Pudina (mint) toner for brighten tighten and young skin

टोनर हमारे स्किन के सेल्स को टोन करता यह हमारे स्किन के सेल्स को बताता है कि उन्हें न तो बहुत ड्राई होना है न ही बहुत ऑयली होना है टोनर हमारे स्किन के सेल्स के PH को बैलेंस करता है|और स्किन के सेल्स को न्यूट्रल कर देता है इसलिए हमरे स्किन पर किसी तरह का एक्ने नही होता स्किन हाइड्रेटेड रहती है टोन रहती है |टोनर हमारी त्वचा के प्राकृतिक नमी को छीने बिना उसे हाइड्रेटेड और तरोताजा रखता है|

फेस टोनर क्या करता है क्या फायदे है टोनर के ?

चेहरा धोने के बाद जो भी पोरस में फंसी हुई गंदगी अशुद्धियाँ होती है टोनर उन्हें हटा देता है आर त्वचा को के PH को बैलेंस करने में मदद करता है |जब इसे है रोजाना स्किन केयर में शामिल करते है तो ये हमारी त्वचा के पोरस को टाइट कर देता है |त्वचा को मुलायम बना देता है |और त्वचा की टोन में सुधार करता है।

टोनर का इस्तेमाल कब करना है

टोनर का उपयोग फेस वाश के बाद करना चाहिए |

पुदीना के पत्ते में सैलिसिक एसिड और विटामिन ए होता है जो त्वचा में सीबम ऑयल के उत्पादन को नियंत्रित करता है.पुदीना त्वचा को हाइड्रेट और टोन करता है |

पुदीने की पत्तियां एंटी-सेप्टिक गुणों से भरपूर होती हैं जो प्रदूषण के वजह से होनी वाली त्वचा पर धब्बे और रैशेज को ठीक करती है |पुदीने के पत्ते एक हल्के एस्ट्रिजेंट के रूप में कार्य कर सकते हैं जो त्वचा को प्राकृतिक तरीके से टोन करने में मदद करता है 

यह त्वचा में रक्त परिसंचरण में सुधार करता है और जिससे झुर्रियों महीन रेखाओ के बन्ने में देरी होती है |सिंपल भाषा में यह एजिंग प्रोसेस को डिले कर देता है |पुदीना में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं, जो त्वचा की रेडनेस को कम कर मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है | 

टोनर बनाने की सामग्री:

पुदीने की ताजा पत्तियां निम्बू का जूस

टोनर बनाने की विधि:

पुदीने की पत्तियों को अच्छे से पिस लें और उसका जूस निकाल लें अगर हाफ कप जूस है तो उसमे 5 से -६ चम्मच गुलाब जल मिलाएं और आधा चम्मच निम्बू का रस मिलाएं |अगर आपको निम्बू का रस सूट नही करता तो आप संतरे का रस मिला सकते हैं |

टोनर बनाने की विधि:

वैसे यहाँ पर निम्बू का रस टोनर में मिलकर dialute हो जाएगा |इसलिए किसी भी स्किन टाइप को नुक्सान नही करेगा |फिर भी एक पैच टेस्ट करके तब अप्लाई करें तीनो सामग्री को अच्छी तरह मिला लें बस तैयार हो गया आपका टोनर|