बागवानी करना आज के समय में सिर्फ एक शौक नहीं बल्कि जरूरत है दिन भर के काम के थकान के बाद अगर आपगार्डेन में एक घंटा गुजारते है तो ये आपके मूड को तारों ताजा कर देता है

चूंकि शहरों में अब जमीन पर बागवानी करना संभव नहीं मिट्टी वाली जमीन नहीं मिल पाती न ही इतनी जगह किसी के पास तो आप छत पर भी गमले में बागवानी कर सकते हैं । 

अगर आप बागवानी में सुगंधित फूलों के शौकीन है तो ये आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल में मैंने कुछ सुगंधित पौधों के नाम बताए है जिन्हे आप अपने बगीचे में लगा सकते है और इसका आनंद उठा सकते हैं  

जस्मीन (Jasmine):   

जैस्मिन के पौधे को आप गमले में आसानी से लगा सकते है इसके पौधे य तो आप नर्सरी से लाकर लगा सकते है य फिर कहीं से इसकी टहनी मिल जाए तो कटिंग के जरिए भी इसे लगा सकते है आप । इसकी सुगंध मनमोहक होती है रात में खिलती है ये और जहा भी ये पौधा होता है पूरा वातावरण खुशबू से महक उठता है

2 गुलाब (Rose)   

फूलों का राजा   कहा जाने वाला ये सुगंधित फूलों वाला पौधा न सिर्फ सुगंध फैलाता  है बल्कि आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है । इसकी फूलों को सौन्दर्य प्रसादनों मे भी उपयोग कीय जाता है भोजन सामग्री में भी इसका उपयोग कीय है । इस पौधे  को गमले में और जमीन  पर दोनों जगह आसानी से लगाया जा सकता हैं । 

3 चमेली (Chameli) 

फूजिसकी महक मनोहारी होती है और ध्यान को एकाग्र करती है। ए बेल वाला पौधा होता है इसको भी आप बरसात के दिनों में कटिंग से बहुत ही आसानी से लगा सकते है इसे आरोमाथेरपी, फ्रेग्रेंसी उत्पादों और आंतरराष्ट्रीय परफ्यूम उद्योग में उपयोग किया जाता है।चमेली के फूलों वाले पौधे आप गमले में भी आसानी से लगा सकते है और जमीन में भी लगा सकते हैं  

4  रात की रानी (Night Blooming Jasmine):  

रात की रानी रात के समय खिलने वाले फूलों के लिए प्रसिद्ध है और उनकी महक शांति और सुख संवेदना को उत्पन्न करती है। ये फूल रात में ही खिलता है इसलिए इसका नाम रात की रानी रखा गया | ये पौधा पूरे साल खिलता है और अपनी सुगंध फैलता है ।  

5 बेला  

बेला एक मधुर गंध वाला फूल है जिसका रंग सफेद होता है और इसकी महक आनंददायक होती है। और ये पौधा गमले में आसानी से लगाया जा सकता है । इसे बरिस के मौसम में कटिंग से आसानी से लगाया जा सकता हैं । इस गमले में भी लगा सकते है और जमीन पर भी रात में ही इसके फूल खिलते है और पीर दिन खुशबू बिखेरते है 

और फूलों के नाम जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएँ