papaya facial| घर पर पार्लर जैसा निखार
खूबसूरत त्वचा दाग धब्बों से राहित चमकदार त्वचा ये हर किसी की ख्वाहिश होती है परंतु आजकल की भागदौड़ की ज़िंदगी में हमरी दिनचर्या खान पान सब खराब हो गया जिसका सबसे पहले असर हमरिओ त्वचा पर दिखता है । इतना प्रदूषण हो गया है वातावरण में चाहकर भी हम त्वकह को नहीं बच पाते ऐसे में हमे रेगुलर टच की देखभाल करनी हि पड़ेगी विशेषतया 30 के बाद तो त्वचा की विशेष देखभाल की त पड़ती है ऐसे में हम भागते है पार्लर की तरफ और पार्लर के भारी भरकम फीस भी देना पड़ता है । ऐसे में अगर आपको फ्री में आपके घर मे मौजूद चीजों से जो की एकदम शुद्ध और बिना किसी केमिकल के है facial हो जाए तो कितना अच्छा होगा न । papaya skin benefits |त्वचा डॉक्टर है पपीता
आज मैं ऐसा ही फ्रूट फैशल लेकर आई हूँ जो की आप घर पे आसानी से कर सकते है उसकी सामग्री भी आपके घर में मिल जायेगी परंतु जो निखार है चेहरे पर वो पफरलोर के फैशल से कही ज्यादा होगा । नीम के त्वचा पर फायदे: प्राकृतिक उपचार का एक रत्न|neem skin benefits
तो आज हम करेगे पपीते से फेशियल जी हाँ बहुत ही आसानी से आपको ये फल आपके लोकल मार्केट में मिल जाता है जिसका एक छोटा सा टुकड़ा हमे चाहिए होगा बाकी का आप खाने में उपयोग कर लीजिएगा । आइए इसके सभी इनग्रेडिएंट के बारे में पहले जान लेते है फिर हम फैशल किट बनाएगे
पपीता
कच्चा दूध
नींबू
चावल का आटा
शहद
मुल्तानी मिट्टी
पपीता के फायदे
पपीता (Papaya) एक लोकप्रिय फल है, जिसका उपयोग खाने, त्वचा और बालों की देखभाल में किया जाता है। इसके त्वचा पर अनेक फायदे होते हैं जो निम्नलिखित हैं:Hair Tonic
- त्वचा का रंग और ग्लो बढ़ाने में मददगार
- त्वचा को मौजूदा और पिगमेंटेशन से राहत
- त्वचा के मुद्दे और झुर्रियों को कम करने में सहायक
- त्वचा के लिए प्राकृतिक एक्सफोलिएटर:
- चेहरे की झुर्रियों को कम करता है:
- त्वचा के लिए प्राकृतिक मॉइस्चराइजर:
- त्वचा के ताजगी और ग्लो को बढ़ाने में सहायक:
इस तरह, पपीते के त्वचा पर कई फायदे होते हैं जो त्वचा की देखभाल में मदद करते हैं और त्वचा को स्वस्थ, सुंदर और रोशनीदार बनाते हैं। इसलिए, आप पपीता को अपनी दैनिक त्वचा देखभाल रूटीन में शामिल कर सकते हैं और इससे प्राकृतिक तरीके से सुंदर और चमकती हुई त्वचा का आनंद ले सकते हैं।serum for hair fall treatment | बाल झड़ने का घरेलू उपाय
पपीते का cleanser
फेशीयल का पहला स्टेप है त्वचा की सफाई उसके लिए आपको चाहिए पपीते का पेस्ट एक चम्मच एक चम्मच कच्चा दूध अच्छे से मिलके क्रीम बनालीजिए उसके बाद अच्छे से स्किन पर मससग करके धुल लीजिए |magical gel for flawless spotless skin |चेहरे के दाग धब्बे झाइयाँ हटाने चमक बढ़ाने के लिए homemade जेल
कच्चा दूध त्वचा के लिए एक प्राकृतिक क्लींजर के रूप में भी काम करता है। इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स त्वचा के अवयवों को साफ करते हैं और उन्हें स्वच्छ और चमकदार बनाते हैं। 3 type anti-aging skin toner for tighten brighten skin| natural toner
पपीते का स्क्रब
स्क्रब बनाने के लिए हमें फिर से एक चम्मच पपीते का पेस्ट चाहिए और आधा चम्मच चावल का आटा मिलाकर चेहरे पर लगाकर अच्छे से स्क्रब कर लीजिए |अगर आपकी स्किन बहुत सेंसीटिव है और चावल का आटा आपको ज्यादा हार्ड लग रहा है तो आप इसकी जगह ओट्स य फिर बेसन का उपयोग कर सकते हैं । चावल में पोषक तत्वों का समृद्ध संग्रह होता है जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं। melasma hyperpigmentation|झाइयों का घरेलु उपचार
पपीते की क्रीम
पपीते से facial क्रीम बनाने के लोए आपको चाहिए एक से डेढ़ चम्मच पपीता का पेस्ट आधा चम्मच शहद 4 से 5 बंद नींबू के अगर आपको नींबू सूट नहीं करता तो आप नींबू की जगह संतरे के छिलके का पाउडर आधा चम्मच ले सकते है अगर क्रेयमगढ़ हो जाए तो उसमे गुलाब जल मिल ले इन सभी सामग्री को अच्छे से मिल कर क्रीम बना ले और उसक बाद काम से काम 10 से 15 मिनट तक ऊपर कि तरफ मसाज करें | उसके बबद बारी आती है फेस पैक की । आप चाहे तो क्रीम को ऐसे ही लगा चोर दे उसक ऊपर फेस पैक लगा ले
पपीते का facepack बनाने की विधि
फेस पैक बनाने के लिए आपको एक चम्मच पपीते का पेस्ट लेना है उसमे आवश्यकता अनुसार मुल्तानी मिट्टी मिला लीजिए बस हो गया आपका फेस पैक तैयार । जब सुख जाए फेस पैक तो पनि के छींटे मारकर मसाज करते हुए धूल ले |magical health benefits of marigold | गेंदा के फूल के येअद्भुत फायदे आपको जरूर जानने चाहिए
इसक बाद कोई भी अच्छा सा moisturiser लगा लें | य फिर एलोवेरा जेल लगा ले ।