ये छोटा सा  पत्थर वरदान है आपके लिए

ये मुश्किल से 20 रुपये की मिल जाती है और इसे हमारे पूर्वज इस्तेमाल करते थे आफ्टरसेव लोशन के तौर पर । दाढ़ी बनाने के बाद लोग अपने चेहरे पर फिटकरी रगड़ते थे परंतु आज आधुनिकता और ब्रांड के नाम पर हमे aftershave लोशन दे दिया गया जिसकी कीमत 300- 400 रुपये है।

। अब बात करें इसके इफेक्ट की तो ये उस क्रीम से लाख गुना बेहतर है । ऐड्वर्टाइज़िंग कंपनियों ने ऐसा जाल बिछाया की लोग ये फिटकरी उपयोग करने में छोटा और पिछड़ा हुआ महसूस करते है और आफ्टर सेव क्रीम उपयोग करने में अपने आपको सभ्य और advance समझते है

aftershave lotion उससे  हमें irretationऔर inflammation हो सकते हैं बहुत से सैविंग लोशन मे तो Phthalates होते हैं जो हमरे सेल्स को डेथ भी कर सकते हैं .

बहुत से सेविंग क्रीम में benzyl acetate और Ethyl Acetate होता है ये दोनों चीजें ही कैंसर प्रडूस (carcinogenic) करने मे सक्षम होती है ।  कई देशों में तो ये अल्कोहल बेस्ड सेविंग क्रीम या लोशन कंप्लीटली बैन होते है  .

aftershave lotion एंटीसेप्टिक होता है कटने जलने और इन्फेक्शन से बच सकता है पर वही चीज ये 20 रूपये का फिटकरी कर देता है और आपकी स्किन को कोई नुकसान भी नहीं देता इसमे antiseptic गुण है ।

इतना ही नहीं इसके बहुत सारे आयुर्वेदिक स्वास्थ्य लाभ भी है आयुर्वेद में । इसे आयुर्वेद मे स्फटिक भष्म के नाम से भी बताया गया है इसमे कोई भी केमिकल नहीं होता जो आपके त्वचा को नुकसान पहुंचाए बल्कि ये आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद है ।

अगर आप फिटकरी का इस्तेमाल करते है और कही कट लग जाए और वह पर 5 से 10 सेकंड के लिए भी फिटकरी रगड़ लेते हैं तो तो ब्लीडिंग तुरंत बंद हो जाती है वहीं अगर आप सैविंग क्रीम की पूरी बोतल भी लगा लेगे तब भी ब्लीडिंग बंद नहीं होगी ।

साथ ही फिटकरी हमारी त्वचा मे कसाव लाती है इसमे एस्ट्रिजेंट प्रॉपर्टी होती है । ये नेचुरल स्किन tightener होता है

फिटकरी को लगाने के बाद अगर आप मुह धोते है तो स्किन का टोन हल्का लगता है आपको क्योंकी ये नेचुरल स्किन ह्वाइट्नर होता है ये फिटकरी आपके झुर्रियों को भी हटा देती है

मतलब आगर आप फिटकरी का उपयोग करते है तो ये आपको लंबे समय तक जवान स्किन बनाए रखने में मदद करती है अगर आप स्वस्थ स्किन झाइयों से मुक्त स्किन ग्लोइंग स्किन लाइटर स्किन चाहते है तो ये एक छोटा स पत्थर वरदान है आपके लिए