कैसे प्याज लगाने से बाल झड़ना बंद हो जाता है
Learn more
प्याज के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इस कारण यह स्कैल्प में होने वाले किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाव कर बालों का झड़ना रोक सकता है
Learn more
प्याज़ के रस में सल्फ़र (Sulphur) बहुत मात्रा में होता है। इसे स्कैल्प पर लगाने पर यह ब्लड का सर्कुलेशन (Blood Circulation) बढ़ाता है।
Learn more
सके साथ ही प्याज का सल्फ़र कोलेजन टिशू (Collagen Tissue) के बनने में मदद करता है जो बालों के विकास (Hair growth) के लिए ज़रूरी है
Learn more
इसमें प्रचुर मात्रा में सल्फर होता है, जो स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार कर नए बालों को जड़ से मजबूत बनाने में मदद कर सकता है ।
Learn more
इसके अलावा, सल्फर बालों के मुख्य घटक केराटिन (बालों का प्रोटीन) के लिए भी उपयोगी हो सकता है।यह आपकी रुकी हुई बालों की ग्रोथ को बढाने करने में भी सहायता करता है।
Learn more
प्याज का रस एंटी-ऑक्सिडेंट का एक बड़ा स्रोत है, इसलिए यह पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता है।
Learn more
इसका मतलब है कि नियमित रूप से प्याज के रस से अगर सिर की मालिश की जाए, तो बालों की सफेदी थोड़ी कम हो जाती है, साथ ही बाल दोबारा उगने लगते हैं।
Learn more
हेयर fall घरेलू उपाय के लौये लिंक पर जायें
click here
Learn more