homemade bleach for skin|skin whitening

9 homemade bleach for instant glow आजकल हर कोई बेदाग खुबसूरत और निखरी त्वचा चाहता है। जब भी तुरंत निखार की जरूरत महसूस होती है तो सबसे पहले याद आता है ब्लीच। धूप में झुलसी , प्रदूषण से बेजान दिखने वाली त्वचा ब्लीच करते ही साफ और निखरी और चमकने लगती है।प्राकृतिक चीजों में सभी तरह की त्‍वचा के लिए कोई न कोई नुस्‍खा मौजूद है‍।प्रक्रिरिक चीजो से आप सोच नही सकते हैं आपकी खूबसूरती में कितना बदलावा सकता है प्रकृति ने वैसे भी हमें बहुत सी ऐसी चीजें दी हैं जिनसे हम अपने शारीरिक सौंदर्य को बहुत अच्छी तरीके से निखार सकें। वैसे ही प्राकृतिक चीजों का प्रयोग कर आप घर बैठे ही ब्लीच कर सकते हैं इसके लिए आपको न तो पैसे खर्च करने की जरूरत है और न ही किसी साइड इफेक्ट् या स्किन को कोई खतरा है|बल्कि ये चीजें आपकी स्किन से हर तरह के अशुद्धि को निकल देगी और सवस्थ बना देगी आपकी त्वचा को |melasma hyperpigmentation|झाइयों का घरेलु उपचार

हर कोई जानता है कि ब्लीच में मौजूद कैमिकल्स स्किन को कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं इसीलिए ब्लीच को स्किन पर लगाने के समय को तय किया जाता है जिससे, इससे होने वाली हानि को आधा किया जा सके। अगर आपसे ये कहा जाए कि बिना किसी दुष्प्रभाव के आप बेफिक्र होकर ब्लीच का उपयोग कर सकते हैं और वो भी किसी भी समय, तो शायद ही आप यकीन मानें। वैसे तो दुकानों पर भी प्राकृतिक ब्लीच के कई विकल्प हैं लेकिन किसी भी प्रोडक्ट का 100 प्रतिशत नैचुरल होना नामुमकिन है। इसलिए बेहतर यही है कि आप उन वस्तुओं का प्रयोग करें जो असलियत में 100 प्रतिशत प्राकृतिक हैं। और जो आसानी से आपको मिल जाये तो ऐसे ही कुछ चीजों के बारे में हम आपको यहाँ बतायेगे .lips care home remedies

इसके लिए आपको अपने रसोई तक जाना है और बस आपकी प्राकृतिक सौंदर्य उत्पाद की दुकान आपके सामने है। हमारी रसोई में हमारी हर समस्या का निदान है बस जानकारी का आभाव है निचे लिखे कुछ घरेलू नुस्खे जो आपकी हर महीने की ब्लीचिंग को सुरच्छित और लम्बे समयी तक बनाये रखेगे वो भी बिना किसी दुष्प्रभाव के| 5 type homemade shampoo for dry damaged hair

9 homemade bleach for instant glow
9 homemade bleach for instant glow

स्किन ब्लीचिंग के फायदे (Benefits of Skin Bleaching)

त्वचा में निखार आता है।

सनटैन कम होता है। त्वचा पर दग्धाब्बे है वो नेचुरल bleach से धीरे धीरे ख़तम हो जाते हैं

मृत कोशिकाएं हटती है। और नए स्किन के साथ चेहरा चमकने लगता है

त्वचा के रोमछिद्र खुलते है।

समय-समय पर मेलानिन कम करने के लिए ब्लीच कराना चाहिए। परन्तु नेचुरल bleach ही त्वचा के लिए अच्छा होता है|

ब्लीच से चेहरे का आकर्षण बना रहता है और चेहरा फीका नही दिखता है।health benfits of til (sesame seed)

ब्लीचिंग का इफेक्ट चेहरे पर 15 से 20 दिनों तक रहता है।vitamin C skin & health benfits

9 homemade bleach for instant glow

1 त्वचा के लिए पपीता के फायदे ()

पतीते से कई रोगों का निवारण संभव है | इसके अलावा सौंदर्य को निखारने में भी पपीता उपयोगी है। पपीता का विटामिन सी और साइट्रिक एसिड पोर्स की डीप क्लींजिंग करता है हैऔर त्वचा को मुलायम और चमकदार बनान में मदद करता है। । पपीते में पैप्टिन नामक एंजाइम पाया जाता है।पपीता को मसल करके या उसका रस निकालकर चेहरे पर लगाएं और पाँच-दस मिनट के बाद धो लें।नैचुरल ब्लीच का काम करेगा |पपीता दाग धब्बे और झाइयाँ हटाने क लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है और यह त्वचा को एक तरह समान रंग बनाने में मदद करता है ये चेहरे में कोलेजन बढ़ाने में मदद करता |एंजाइम पापेन (Papain) मृत त्वचा(डेड स्किन), दाग-धब्बों,झाइयाँ , रचमक और बंद रोमछिद्रों जैसी त्वचा संबंधी परेशानी को दूर करता है |पिता के उपयोग से झईयाँ melasma hyper pigmentation जैसे समस्या को भी जड़ से ख़तम करने में सहायक होता है |homemade beauty tips for face whitening

2 आलू (Natural Bleaching Properties in Potato)

आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो मेलेनिन उत्पादन और हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करते हैं,आलू के रस को लगाने से त्वचा पर जमा डेड स्किन और गंदगी निकल जाती और चेहरा ग्लो करने लगता है आलू को गोल पतले टुकड़े में काट लें आलू के स्लाइस से गोल आकार में घुमाते हुए चेहरे की मसाज करने से चेहरे पर तुरंत निखार तो आता ही है साथ ही, आँखों पर आलू के स्लाइस रखने से डार्क सर्कल्स भी खतम हो जाते हैं। इस तरह से आलू न सिर्फ ब्लीचिंग का कम करता है बल्कि डार्क सर्कल के लिए भी फायदेमंद है Herbal powder face wash| homemade face wash for glowing skin

3 त्वचा के लिए नींबू के फायदे (Lemon)

निम्बू के बारे में तो सब जानते है ये एक बहुत ही अच्छा नेचुरल ब्लीच होता है स्किन के लिए | निम्बू को आलू के रस के साथ मिलाकर भी लगा सकते है इसका प्रभाव दुगुना हो जायेगा |और निम्बू को प्रयोग करने के बाद मॉश्चराइज़र लगाना न भूलें। निम्बू को कभी भी त्वचा पर डायरेक्ट न लगायें उसे या तो गुलाब जल या फिर अलोवेरा आलू पपीता या फिर सादा पानी में भी मिलाकर तब चेहरे पर लगाये |नींबू  में विटामिन सी और साइट्रिक एसिड भरपूर मात्र में  होता है. इसलिए इसके इस्तेमाल से वक्त के साथ स्किन ग्लोइंग और यूथफुल दिखने लगती है है. नींबू के रस में एंटी फुन्गुल एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो melasma झाइयाँ पिम्पल्स और एक्नेस को हटाने में मदद करते हैं. निम्बू के साथ कुछ चीजो के मिश्रण से हम घर पर ही अच bleach तैया कर सकते है आज के इस आर्टिकल में निम्बू से बने दो bleach के बारे में हम बतायेगे जिन्हें आप बिना किसी परेसानी के उपयोग कर सकते हैं

शहद और नींबू का रस (Honey and lemon juice)1 चम्मच शहद, एक चम्मच कच्चा दूध और आधा चम्मच नींबू के रस को अच्छी तरह मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएँ। सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। और फिर कोई माइस्चराइजर लगा ले या फिर मलाई लगा ले कुछ दिनों तक अल्तेर्नाते डे इसका उपयोग करने से आपके चेहरे से दाग धब्बे सब हटने लगेगे |इसके पहले बार के उपयोग से ही त्वचा में निखार आ जायेगा |

नींबू और आलू

एक चम्मच आलू के रस में में आधा चम्मच नींबू का रस और शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें, इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धोलें।  tips for long shiny silky hair

4 हल्दी

हल्दी जो की एक बहुत ही अच्छा एंटी एंटी बैक्टिरिअल भी है स्किन की ब्लीचिंग हो या त्वचा से जुडी कोई भी बीमारी हल्दी अकेले सब पर भारी है | वैसे तो इहल्दी के इतने सरे health benefits और स्किन benefits है की उसको गिना पाना इस आर्टिकल में संभव नही है उसके लिए मुझे एक अलग से आर्टिकल लिखना पड़ेगा | फिलहाल जान लेते है की हल्दी से ब्लीचिंग कैसे की जा सकती है |ब्लीचिंग के लिए इसका रिजल्ट बहुत ही अच्छा है .हल्दी प्राकृतिक ब्लीच है। इसके प्रयोग से आपकी त्वचा में न सिर्फ निखार आएगा बल्कि आप त्वचा पहले से अधिक नरम हो जाएगी। एक चुटकी हल्दी में नींबू के रस और गुलाबजल की कुछ बूंदें अच्छी तरह मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएँ। सूखने पर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। बस इतना ही करना है एक दाग रहित और glowing स्किन पाने के लिए |Herbal powder face wash| homemade face wash for glowing skin

6 टमाटर

टमाटर हर घर में आसानी से मिल जाता | टमाटर चेहरे के लिए बेहद असरदार होते हैं। टमाटर के टुकड़े को चेहरे पर रगड़कर कुछ समय के लिए छोड़ दें। इससे आपकी त्वचा तरोताजा रहेगी और ब्लैकहैड्स भी दूर होंगे है।टमाटर के उपयोग से झाइया सनबर्न दाग्धाब्बे झाइया इन सब से छुटकारा पा सकते हैं टमाटर कोलेजन बूस्ट करने में भी मददगार है। Collagen स्किन में मौजूद वो प्रोटीन है जो टेक्सचर को सुधारता है और त्वचा को जवां बनाए रखता है।टमाटर से स्किन को हाइड्रेशन मिलता है और स्किन मुलायम और सपल बंटी है, जिससे चेहरा साफ और glowing दीखता है |Diy herbal Lip Balm for pink lips

5 चंदन और टमाटर का पैक

चंदन और टमाटर का पैक 2 चम्मच चंदन पाउडर, आधा चम्मच नींबू का रस, 2 चम्मच खीरे का रस और 1 चम्मच टमाटर का रस मिलाकर फेस पैक बनाएं और चेहरे पर सूखने तक लगाएं, इसके बाद गुनगुने पानी से लायेगाधो लें। ये फेस पैक आपके चेहरे में जो निखार लाएगा उसक आगे केमिकल ब्लीच भी कुछ नही |इसके लगातार उपयोग से आपके स्किन में होने वाली सभी परशानी ख़तम हो जायेगी

 8 खीरा

नींबू की तरह खीरा भी सौंदर्य निखारने में लाभकारी  है। खीरे को खाने से न सिर्फ शरीर में पानी की कमी पूरी होती है, बल्कि खीरे को चेहरे पर लगाने से भी आपके चेहरे पर निखार आता है। खीरे से ब्लीच करने के लिए जरूरी है कि खीरे को घिस कर उसमें आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी और आधा चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर इसे कुछ समय यानी 5 से 10 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। आपको अपने चेहरे पर निखार खुद-ब-खुद दिखाई देगा ।

9 संतरा

सतरे में विटामिन सी पाया जाता है। इसका छिलका भी बहुत लाभदायक होता है। संतरे के छिलकों को प्रयोग करने के लिए जरूरी है‍ कि उसके छीलकों को पहले सुखा लिया जाए। सूखने के बाद इन्हें पीस कर पाउडर बनाएं। इस पाउडर में थोड़ा सा दूध मिलाकर चेहरे पर लगा लें। पैक सूखने के बाद आप इसे धो लें। इससे आपकी ब्लीच करने की जरूरत भी खत्म हो जाएगी और आप नई ताजगी का अनुभव करेंगी। इस पैक के लगाने से आपके स्किन की झाइयाँ पिगमेंटेशन भी दूर हो जाएगी


प्राकृतिक चीजों का प्रयोग हमेशा से ही बहुत लाभदायक और मेकअप के अन्य दुष्प्रभावों से निजात दिलाता है। इससे स्वस्थ व चमकदार बनती है।साथ ही कही बाहर जाने की भी जरूरत नहीं |

आपको हमारा ये लेख कैसे लगा कमेन्ट करके जरुर बताये , शेयर और लाइक जरुर करें |लेख को पूरा पढने के लिए धन्यवाद

अन्य देखें :-

melasma hyperpigmentation|झाइयों का घरेलु उपचार

rose health benefits and use|गुलाब के फूल के अद्भुत फायदे और उपयोग

Crack heels homemade remedy | best crack heels home remedy at home in hind

Only one habbit keep you forever young | बस एक आदत जो रखे आपको हमेसा जवान

2 thoughts on “homemade bleach for skin|skin whitening

Leave a Reply