सदाबहार की 3-4 पत्तियों तथा पुष्पों को मसलकर गोली बनाकर प्रात खाली पेट जल के साथ सेवन करने से मधुमेह में लाभ होता है।सदाबहार के पुष्पों को सुखाकर चूर्ण बनाकर 1-2 ग्राम चूर्ण को जल के साथ सेवन करने से मधुमेह में अत्यन्त लाभ होता है। करेला, खीरा, टमाटर, नीम पत्र तथा 4-5 सदाबहार के पत्र व पुष्पों को मिलाकर स्वरस निकालकर पीने से लाभ मिलता है
डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण सदाबहार की पत्तियां