बीज लगते समय की जाने वाली आम गलतिया|bij kyon nhi germinate hote hain .

seedling mistakes

अक्सर हमे सुनने को मिलता हम बीज लगते है पर हमारे बीज तो अच्छे से ग्रो ही नहीं होते कुछ लोग कहते मेरे हाथ से तो बीज ग्रो ही नहीं होता । बहुत परेशान हो जाते है लोग जब बीज से पौधे नहीं बना पाते तो आइए जानते है ऐसे कौन सी गलती करते है आप जिसकी वजह से आपके बीज उगते नहीं है .

गलत बीज खरीदना

बीज न उगने का पहला कारण तो ये है की बीज की क्वालिटी का अच्छा न होगी । तो ये सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है की बीज आपको trusted शॉप से ही लेनी है लोकल शॉप पर मिल जाए तो बहुत बढ़िया वरना आप अनलाइन भी ले सकते है रेटिंग वगैरह चेक करके किसकी रेटिंग अच्छी । क्योंकि अगर बीज की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तो वो उगेंगे ही नहीं और अगर उग भी गए तो खराब हो जायेगे । 19 top permanent flowering vine plants|बारहमासी फूल वाले लताएं या बेल

बीज लगाने का सही समय

बीज लगाने का सही टेम्प 15 से 20 डिग्री होता है अगर इससे कम टेम्प रहेगा तो बीज नहीं उगेंगे ये बहुत ही कॉमन गलती है पर लगभग हर नया गार्डेनर करता है । अगर बीज को अनुकूल वातावरण नहीं मिलेगा तो वो उगेगा नहीं । इसलिए सही तापमान का होना जरूरी है बीज लगते समय। कभी कभी हम बहुत उत्सुक होते है बीज लगाने के लिए दूसरों का गार्डन देखकर मन होता है बस आज तो मैं भी लगाउगा /लगाउगी बीज और बिना तापमान देखे बीज लगा देते है हो सकता है जिसने बताया हो उसके यहाँ तापमान सही हो आपके यह नहीं तो आपका बीज नहीं उगेगा । तो इस बात का पूरा ध्यान रखें की बीज ततभी लगेगा जब तापमान बीज लगाने के लिए उपयुक्त हो । Leaf Curl Virus home made spray or treatment in hindi |marod rog ka gharelu upay

गलत सीड्लिंग मिक्स में बीज को लगा देना

अगली गलती ये होती है गलत सीड्लिंग मिक्स में बीज लगाने से भी बीज उगेगा नहीं । अगर हार्ड मिट्टी में छोटे बीज लगा देगे तो मिट्टी हार्ड हो जाएगी और बीज उगएगे नहीं और जल्दी जल्दी मिट्टी सुख भी जाएगी तो बीज को प्रापर नमी नहीं मिल पाती जिसकी वजह से भी बीज नहीं उगते हैं । जब मिट्टी सुख जाती है तो बीज अंकुरित होता तो है पर नमी न मिलने से सुख जाता है । तो बीज कोसिस करें की सॉफ्ट मिट्टी में उगाए तो रिजल्ट अच्छा मिलेगा । alovera use in garden

गलत गहराई में बीज लगाना

जैसे अगर हमे टमाटर के या भिंडी के बीज लगाने है और बहुत अंदर गहराई में लगा देते है तो बीज अंकुरित तो होता है पर इतना नीचे दबा होता है की बाहर निकल ही नहीं पाता और अंदर की खराब हो जाता । तो बीज में गहराई का ध्यान देना बहुत जरूरी है । बीज को उनकी साइज़ के अनुसार ही गहराई में लगाएँ नर्सरी से लाने के बाद आखिर क्यों मर जाते है पौधे ?

पानी गलत तरीके से देना

बीज को न तो बहुत ज्यादा पानी दे न भी बहुत कम । अगर बीज में बहुत ज्यादा पानी हो जाएगा तो बीज सड़ जायेगे और खराब हो जायेगे इसलिए इस बात का पूरा ध्यान रखें की बीज में पानी इतना दे की उसमे नमी बनी रहे बस । कम पानी भी न दे वरना बीज अंकुरित होकर भी सुख जायेगे या फिर अंकुरित ही नहीं होंगे ।
कभी कभी हम गमलों में ज्यादा पानी दे देते है जिससे वह धूप होने पर भी नही सूखता ।ऐसे में गर्मी के कारण गमलों में भरा पानी छोटे पौधों को गला देता है। 21 permanent flowering plants (2)

बीज की thining

बीज उगने के बाद कुछ पौधे बहुत ज्यादा पास पास में उगते है जिसकी वजह से किसी भी पौधे को प्रापर पोषण नहीं मिलता तो जब बीज उग जाए तो जो पौधे बहुत पास पास है उनमे से कुछ पौधे हटा दे ताकि पौधों को पोषण प्रॉपर मिल सकें । ये विधि thining कहलाती है । प्लांट को हटाने से पास पास पौधे नहीं रहेगे । 27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

ज्यादा खाद देना

जब बीज उग जाते है तो हम उसे तुरंत खाद देने लगते है ये गलती कभी न करें । क्योंकि बीज जब उगते है तो वो एक महीने तक बिना किसी खाद के जीवित रह सकते है तो तुरंत खाद देने की गलती कभी न करें क्योंकि ज्यादा खाद से पौधे मर जाते है और कभी कभी खाद की वजह से पौधों में फंगस लग जाता है और पौधे खराब हो जाते है । जब पौधों में ट्रू leaves आ जाए तब खाद दे सकते हो पर सीमित मात्र में । 15 fruit plant in pot|फलो वाले पौधे जिन्हें गमले में आसानी से लगा सकते हैं

घर के अंदर य छाया में तैयार पौधों की देखभाल

अगर इंडोर पौधा तैयार कर रहे है उस समय जब आप बाहर निकालें तो आप अपने पौधों को धूप बहुत सावधानी से दिखाना होता है डायरेक्ट पूरे दिन की सूर्य की रोशनी में आप नहीं रख सकते है वरना पौधे बर्दाश्त नहीं कर पाते है अचानक से इतनी सूर्य की रोशनी । इसलिए आपको कुछ दिन तक एक घंटे या दो घंटे ही धूप में रखना होगा उसक बाद जब पौधे सनलाइट को बर्दस्त कर लें तब आप पूरे दिन की सूर्य की रोशनी में शिफ्ट कर सकते हैं पौधे को । summer vegetable list to grow in feb to april

ज्यादा टाइम तक बीज से उगे पौधे को एक ही गमले में लगा रहने देना

अगर आपने किसी छोटे गमले में बीज उगाया है और वो ज्यादा टाइम तक उसी गमले में है तो उसकी ग्रोथ रुक जाती है आप उसे बड़े गमले में शिफ्ट कर दे वरना वही उसकी ग्रोथ रुक जाएगी beetroot fertilizer for plant

ये कुछ मुख्य गलतियाँ है जो हम करते है इसमे सबसे मुख्य गलती है खराब बीज लगाना, ज्यादा डेप्थ में लगाना ,पानी ज्यादा डालना और खाद गलत टाइम पर देना । 17 type free organic fertilizer

उम्मीद करती हूँ आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो कॉमेंट करके जरूर बताइएगा । और भी गार्ड्निंग और आयुर्वेद से संबंधित जानकारी के लिए राइट कॉर्नर पर बेल बटन को क्लिक करके इस वेबसाईट को सबस्क्राइब करिए ताकि जो भी नए आर्टिकल में अपडेट करू उसकी नोटफकैशन आपको पहले मिल जाए

धन्यवाद

Leave a Reply