सर्दियों में ऐसे ग्लिसरीन लगा कर देखो

सर्दियाँ आते ही सबसे बड़ी समस्या आती है ड्राइ  स्किन की । और उसवक्त हम तरह तरह के केमिकल क्रीम लगाते है 

पर केमिकल क्रीम न सिर्फ आपकी त्वचा को नुकसान पहुचते है बल्कि आपके पूरे स्वास्थ्य पर बुरा असर डालते है। क्योंकि जो भी हम अपने त्वचा पर लगते है

हमारी त्वचा उसे ऐब्सॉर्ब कर लेती है  और negative असर डालती है हमारे स्वास्थ्य पर ऐसे मे हम क्या करे की हमारी त्वचा भी ड्राइ न हो और केमिकल भी न लगान पड़े

तो उसक लिए सबसे पहले तो आपको अपना खान पान अच्छा रखना होगा और यह मई आपको बताउगी बहुत ही आसान तरीका जिससे पूरे दिन आपकी त्वचा से नमी कही बाहर नहीं जाएगी

आपको अपनई त्वचा के लिए एक सिरम बनाना बताउगी जिसे आप न सिर्फ चेहरे पर बल्कि अपनी पूरी बॉडी पर लगा सकते है

सीरम बनाने के लिए आपको चाहिए गलीसरीन एलोवेरा जेल  गुलाब जल 

एक चम्मच गलीसरीन  एक चम्मच एलोवेरा जेल को 5 से 10 से 12 चम्मच गुलाब जल मे मिला ले और एक बोतल मे भर ले इसे पूरी  सरदिया आप अपनी त्वचा पर लगाए

ये  न सिर्फ नमी प्रदान करेगा आपकी त्वचा को बल्कि ग्लोइंग स्किन दाग धब्बे सब हटाने मे भी मदद करेगा इसके बारे मे कम्प्लीट आर्टिकल मेरे वेबसाईट पर मिल जाएगा