Body Polishing At Home
Body Polishing At Home चेहरे की खूबसूरती के लिए तो हम बहुत कुछ करते है पर आज हम बात करने जा रहे है पूरे शरीर के खूबसूरती की ।पहले के जमाने में ब्यूटी पार्लर नही होते थे,पर शरीर को खूबसूरत और कांतिमय बनाने के लिए उबटन बनाये जाते थे और यकीन मानिए तब के समय के वो उबटन आज के हजारों रुपये के बॉडी पॉलिशिंग ट्रीटमेंट से कहि ज्यादा बेहतर थे और पूरी तरह नेचुरल भी थे ।उनसे न सिर्फ स्किन में निखार आता था बल्कि स्वस्थ और चमकदार भी होती थी ।और वो सारे उबटन घर मे मौजूद चीजों से ही बनाये जाते थे । Natural Body Polishing At Home आज के समय मे केमिकल प्रोडक्ट उपयोग कर हम कुछ समय के लिए सुंदर तो बना लेते है पर बाद में उसका असर ये होता है कि हमें स्किन से संबंधित बीमारियां होने लगती है । आइए जानते हैं कैसे घर में मौजूद चीजों से Natural Body Polishing At Home प्राकृतिक तरीके से बॉडी पॉलिशिंग ग क्रीम बना सकते हैं
सामग्री बॉडी पॉलिशिंग क्रीम पाउडर बनाने के लिए
- मसूर दाल(red mention) : 2चम्मच (2 spoon)
- चावल(Rice): 2 चम्मच (2 spoon)
- चीनी (suger) : 2 चम्मच (2 spoon)
- हल्दी(turmeric) : 2 से तीन चुटकी (2 to 3 pinch)
- बादाम: 4 (4pc)
- कॉफी पाउडर :1 चम्मच(1 spoon)
- संतरे के छिलके का पाउडर : 2चम्मच (2spoon)
- नीम की सूखी पत्तियां का पाउडर: २ चम्मच( 2 spoon)
how to make body polishing creame
मसूर दाल चावल चीनी और बादाम को मिक्सी में अच्छे से बारीक पीस ले ।अब पिसे हुए पाउडर में कॉफी पाउडर संतरे के छिलके का पाउडर और नीम की पत्ती का पावडर ।मिला ले ।अगर निम की पत्ती का पाउडर न हो तो नीम की पत्ती आस पास के किसी पेड़ से कलेक्ट करके सूखा ले और चावल चीनी बादाम मसूर दाल के साथ ही पीस लें । अब सभी सामग्री एक साथ अच्छे से मिलाएं ।जिनकी तमत्वचा बहुत सेंसिटिव है उनको इसे अछि तरह चैन लेना चाहिए ताकि स्मूथ पेस्ट बने ।जिनकी त्वचा नार्मल है उनके लिए छानने की जरूरत नही बहुत अच्छे से स्क्रबिंग भी कर देगा ।
कैसे उपयोग करे (how to use Body polishing cream?)
इसके उपयोग की विधि बहुत ही आसान है जितनी मेरा में बॉडी पॉलिशिंग क्रीम चाहिए उतना पाउडर बना ले उसमे दही या कच्चा दूध या फिर गुलाब जल जो भी आपकी सुविधानुसार उपलब्ध हो मिलाकर क्रीम बना ।पाउडर का क्रीम बनाने के बाद आप उसे जिस भी बॉडी पार्ट पर लगाना चहटर है है लगा कर 5 मिनेट के लिए छोड़ दे फिर हल्के हाथों से मसाज करें और धूल ले । बॉडी का रंग एकदम निखर जाएगा हो सके तो पहले और बाद की फ़ोटो ले और दोनों की तुलना करें तो अंतर साफ दिखेगा आपको।ये क्रीम पूरी तरह से 8 है और आपकी बॉडी की स्किन को हेल्थी और चमकदार बनाएगी
मसूर दाल के त्वचा के क्या फायदे हैं? (What is benefit of masoor daal for skin?)
मसूर दाल एक क्लींजर की तरह काम करता है मसूर दाल का उपयोग करने से त्वचा की अशुद्धियां निकल सकती है, जिससे त्वचा पर निखार आ जाता है । रंग साफ हो जाता त्वचा का वहीं, मसूर दाल बेजान त्वचा और टैन की समस्या को भी दूर करता है ।
चावल का त्वचा के लिए क्या फायदे है? (what is the benefits of rice for skin? )
चावल में अमीनो ऐसिड और विटामिन नामक पोषक तत्व पाए जाते हैं जोकि स्किन वाइटनिंग एजेंट की तरह काम करते हैं. चावल का आटा झुर्रियों और डार्क सर्कल्स को दूर रखने व त्वचा को चमकदार रखने में मदद करता है। ये चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑइल को सोख लेते हैं जिससे स्किन ऑइली नहीं होती और कील-मुंहासे निकलने का खतरा कम होता है यह त्वचा के लिए बहुत अच्छे एक्सफोलिएटर का काम करता है और मृत त्वचा को निकालने में मदद करता है।
चीनी का त्वचा के लिए क्या फायदे हैं ?(what is the skin benefits of suger, chini ?)
चीनी से चेहरे पर पड़े धब्बे, बारीक लकीरें और झुर्रियां गायब होती हैं।यह क्लींजर का काम भी करती है। इससे आपकी त्वचा जवान दिखने लगती है। सन टैनिंग और झाइयां की समस्या भी खत्म होती हैं।
हल्दी का त्वचा पर क्या फायदा है ?(what is the skin benefits of turmeric powder?)
हल्दी में एंटीसेप्टिक एंटीबैक्टिरियल एंटीफंगल गुण होते है ऑइली स्किन से छुटकारा दिलाती है हल्दी और आपकी स्किन से कील-मुहासों की समस्या और पुराने दाग-धब्बे भी दूर करने में सहायक होती है ।और इसे फेसपैक में या किस8 उबटन में शामिल करने से चेहरे पर एक गोल्डन निखार आता है।
बादाम का त्वचा पर क्या फायदा है ? (what is skin benefits of almond?)
बादाम में विटामिन-ए, ई, डी, कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक, आयरन, मैंगनीज, फास्फोरस और ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये सभी हमारी स्किन और हेयर को हेल्दी बनाने का काम करते हैं।इसमे मौजूद विटामिन e एंटीएजिंग का काम करता हीचेहरे की झुर्रियां और दाग धब्बे मिटाता है ।
काफी पाउडर का फायदा क्या है त्वचा पर?(what is skin benefits of coffee powder? )
काफी स्किन पर मौजूद डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है कॉफी में ऐंटी-ऑक्सिडेंट गुण पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। ऐसे में यह रिंकल्स आदि से भी स्किन को बचाने का काम करता है। कॉफी में मौजूद कैफिक एसिड कोलाजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में भी सहायक होता है।
संतरे के छिलके के पाउडर का त्वचा पर क्या लाभ ?( What is skin benefits of orange peel powder?)
- त्वचा में कोलेजन और इलास्टिन के प्रोडक्शन को बूस्ट करता है। त्वचा में कसाव और निखार लाता है त्वचा ब्राइट और जवां बनाता हैं ।ब्लैकहेड्स कम करने और पोर्स क्लियर करने में सहायता करता है।
नीम की सूखी पत्तियां या पाउडर का त्वचा पर क्या लाभ है ?(what is the skin benefits of neem powder)
नीम के गुणों के बारे में बताने की ज्यादा जरूरत नही ।आयुर्वेद में इसे सर्वरोग हारिणी कहा गया है ।नीम के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. ये त्वचा में इंफेक्शन, मुंहासें और कई प्रकाऱ की त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत दिलाता है।
आप इस बॉडी पॉलिशिंग पाउडर को ज्यादा मात्रा में बनाकर रख सकते है ये खराब नही होगा और जब भी उयोग करना हो पाउडर लेकर अपनी इच्छा अनुसार दूध दही या गुलाबजल मिलाकर लगा लीजिये अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हूं तो प्लीज हमें कमेंट करके जरूर बताएं और जो भी इसमें में आपको कमियां नजर आते हैं उसके बारे में हम