about us

भारत आयुर्वेद का जनक है और जब पूरी दुनिया मे आयुर्वेद का डंका बज रहा है तो हमारे अपने देश का आयुर्वेद हम खुद क्यों न सीखे! इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको आयुर्वेद के बारे में और घरेलु इलाज क बारे में जानकारी देगे.

साथ ही प्रकृति जुड़े रहने के लिए बागवानी और पौधे की देखभाल के लिए भी आवश्यक जानकारी देगे .प्रकृति और आयुर्वेद एक दुसरे की पूरक है .इसलिए इस वेबसाइट में हम आयुर्वेद और पौधे बागवानी दोनों क बारे में जानकारी देगे क्योकि दोनों ही हमारे स्वस्थ्य से जुडी है.

कभी कभी प्रकृति के नजदीक रहकर हम बहुत सारी बिमारीयों से निजात पा सकते है .इसलिए हमने इस वेबसाइट को आयुर्वेद की दवा के साथ-साथ प्रकृति पौधे बगीचे की भी जानकारी दे रहे है ताकि शरीर के साथ जब मन भी स्वस्थ और सुन्दर होगा तो बिमारी आपके दरवाजे से ही लौट जायेगी .

इस वेबसाइट का उद्देश्य है की सभी तक आयुर्वेद की जानकारी पहुँच सके. स्वस्थ्य और सुन्दरता से सम्बंधित लेख यहाँ उपलब्ध होगे .साथ ही में बागवानी से सम्बंधित लेख भी उपलब्ध होगे जो हमारे अनुभवों और रिसर्च के आधार पे होगे

यह जानकारी सिर्फ लोगो की जानकारी और उन्हें अवगत करने के लिए है इसे मेडिकल सलाह के रूप में न लिया जाये ,किसी भी तरह का इलाज करने से पहले अपने डाक्टर की सलाह जरुर ले ।

%d bloggers like this: