magical health benefits of marigold | गेंदे के फूल का ये अद्भुत फायदा आपको जरुर जनना चाहिए

गेंदे के फूलों में फायटोकॉन्सटीटूएंट्स (phytoconstituents) होता है जो  एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करता है।

गेंदे के फूल से चेहरे पर होने वाले मस्से को बहुत ही आसानी से दूर किया जा सकता है। गेंदे के फूलों की पंखुड़ियों को पीस कर पेस्ट बना लें और इसे एक महीने तक लगातार मस्सों पर लगाइए ।   

गेंदे के फूल में एंटीफंगल एंटी बैक्टिरिअल गुण पाए जाते हैं वो छोटी-मोटी चोट या घाव को आसानी से ठीक  कर सकते हैं। सका पानी या पेस्ट से चोट के जल्दी ठीक होने और नए टिशूज लाने में मदद करता है।    

कान में दर्द में 2-2 बूंद गेंदा के पत्ते के रस को कान में डालने से कान का दर्द ठीक होता है।