करी पत्ता से गंजे के सर पर भी बाल आ जाते हैं 

करी पत्ता  न सिर्फ लगाने के  बल्कि खाने से भी बालों को बहुत लाभ मिलता है  

प्रोटीन, विटामिन और बीटा-कैरोटीन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर करी पत्ता बालों को मजबूत करता है और उन्हें लंबा, घना व खूबसूरत बनाता है। 

साथ ही यह एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-डायबिटिक, एंटी-हिस्टामिनिक, एंटी-कार्सिनोजेनिक और एंटी-बैक्टीरियल जैसे गुणों का अच्छा स्रोत है |  

एटीऑक्सीडेंट्स, बीटा कैरोटीन और प्रोटीन से भरपूर इन पत्तों में बालों को झड़ने और पतला होने से रोकते हैं। 

इनमें अमीनो एसिड की भी अधिकता होती है जो बालों को हेल्दी रखने के साथ मजबूत रखने में मदद करता है।  

बाल के कई तरह के प्रॉब्लम को करी पत्ता ठीक करने में उपयोगी है और इसका नियमित इस्तेमाल से लंबे, घने काले बाल पाया जा सकता है | 

के लिए किसी वरदान से कम नही करी पत्ता |