एक ऐसा टॉनिक जो आपको हमेशा जवान रखेगा 

लोग लंबे समय तक जवान रहने के लिए बहुत सारे जातन करते है जैसे मल्टी विटामिन कैल्सीयम टॉनिक चूरन चटनी स्पा जाना मसाज क्रीम लगाना और भी ना जाने क्या क्या करते रहते है ।  

ताकि लंबे समय तक जवान या फिर यंग बने रहे । तो आज मैं आपसे शेयर करूंगी आपके इस समस्या का समाधान आयुर्वेद के अनुसार जिसे आचार्य चरक के सूत्र स्थान के 25 वे अध्याय मे कहा गया है 

आचार्य चरक के सूत्र स्थान के 25 वे अध्याय मे कहा गया है की जवान रहने की जितनी भी दवाई है विश्व मे आवला  उसमे सर्वश्रेष्ठ है । 

आयुर्वेद मे आंवला उन खास दवाइयों मे से है जिनमे 6 मे से 5 रस मौजूद है लवण रस को छोड़ कर पूरे 5 रस सिर्फ एक आवlला में मौजूद है तिक्त कटु कसाय मधुर खट्टा सिर्फ लवण रस नहीं है । 

इसके बारे में सुश्रुत ऋषि कहते है ये आँखों के लिए सर्वश्रेष्ठ टॉनिक आंवला है । और इस आवले से बनने वाल त्रिफला अगर शहद और घी मिलाकर विषम मात्रा में लिया जाए तो सबसे बेस्ट टॉनिक है आँखों के लिए है । 

आवला शरीर की धातुवों को बढ़ाता है जैसे की शुक्र धातु आज की डेट मे बहुत से लोग इस समस्या से ग्रसित है ।  

आवले के सेवन से सभी दोषों का नाश होता है यह वात पित्त और कफ तीनों दोषों को कंट्रोल करने की ताकत है ।   

बॉडी के अलग अलग संस्थान पर अलग अलग इफेक्ट देखने को मिलते है इसके, जैसे पाचन संस्थान मे अगर हम आवल खाए तो ये दीपन अग्नि को बढ़ाता है     

और अगर अम्ल पित्त एसिडिटी के रोग मे जो लोग आवला खाते है उनके लिए लाभकारी होता है यह लिवर को ऐक्टिव करता है और लिवर की बीमारी में में बहुत फायदेमंद

आंवला आपके बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है अगर आप आवला का सेवन करते है तो आपके बाल घने काले होंगे साथ ही अगर सफेद बालों की समस्या हो गई है उम्र से पहले तो आवल खाए भी और लगाएं भी