पपीते में पैप्टिन नामक एंजाइम पाया जाता है। पपीता को मसल करके या उसका रस निकालकर चेहरे पर लगाएं और पाँच-दस मिनट के बाद धो लें।नैचुरल ब्लीच का काम करेगा |
स्किन की ब्लीचिंग हो या त्वचा से जुडी कोई भी बीमारी हल्दी अकेले सब पर भारी है |
सतरे में विटामिन सी पाया जाता है। संतरे के छिलके के पाउडर में थोड़ा सा दूध मिलाकर चेहरे पर लगा लें। पैक सूखने के बाद आप इसे धो लें। इससे आपकी ब्लीच करने की जरूरत भी खत्म हो जाएगी और आप नई ताजगी का अनुभव करेंगी। इस पैक के लगाने से आपके स्किन की झाइयाँ पिगमेंटेशन भी दूर हो जाएगी
टमाटर कोलेजन बूस्ट करने में भी मददगार है। Collagen स्किन में मौजूद वो प्रोटीन है जो टेक्सचर को सुधारता है |और त्वचा को जवां बनाए रखता है।