health benefits  of vinca (sadabahaar)

सदाबहार का पौधा आप सभी ने घर के आसपास कहीं न कहीं देखा होगा। अक्ससर मंदिरों में ये पौधा जरुर पाया जाता सदाबहार छोटा झाड़ीनुमा पौधा है। इसके गोल पत्ते थोड़ी लम्बाई लिए अंडाकार और बहुत चमकदार व चिकने होते हैं।  

इसकी पत्तियों में एल्कलॉइड नामक तत्व शरीर में इंसुलिन के निर्माण के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आप रोजाना सुबह के समय डॉक्टर की सलाह के आधार पर सदाबहार की पत्तियों का रस पी सकते हैं। पांच पंखुड़ियों वाला पुष्प श्वेत, गुलाबी, जामुनी आदि रंगों में खिलता है। पत्ते व फूल की सतह थोड़ी मोटी होती है। 

सदाबहार की पत्तियों का सेवन आयुर्वेद के मुताबिक शरीर की कई गंभीर समस्याओं में बहुत उपयोगी होता है। आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल काफी समय से किया जा रहा है, इसके अलावा पारंपरिक चिकित्सा में भी सदाबहार के फूल और पत्तियों का उपयोग किया जाता है। 

डायबिटीज मलेरिया, गले में खराश और ल्यूकोमिया की समस्या में इसका सेवन बहुत फायदेमंद होता है। शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को दूर करने के लिए भी सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। आइये जानते हैं सदाबहार की पत्तियों के फायदे और इसके इस्तेमाल का तरीका 

आरोग्यं हेल्थ सेंटर के आयुर्वेदाचार्य डॉ एस के पांडेय के मुताबिक शरीर में वात और कफ दोष को दूर करने के लिए सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद कड़वापन के गुण शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं 

सदाबहार की पत्तियां गले में इन्फेक्शन की समस्या में बहुत फायदेमंद होती हैं। इसमें मौजूद एलकालॉइड्स, एजमेलीसीन, सरपेन्टीन नामक तत्व शरीर में मौजूद संक्रमण को दूर करने में बहुत उपयोगी माने जाते हैं। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भी सदाबहार  की पत्तियों का काढ़ा और रस बहुत उपयोगी होता है |

गले में इन्फेक्शन की समस्या में फायदेमंद सदाबहार

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए सदाबहार बहुत लाभकारी होता है। सदाबहार की पत्तियों में मौजूद गुण हाई ब्लड प्रेशर में फायदेमंद होते हैं। आप ब्लड प्रेशर की समस्या में सदाबहार की जड़ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सदाबहार के पौधे की जड़ में अज्मलसिने नामक एल्कलॉइड पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायक होता है। 

ब्लड प्रेशर की समस्या में उपयोगी सदाबहार

डायबिटीज की समस्या में सदाबहार की पत्तियों को बहुत लाभकारी माना जाता है। इसकी पत्तियों में एल्कलॉइड नामक तत्व शरीर में इंसुलिन के निर्माण के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आप रोजाना सुबह के समय डॉक्टर की सलाह के आधार पर सदाबहार की पत्तियों का रस पी सकते हैं। इसकी पत्तियों का रस कडवा होता है और कडव रस मधुमेह में फायदेमंद होती है 

डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण सदाबहार की पत्तियां

सदाबहार की 3-4 पत्तियों तथा पुष्पों को मसलकर गोली बनाकर प्रात खाली पेट जल के साथ सेवन करने से मधुमेह में लाभ होता है।सदाबहार के पुष्पों को सुखाकर चूर्ण बनाकर 1-2 ग्राम चूर्ण को जल के साथ सेवन करने से मधुमेह में अत्यन्त लाभ होता है। करेला, खीरा, टमाटर, नीम पत्र तथा 4-5 सदाबहार के पत्र व पुष्पों को मिलाकर स्वरस निकालकर पीने से लाभ मिलता है 

डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण सदाबहार की पत्तियां

सदाबहार की पत्तियों में मौजूद कैंसर रोधी गुण शरीर में कैंसर सेल्स को खत्म करने या ठीक करने का काम करते हैं। सदाबहार की पत्तियों में मौजूद विन्क्रिस्टिन और विंब्लास्टिन एल्कलॉइड कैंसर की कोशिकाओं को खत्म करने के लिए उपयोगी होते हैं।एलॉपथी में इन दोनों नामों से इंजेक्शन भी आते हैं जो मुख्यतः कैंसर के रोगियों को दिए जाते हैं. 

कैंसर में फायदेमंद सदाबहार की पत्तियां

ये कैंसर के कीमो थेरेपी के साथ मे दिया जाता है. यह सिर्फ कैंसर से बचाव करने में मददगार होता है. साथ ही कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकने में फायदेमंद हो सकता है. इससे कैंसर का इलाज संभव नहीं है   

कैंसर में फायदेमंद सदाबहार की पत्तियां

एक बात का ध्यान रखना है देसी सदाबहार के फूल और पत्ते ही उपयोग करे जो सफ़ेद और गुलाबी रंग के फूल होते