खीरे का टोनर

खीरे के त्वचा के लाभ तो सभी लोग जानते है खीरे में नेचुरल टोनर होता है खीरे का रस आप चेहरे पर रोज लगा सकते है और उसका बहुत  ही अच्छा परिणाम आपको मिलेगे | 

खीरे का रस टोनर की तरह त्वचा पर इस्तेमाल करने से त्वचा में अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद मिलती है |यहाँ त्वचा के रोम छिद्रों को अंदर तक साफ कर देता है |त्वचा की मृत कोशिकाओं को साफ करने में मदद करता है |

त्वचा को पोषण देता है |और त्वचा में नमी बरक़रार रखता है |त्वचा के टोन को बरकरार रखता है और स्किन को चमकदार बनता है |  

टोनर बनाने की सामग्री 

खीरा निम की पत्ती एप्पल साइडर विनेग

टोनर बनाने की विधि

टोनर बनाने के लिए खीरे को छिलके के साथ और निम् की पत्ती के साथ अच्छे से पिस लें और उसका रस निकाल कर छान लें | 

आधा कप खीरे के जूस में आधा छोटा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाये |और एक बोतल में रख लें |

रोज मुह धोने के बाद इसे लगा लें एक हफ्ते में ही असर दिखने लगेगा |    

रोज मुह धोने के बाद इसे लगा लें एक हफ्ते में ही असर दिखने लगेगा |