है .ये हमारे ह्रदय को सुरक्षित रखता है खाशकर गर्मी से होने वाली परेशानियों से जैसे तीखा मसाला ज्यादा खाते है उनके लिए बहुत फायदेमंद है खून पतला होने की वजह से हार्ट स्ट्रोक से बचाता है गुलाब .जब गर्मी कण्ट्रोल करनी हो ह्रदय को बचाना है तो गुलाब फायदेमंद है

.health benfits of til (sesame seed)

गुलाब के बाहरी त्वचा पर उपयोग

यह त्रिदोशक है तीनो दोष में काम आता है गुलाब .जिनको शरीर से बदबू आती है उसमे फायदेमंद है .अगर जलन हो रही है कही तो गुलाब फायदेमंद है .आयुर्वेद के अनुसार ये सुजन और घाव भरने में मदद करती है.त्वचा सम्बन्धी रोगो में फायदेमंद है

गुलाब का शरीर के अन्दर फायदा (internal benefits of rose )

गुलाब का सबसे अच्छा काम मज्ज्जा धातु पर है ये मज्जा को ताक़त देने का काम करती है जैसे हम सभी जानते है ७ तरह की धातु होती है उसमे से मज्जा ६ नंबर की धातु है मज्जा आँख दिमाग हड्डियों की बिच की ताक़त इन सबको दर्शाती(represent )करती है मज्जा के बाद ही शुक्र आता है जिनको मज्जा धातु की परेसानी होगी उनको, हड्डी से सम्बंधित अस्थि धातु शुक्र धातु से सम्बंधित परेशानी होगी. दिमाग और आँख से सम्बंधित परेसानी होगी आजकल जो भी विरुद्ध आहार है वो मज्जा धातु को खराब करती है गुलाब मज्जा धातु को ताक़त देती है और पोषित करती है .

गुलाब का मस्तिष्क पर प्रभाव

jaggery gud health benefits

ये ब्रेन पर बहुत अच्छा काम करती है ये मन को प्रशन्न और शांत करने वाली दवा है जिनको बहुत गुस्सा आता है जिनको बहुत गर्मी है उनके लिए गुलाब का सेवन बहुत अच्छा है. इंटरनल पेट पर उपयोग करते है तो ये आंतों को बल देती है.गुलाब अमासय और यकृत को बल देती है. लूज मोशन अल्सर ये सब अगर गर्मी बढने से हो रहे हो तो गुलाब फायदेमंद है . यकृत में गर्मी बढने से हेपेटाईटिस जैसे रोग हो रहे हो तो इन सब परिस्थिति में उन दुर्बल हुए आर्गन्स को ताक़त देना हो तो गुलाब का उपयोग कर सकते हैं.

पाचन में सहायक

पाचन सम्बंधित बहुत सी बिमारियों में गुलाब उपयोगी है .अगर कम मात्रा में उपयोग करते है तो जिनलोगो को अतिसार होता है लूज मोशन होने की परेशानी है और पतला पानी जैसे मोशन होता है कई लोगों को सौचालय के लिए तेजी से वेग आता है फिर जाते है तो कम होता है फिर आधे घंटे बाद वैसे ही तेज मोशन आता है .ऐसे सभी परिस्थिति में गुलाब का सेवन फायदेमंद है करता है

अगर गुलाब का कम मात्र में उपयोग करें तो ये वेग को रोकने का काम करती है अगर ज्यादा मात्र मेंउपयोग करेगे तो ये पेट साफ़ करने में भी मदद करती है

रक्त पित्त में गुलाब का उपयोग (use for rakt pitta )

अगर शरीर में रक्त धातु के अंदर गर्मी बढ़ी हुई है और ब्लीडिंग हो रही है तो गुलाब फायदेमंद है कुछ लोगों के के साथ ऐसा होता है मासिक धर्म बहुत ज्यादा होने लगता है ब्लीडिंग की समस्या बढ़ जाती है ऐसे में गुलाब की पंखुड़ियों का सेवन लाभदाई है कुछ लोगों को गर्मी आते ही नाक से खून आने लगता है .या कोई गरम चीज खा ले तो मासिक धर्म बहुत ज्यादा होने लगता है अगर थोडा भी मिर्ची खा लिए तो मल मार्ग से खून आने लगता है इस तरह की समस्अया में भी गुलाब का सेवन फायदेमंद है अगर बुखार हुआ है तो बुखार आने के बाद शरीर के अंदर हमेशा जलन वैसे ही बना रहता है तो गुलाब का सेवन आपके लिए अच्छा है गर्मी की वजह से शुक्र धातु कमजोर हो गई है गर्मी की वजह से शुक्रधातु निकल जाता है इस परिस्थिति में गुलाब का टोनिक की तरह उपयोग कर सकते है

कैसे उपयोग करें

गुलाब का चूर्ण 1 से ३ ग्राम की मात्र में खाने के बाद सुबह शाम ले सकते है .गुलकंद एक एक चम्मच ले सकते है गुलाब का अर्क 30 से ४० मल की मात्र में खाना खाने के बाद ले सकते हैं

शुक्र मज्जा रस रक्त इन तीनो धतुवो पर काम करता है शुक्र को बढ़ाने का काम करता है गुलाब खून को साफ करता है मज्जा धातु को बल देने का कम करने वाली दवा है गुलाब

तिन तरह का मल है हमारे शरीर में पसीना पेसाब मल .गुलाब पेट साफ करने का काम करता है पसीना ज्यादा आता है उसे नियंत्रित करने और दुर्गन्ध को कम करने का काम करता है जिनको जवान रहना है गर्मी से सम्बंधित परेशानी में काम करता है इसके पत्ते कॉस्मेटिक की तरह लगा सकते हैं .

यह मुख संबंधी रोग, रक्तपित्त (नाक-कान से खून बहने की बीमारी), दाह या जलन, तृष्णा या प्यास लगने का रोग, विष, छर्दि या उल्टी तथा रक्तातिसारनाशक या दस्त से खून निकलने जैसे बीमारियों के इलाज में लाभदायक होता है.

गुलाब के फूल की पत्तियां खाने से क्या होता है?

यह वात पित्त कफ तीनो के लिए लाभदायक है यह शारीर में गर्मी को शांत करता है ब्रेन के लिए अच्छा है और इससे भूख और वजन भी कण्ट्रोल होता है गुलाब में विटामिन c और आयरन भी भरपूर मात्र में पाए जाते हैं . यह मुख संबंधी रोग, रक्तपित्त (नाक-कान से खून बहने की बीमारी), जलन, प्यास लगने का रोग, उल्टी तथा रक्तातिसारनाशक या दस्त से खून निकलने जैसे बीमारियों के इलाज में लाभदायक होता है.

क्या गुलाब के फूल खा सकते हैं ?

हा गुलाब के फूलों की पंखुडियां बहुत फायदेमंद होती हैं खा सकते हैं

कौन सा गुलाब फायदेमंद होता है ?

देसी गुलाब जो गहरे गुलाबी रंग में होता है देसी गुलाब को ही खाने के लिए उपयोग करें तो ज्यादा फायदेमंद है

गुलाब का वानास्पतिक नाम क्या है

Rosa centifolia Linn.(रोजा सेन्टिफोलिया) Syn-Rosa gallica var. Centifolia Regel होता है। 

Leave a Reply

%d bloggers like this: