22 best winter flower name to grow in  your garden 

वैसे तो हर मौसम खाश होता है पर जिनको फूलों से बहुत लगाव उनके लिए मौसम फूलों से भरा हुआ होता है । सर्दियों के मौसम में बहुत तरह के फूल खिलते आपका बगीचा फूलों से भर जाता हैं तो आइए हम आइये जाने किन फूलो के पौधौं से अपना गार्डन फूलो से भरे और कौन कौन से फूल सर्दियों के होते है जिनको हम सितंबर अक्टूबर में लगाएंगे तो सर्दियों में खूब फूल देगे ।सर्दियों के फूल के बIज या कटिंग्स सितंबर या दिसंबर तक लगा सकते है ।

इसे ice plant के नाम से भी जानते हैं या मिड डे फ्लावर भी कहते है .ये annual plant है और सालों साल चलने वाला सेकुलेंट plant है इनकी उचाई 4 से 8 इंच बढती है और ये सीड्स और कटिंग दोनों से लग जाएगा। ये कई रंगों में आते है. दिसंबर तक लगा सकते है ।

(1)Mesembryanthemum(IcePlant,MidDayFlower)

Helicrysum इसे पेपर फ्लावर भी कहते है क्योकि ये छूने से पेपर जैसे भी लगते है ये पौधे एनुअल और पेरेनिअल दोनों होते है ये सूरजमुखी की फॅमिली से belong करते है ये सीड और कटिंग्स दोनों से लगाये जाते है 3 या साढ़े तीन महीने में इसमें फुल आने लगते है

(2)Helicrysum(Paper Flower)

गजानिया annual plant है इसे बिज से या कटिंग्स से लगा सकते है बिज के अंकुरण में 10 से 15 दिन लग सकता है ये भी कई रंगों में आते है।

(3)Gazania

स्वीट पी ये पौधा एनुअल होता है और कुछ हदतक पेरेनियल भी ये बिज से उगाये जाते है और इनमे बहुत ज्यादा फ्लावर और कलर होते है

(4)SweetPea

सैल्विया परेनिअल plant है और बिज और कटिंग्स से उगाये जाते है सैल्विया कई रंगों में आती है

(5)salvia

ये ज्यादातर annually उगाये जाते है इसकी उचाई 30 से 60 सेंटीमीटर तक होती है ये बीज और कटिंग्स दोनों से ग्रो कर सकते है दो हफ्ते बाद बीज से अंकुरण सुरु हो जाती है और साढ़े तीन महीने में फ्लावर आने लगती है ये भी मल्टीकलर के होते है।

((6)Cineraria

Pansy आमतौर पर पेरेनिअल है पर नॉर्मली ये एनुअल होते है ये बहुत छोटे पौधे होते है और बहुत ही प्यारे सुंदर फुल आते है ये बीज से अंकुरित हो जाते है और ढाई से तीन महीने में इनमे फुल आने लगते है ये कई प्रकार के होते है और कई रंगोई में आते है।

(7)Pansie

ये पेरेनिअल प्लान्ट है। कई रंगों में इसक फूल आते है ये बीज और कलम (cutting) और लेयरिंग से लगाया जाता है वेर्बिना की कई वैराइटी आती है और कई रंगों में आती है

(8)verbena

ये एनुअल plant है ये बीज और कलम (cutting) दोनों से उगाये जाते है इसकी उचाई आधा फूट होती है ये आमतौर सफ़ेद रंग के होते है

(9)CandyTuft

ये बहुत hardy plant है और किसी ही मिटटी में चल जाती है ये बीज और कलम (cutting) से लगाये जाते है ये कई रंग में आते है इसे हैंगिंग बास्केट में भी लगाया जा सकता है

(10)Alyssum

अधिक जानकारी के लिए वेबी साईट पर जायें