Homemade bleach for glowing radient skin 

त्वचा के लिए पपीता के फायदे .पपीता से बनाये ब्लीच 

पपीते में पैप्टिन नामक एंजाइम पाया जाता है। पपीता को मसल करके या उसका रस निकालकर चेहरे पर लगाएं और पाँच-दस मिनट के बाद धो लें।नैचुरल ब्लीच का काम करेगा | 

 आलू (Natural Bleaching Properties in Potato) 

आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो मेलेनिन उत्पादन और हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करते हैं,आलू के रस को लगाने से त्वचा पर जमा डेड स्किन और गंदगी निकल जाती और चेहरा ग्लो करने लगता है 

निम्बू के  ब्लीचिंग गुण 

निम्बू के बारे में तो सब जानते है ये एक बहुत ही अच्छा नेचुरल ब्लीच होता है स्किन के लिए | निम्बू को आलू के रस के साथ मिलाकर भी लगा सकते है इसका प्रभाव दुगुना हो जायेगा |

हल्दी से bleach 

स्किन की ब्लीचिंग हो या त्वचा से जुडी कोई भी बीमारी हल्दी अकेले सब पर भारी है |

संतरा 

सतरे में विटामिन सी पाया जाता है।  संतरे के छिलके के पाउडर में थोड़ा सा दूध मिलाकर चेहरे पर लगा लें। पैक सूखने के बाद आप इसे धो लें। इससे आपकी ब्लीच करने की जरूरत भी खत्म हो जाएगी और आप नई ताजगी का अनुभव करेंगी। इस पैक के लगाने से आपके स्किन की झाइयाँ पिगमेंटेशन भी दूर हो जाएगी

टमाटर कोलेजन बूस्ट करने में भी मददगार है। Collagen स्किन में मौजूद वो प्रोटीन है जो टेक्सचर को सुधारता है  |और त्वचा को जवां बनाए रखता है। 

टमाटर  से ब्लीच