लिकोरिया  (white discharge ) कितने प्रकार का होता है

लुकोरिया तिन तरह का होता है |  

सफ़ेद स्त्राव( white discharge )

सफ़ेद स्त्राव हमारे गर्भाशय के आतंरिक अंगो से निकलकर बाहर आता है | 

मटमैले  रंग का  स्त्राव ( brown discharge) 

जब पीले मटमैले से रंग का स्त्राव निकलकर बाहर आता है

तो वो गर्भाशय में किसी तरह के गाँठ का संकेत देता है और आपको सतर्क रहने की जरूरत है|  

समय रहते इलाज कराएँ और डॉक्टर से संपर्क करें |   

गाढ़ा रक्त मिश्रित स्त्राव

और यह स्त्राव बहुत बदबूदार होता है इसमें हमें लापरवाही एकदम नही करनी चाहिए तुरंत डॉक्टर से जाँच कराना चाहिए

अगर योनी से पतला ट्रांसपेरेंत स्त्राव आ रहा हो तो उसकी बहुत ज्यादा चिंता की जरुरत नही  है परन्तु इलाज करना उसका भी जरुरी है |ज्यादा समय तक ये समस्या उत्पन्न कर  सकता है  

ल्यूकोरिया के घरेलु उपचार ले लिए वेबसाइट पर जाये |