sadabahar health benefits Iसदाबहार रखे आपको सदाबहार

सदाबहार का पौधा आप सभी ने घर के आसपास कहीं न कहीं देखा होगा। अक्ससर मंदिरों में ये पौधा जरुर पाया जाता सदाबहार छोटा झाड़ीनुमा पौधा है। इसके गोल पत्ते थोड़ी लम्बाई लिए अंडाकार और बहुत चमकदार व चिकने होते हैं। एक बार पौधा लगा देने पर उसके आसपास अन्य पौधे बीजो के गिरने से अपने आप उगते जाते हैं। पांच पंखुड़ियों वाला पुष्प श्वेत, गुलाबी, जामुनी आदि रंगों में खिलता है। पत्ते व फूल की सतह थोड़ी मोटी होती है। इसके चिकने मोटे पत्तों के वजह से ही पानी का वाष्पीकरण कम होता है और पानी की आवश्यकता बहुत कम होने से यह बड़े मजे में कहीं पर भी चलता खिलता व फैलता है। इसके इन्हीं विशेषताओं के कारण पुष्प प्रेमियों ने इसका नाम नयन तारा या सदाबहार रखा। फूल तोड़कर रख देने पर भी पूरा दिन ताजा रहता है। Uric acid ayurvedic treatment

मंदिरों में पूजा पर चढ़ाए जाने में इसका उपयोग बहुतायत होता है। सदाबहार की पत्तियां और फूल दिखने में जितने खूबसूरत होते हैं इनके औषधीय गुण भी उतने ही काम के हैं। sadabahar health benefits सदाबहार की पत्तियों का सेवन आयुर्वेद के मुताबिक शरीर की कई गंभीर समस्याओं में बहुत उपयोगी होता है। आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल काफी समय से किया जा रहा है, इसके अलावा पारंपरिक चिकित्सा में भी सदाबहार के फूल और पत्तियों का उपयोग किया जाता है। डायबिटीज मलेरिया, गले में खराश और ल्यूकोमिया की समस्या में इसका सेवन बहुत फायदेमंद होता है। शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को दूर करने के लिए भी सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। आइये जानते हैं सदाबहार की पत्तियों के फायदे और इसके इस्तेमाल का तरीका।rose health benefits and use|गुलाब के फूल के अद्भुत फायदे और उपयोग

आयुर्वेद में सदाबहार को बीमारियों के लिए संजीवनी के रूप में जाना जाता है।आरोग्यं हेल्थ सेंटर के आयुर्वेदाचार्य डॉ एस के पांडेय के मुताबिक शरीर में वात और कफ दोष को दूर करने के लिए सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद कड़वापन के गुण शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।आज के समय में जब खानपान और लाइफस्टाइल से जुड़े कारणों की वजह से लोगों में कई समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल बहुत उपयोगी हो सकता है।  सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल शरीर की इन समस्याओं के लिए फायदेमंद माना जाता है। एक बात का ध्यान रखना है देसी सदाबहार के फूल और पत्ते ही उपयोग करे जो सफ़ेद और गुलाबी रंग के फूल होते .weightloss tea

sadabahar health benefits

गले में इन्फेक्शन की समस्या में फायदेमंद सदाबहार

सदाबहार की पत्तियां गले में इन्फेक्शन की समस्या में बहुत फायदेमंद होती हैं। इसमें मौजूद एलकालॉइड्स, एजमेलीसीन, सरपेन्टीन नामक तत्व शरीर में मौजूद संक्रमण को दूर करने में बहुत उपयोगी माने जाते हैं। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भी सदाबहार  की पत्तियों का काढ़ा और रस बहुत उपयोगी होता है। betel nuts health benefits|supari khane ke fayde

ब्लड प्रेशर की समस्या में उपयोगी सदाबहार

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए सदाबहार बहुत लाभकारी होता है। सदाबहार की पत्तियों में मौजूद गुण हाई ब्लड प्रेशर में फायदेमंद होते हैं। आप ब्लड प्रेशर की समस्या में सदाबहार की जड़ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सदाबहार के पौधे की जड़ में अज्मलसिने नामक एल्कलॉइड पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायक होता है।आप एक्सपर्ट की सलाह के आधार पर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए सदाबहार की पत्तियों और जड़ का सेवन कर सकते हैं। सदाबहार मूल तथा अर्जुन छाल को समान मात्रा में मिलाकर काढ़ा बनाकर पीने से हृदयावरोध, हृदशूल तथा उच्च रक्तचाप आदि समस्याओं में लाभ होता है। यह काढ़ा रक्त में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियत्रित करता है।

डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण सदाबहार की पत्तियां

डायबिटीज की समस्या में सदाबहार की पत्तियों को बहुत लाभकारी माना जाता है। इसकी पत्तियों में एल्कलॉइड नामक तत्व शरीर में इंसुलिन के निर्माण के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आप रोजाना सुबह के समय डॉक्टर की सलाह के आधार पर सदाबहार की पत्तियों का रस पी सकते हैं।इसकी पत्तियों का रस कडवा होता है और कडव रस मधुमेह में फायदेमंद होती है सदाबहार की 3-4 पत्तियों तथा पुष्पों को मसलकर गोली बनाकर प्रात खाली पेट जल के साथ सेवन करने से मधुमेह में लाभ होता है।सदाबहार के पुष्पों को सुखाकर चूर्ण बनाकर 1-2 ग्राम चूर्ण को जल के साथ सेवन करने से मधुमेह में अत्यन्त लाभ होता है।करेला, खीरा, टमाटर, नीम पत्र तथा 4-5 सदाबहार के पत्र व पुष्पों को मिलाकर स्वरस निकालकर पीने से लाभ मिलता है jamun benefits | jamun ke fayde

कैंसर में फायदेमंद सदाबहार की पत्तियां

सदाबहार की पत्तियों में मौजूद कैंसर रोधी गुण शरीर में कैंसर सेल्स को खत्म करने या ठीक करने का काम करते हैं। सदाबहार की पत्तियों में मौजूद विन्क्रिस्टिन और विंब्लास्टिन एल्कलॉइड कैंसर की कोशिकाओं को खत्म करने के लिए उपयोगी होते हैं।एलॉपथी में इन दोनों नामों से इंजेक्शन भी आते हैं जो मुख्यतः कैंसर के रोगियों को दिए जाते हैं. ये कैंसर के कीमो थेरेपी के साथ मे दिया जाता है. यह सिर्फ कैंसर से बचाव करने में मददगार होता है. साथ ही कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकने में फायदेमंद हो सकता है. इससे कैंसर का इलाज संभव नहीं है त्वचा रोग में सहायक magical health benefits of marigold | गेंदा के फूल के येअद्भुत फायदे आपको जरूर जानने चाहिए

सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल स्किन से जुड़ी समस्याओं में बहुत फायदेमंद होता है। स्किन पर खुजली, इन्फेक्शन या अन्य समस्या होने पर प्रभावित जगह पर सदाबहार की पत्तियों का लेप लगाने से फायदा मिलता है। इसके अलावा सदाबहार की पत्तियां कील, मुहांसे और झुर्रियों आदि के लिए भी बहुत उपयोगी होती हैं। इसके फूलों की क्रीम बने जा सकती है किसी दिन हम आपसे क्रीम बनाने की विधि भी जरुर साझा करेगे |5 natural fat burner weight loss tea| चर्बी को मक्खन की तरह पिघलाएगी ये चाय

किडनी स्टोन की समस्या में फायदेमंद

किडनी स्टोन की समस्या में सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। किडनी की पथरी होने पर सदाबहार की पत्तियों को पानी में उबालने के बाद इस पानी को पीने से फायदा मिलता है।All about monthly cycle

जहरीले कीड़े या साँप बिछु के काटने पर कीटदंश

जहरीले कीड़े या साँप बिछु के काटने पर सदाबहार फूल लगा देने से काफी आराम मिलता है और जहर का असर गायब हो जाता है।सदाबहार पत्र-स्वरस को दंश-स्थान पर लगाने से कीटदंशजन्य विषाक्त प्रभावों का शमन होता है।Only one habbit keep you forever young | बस एक आदत जो रखे आपको हमेसा जवान

फोड़े-फुंसी

त्वचा पर घाव या फोड़े-फुंसी हो जाने पर आदिवासी इसकी पत्तियों का रस दूध में मिला कर लगाते हैं। इनका मानना है कि ऐसा करने से घाव पक जाता है और जल्द ही मवाद बाहर निकल आता है।paan khane ke fayde aur nuksaan

एलॉपथी में इन दोनों नामों से इंजेक्शन भी आते हैं जो मुख्यतः कैंसर के रोगियों को दिए जाते हैं. ये कैंसर के कीमो थेरेपी के साथ मे दिया जाता है.

क्या सदाबहार के पत्ते और फूल खाए जाते हैं ?

हाँ ये खाए जाते हैं .इनमे औषधीय गुण पाए जाते हैं .

सदाबहार के फूल और पत्ते खाने के क्या लाभ है ?

सदाबहार की पत्तियों का सेवन आयुर्वेद के मुताबिक शरीर की कई गंभीर समस्याओं में बहुत उपयोगी होता है। आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल काफी समय से किया जा रहा है, इसके अलावा पारंपरिक चिकित्सा में भी सदाबहार के फूल और पत्तियों का उपयोग किया जाता है। डायबिटीज मलेरिया, गले में खराश और ल्यूकोमिया की समस्या में इसका सेवन बहुत फायदेमंद होता है। शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को दूर करने के लिए भी सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।

क्या सदाबहार त्वचा रोग में भी उपयोगी है ?

सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल स्किन से जुड़ी समस्याओं में बहुत फायदेमंद होता है। स्किन पर खुजली, इन्फेक्शन या अन्य समस्या होने पर प्रभावित जगह पर सदाबहार की पत्तियों का लेप लगाने से फायदा मिलता है। इसके अलावा सदाबहार की पत्तियां कील, मुहांसे और झुर्रियों आदि के लिए भी बहुत उपयोगी होती हैं। इसके फूलों की क्रीम बने जा सकती है |

क्या सदाबहार सुगर () को नियंत्रित करने में मदद करता है ?

हाँ | इसकी पत्तियों में एल्कलॉइड नामक तत्व शरीर में इंसुलिन के निर्माण के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आप रोजाना सुबह के समय डॉक्टर की सलाह के आधार पर सदाबहार की पत्तियों का रस पी सकते हैं।इसकी पत्तियों का रस कडवा होता है और कडव रस मधुमेह में फायदेमंद होती है सदाबहार की 3-4 पत्तियों तथा पुष्पों को मसलकर गोली बनाकर प्रात खाली पेट जल के साथ सेवन करने से मधुमेह में लाभ होता है।सदाबहार के पुष्पों को सुखाकर चूर्ण बनाकर 1-2 ग्राम चूर्ण को जल के साथ सेवन करने से मधुमेह में अत्यन्त लाभ होता है।करेला, खीरा, टमाटर, नीम पत्र तथा 4-5 सदाबहार के पत्र व पुष्पों को मिलाकर स्वरस निकालकर पीने से लाभ मिलता है

Leave a Reply