बालों और त्वचा के लिए सिंघाड़ा के फायदे ।
बालों का झड़ना एवं कमजोर होना पित्त दोष के असंतुलित हो जाने के कारण होता है
और सिंघाड़ा पित्त दोष को शांत करता है और साथ ही सिंघाड़ा बालों के जड़ों तक पोषण देता है
जिससे बाल मजबूत बनते है एक रिसर्च में भी बताया गया है की
इसमें पोटैशियम, जिंक विटामिन बी और ई जैसे पोषक तत्त्व पाए जाते है जो बालों के लिए लाभदायक होते हैं
त्वचा मे झाइया कील मुहाँसे पित्त दोष बढ़ने के कारण होता है
ऐसे में अगर आप सिंघाड़ा का उपयोग कर रहे है तो ये त्वचा के विकारों को दूर करने मे मदद करता हैं
इसका पित्त शामक कषाय और शीत गुण त्वचा के लिए लाभदायक होता है
सिंघाड़े में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं
Read More