नवरात्री में ये नौ शुभ पौधे लगायें माता की कृपा प्राप्त होगी 

इस नवरात्रि क्यो न हम उन पौधों को लगाएं जो भगवती को प्रिय भी है|में अपने  घरों में लगाना शुभ भी है ।  

गुड़हल : गुड़हल का फूल भगवती को बहुत ही पसंद है |वैसे तो लाल रंग का गुड़हल माता को बहुत  ज्यादा पसंद है पर मां ब्रम्हाच्चारिणी स्वरूप को सफेद गुड़हल बहुत पसंद आते है    

(1)

अपराजिता  अपराजिता के फूल मां दुर्ग को बहुत पसंद है ।अपराजिता मां दुर्गा का ही एक नाम है । इसके फूलों में आयुर्वेदिक  गुण भी बहुत होते है ।इसलिए आप इस नवरात्रि   दशहरा में  अपराजित के फूल जरूर लगाएं। 

(2) 

बेलपत्र मां दुर्गा के भक्त बेलपत्र का महत्व नवरात्रि में अच्छी तरह से समझते है ।माँ दुर्गा को आमंत्रण बेलपत्र के पौधे का पास जाकर ही दिया जाता है।इसलिए इस नवरात्रि  दशहरा में बेलपत्र का पौधा लगाना शुभ समझा जाता है । 

(3)

पारिजात(हारश्रिंगार)  पारिजात का पौधा भी नवरात्रि वमन लगाना बहुत शुभ माना जाता हैं |क्योंकि नवरात्रि  दशहरा  भगवान राम के प्रति आस्था से जुड़ा है ।और पारिजात भगवान श्री राम को प्रिय है तो इसे दशहरे पर जरूर से लगाये। 

(4)

गुलदाउदी  शेेवंती  गुलदाउदी का फूल मां दुर्गा को बहुत प्रिय है और इसके फूल विशेष रूप से माँ दुर्गा को चढ़ाए जाए है । गुलदाउदी के फूल नवरात्रि में लगाना शुभ माना जाता है । 

(5)

नीम  : नीम के पौधे में कहा जाता है देवी का वास होता है।नीम के पौधे का महत्व तो  हम सभी को पता है मां के गीतों में भी नीम के पौधे का वर्णन किया गया है।इसलिए इस नवरात्रि नीम का पौधा घर मे जरूर  लगाएं। 

(6)

नवरात्री के कुल नौ पौधों के बारे में जानकारी के लिए वेबसाइट पर जायें