magical gel for flawless spotless skin |चेहरे के दाग धब्बे झाइयाँ हटाने चमक बढ़ाने के लिए homemade जेल

दाग रहित त्वचा हर किसी को अच्छा लगता है |सभी चाहते है उनकी त्वचा चमकदार और बिना किसी दाग धब्बे के हो ।पर ऐसा होता नही हर किसी को किसी न किसी वजह से त्वचा से सम्बंधित समस्या का सामना करना ही पड़ता है ।Winter skin care tips I सर्दियों में ये नुस्खे आपके त्वचा और शरीर के लिए जादू का काम करेगे

आजकल इतना प्रदुषण है और हमारा खानपान भी अनियमित है अनियमित दिनचर्या है जिसकी वजह से हमारे स्वास्थय ही नही हमारी त्वचा की सेहत भी खराब हो रही है ।ऐसे में हम कोई ऐसा समाधान खोजते हैं जिससे हमारी त्वचा को ठीक कर सकें क्योंकि आप कितना भी क्रीम लगा लें किसी भी समस्या का जड़ से निदान प्राकृतिक तरीके से ही संभव है ।3 type anti-aging skin toner for tighten brighten skin| natural toner

पहले समझते है की हमारी त्वचा में परेसानी क्यों आई अगर आपको कोई स्वस्थ्य से सम्बंधित समस्या है तो आपको पहले उसे ठीक करने की जरूरत है ।melasma hyperpigmentation|झाइयों का घरेलु उपचार

आज हम आपको ऐसे जेल बनाना बतायेगे जिसेआप मल्टीपर्पज उपयोग में ले सकते है |ये गें न सिर्फ आपकी स्किन से सम्बन्धित समस्या को दूर करेगा बल्कि आपकी स्किन में शिनिंग लायेगा आपकी त्वचा को मक्खन की तरह मुलायम बनाएगा

आइये जानते है ये जेल बनाना कैसे है और इसके क्या क्या फायदे है

जेल बनाने की विधि (recipe for preparing multipurpose gel )

जेल बनाने जी सामग्री( ingredients for face gel )

  1. गुडहल का फूल : 3
  2. गुलाब का फूल: 3
  3. अलसी के बिज: 2 tablespoon
  4. नीम के पत्ते : एक छोटी कटोरी या एक मुट्ठी
  5. गेंदा फूल : ३ से चार फूल बिज हटाकर
  6. तुलसी पत्ता: 10 से 12 पत्ते
  7. गुडहल के पत्ते: 4 से 5
gel ingredients

जेल बनाने की विधि (how to made this magical gel for flawless spotless skin)

जेल बनाने के लिए एक पैन में एक गिलास पानी ले ।गैस आन करके गैस पर रख दे। उसमे दो चम्मच अलसी के बीज डाल दे 1 कुछ देर पकाए 1 से 2 मिनट के लिए ।अब गुलाब की पंखुड़ियां गुडहल के फूल नीम के पत्ते डाले साथ ही गेंदे और तुलसी के पत्ते भी डाल दे गुडहल के पत्ते को छोटे छोटे टुकड़े करके डाल दे और इतना उबले की अलसी के बिज जेल के रूप में बनने लगे जब जेल की कंसिस्टेंसी में आ जाये मिश्रण तो गैस बंद कर दे और जेल को गरम गरम ही छान ले ।

अगर मिश्रण ठंडा हो गया तो जेल निकलने में परेसानी होगी जेल अच्छे से निकलेगा नही | अब अगर आप चाहे तो अपनी पसंद का कोई भी एसेंशियल आयल इसमें डाल सकते है ।एसेंशियल आयल डालना जरूरी नही परन्तु डालेगे तो उसके benefits भी आप इसमें पा सकते हैं अगर आपकी स्किन में पिम्पले या दाग झाइया इस तरह की समस्या है तो tea tree एसेंशियल आयल डाल सकते है अगर आपकी स्किन रुखी है तो लेवेंडर या रोज एसेंशियल आयल इसमें डाल सकते है इस सभी आयल का अमेज़न लिंक यहाँ दे रहे है अगर आप चाहे तो यहाँ से खरीद सकते हैं |sadabahar health benefits Iसदाबहार रखे आपको सदाबहार

जब जेल निकाल लें तो जो बची हु सामग्री है छानने के बाद उसमे एक गिलास पानी डालकर फिर से 10 से १५ मिनट के लिए उबल ले और उसे छानकर किसी स्प्रे बोतल में भर ले ये एक तरह का स्प्रे आपका तैयार हो गया ।इसमें भी आप अपनी पसंद का कोई भी एसेंशियल आयल डाल सकते हैं

रुकिए रुकिए अभी भी आपको छानने के बाद जो waste सामग्री है उसे फेकना नहीं उसे अच्छे से पिस कर फेस मास्क की तरह उबटन की तरह पूरी बॉडी में उपयोग कर सकते है आप तो हुआ न आम के आम गुठलियों के दाम ।homemade winter cream for radiant glowing skin

magical gel for flowless skin

जेल के फायदे(benefits of magical gel for flawless spotless skin)

अब आइये जानते है इस जेल के फायदे के बारे में जैसा की इसमें बहुत सारे प्राकृतिक नेचुरल सामग्री डाली गई है तो उन सबके गुण उन सबका एक्सट्रेक्ट इस जेल में आ गया है आप सोच भी नही सकते ये कितना अच्छा और कितना लाभदायक है ये न सिर्फ आपके स्किन बल्कि आपके बालों के लिए भी लाभदायक है homemade winter cold cream for dry skin

पहले जान लेते है जो सामग्री इसमें उपयोग की गई है उनक क्या स्किन benefits है |उसक बाद जानेगे कैसे इसका उपयोग कर सकते हैं

1 गुडहल का फूल के त्वचा पर फायदे (benefits of hebiscus flower)

hibiscus flower for cold cream

गुड़हल में एंटी-एज‍िंग एंटी ऑक्सीडेंट एंटी इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं। गुड़हल, त्‍वचा में कसाव बढ़ाने का काम करता है। . इसके अलावा ये स्किन को हाइड्रेट करने में भी मदद करता है और स्किन की समस्या जैसे कील-मुंहासे, टैनिंग, डल स्किन को भी दूर करता है.इसके इस्‍तेमाल से त्‍वचा में, इलास्‍ट‍िस‍िटी बढ़ती है ज‍िससे त्‍वचा जवां नजर आती है।

एनसीबीआई द्वारा प्रकाशित एक शोध सेके अनुसार गुड़हल फाइब्रोब्लास्ट्स (कोशिकाएं जो कोलेजन का उत्पादन करती हैं) के प्रसार में सुधार कर घाव भरने की प्रक्रिया को तेज कर सकता है। यही नहीं ये अपने एंटीफंगल गुण के कारण घाव को फंगल इंफेक्शन से बचाव में भी मदद कर सकता हैएक अन्य अध्ययन के मुताबिक इसके फूल, जड़, छाल, पत्तियों व बीजों को एक साथ मिलाकर त्वचा की प्रभावित जगह पर लगाने से सूजन को दूर किया जा सकता है

2 गुलाब के फूल का त्वचा पर फायदा (benefits of rose flower)

rose

गुलाब के फूल में विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई, आयरन और कैल्शियम बहुत अच्छी मात्रा में पाया जाता है. ऐसे में गुलाब की पत्तियों का सेवन करने से या त्वचा पर इसको लगाने से त्वचा के दाग-धब्बे, सीजनल इंफैक्शन और एलर्जी से दूर रहने में मदद मिलती है. इन खुबसूरत दिखने वाली खुशबूदार देसी गुलाब की पंखुड़ियों में कई तरह के गुण होते हैं जो आपकी स्किन हेल्थ के लिए  भुत ही लाभकारी होते हैं। ये एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-बैक्टीरियल गुण से भरपूर होते हैं। ये मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ते हैं और स्किन को किसी भी संक्रमण से बचाते हैं। साथ ही, यह एंटीऑक्सीडेंट ,विटामिन, मिनरल और से भरपूर होता है। इसलिए तो रोज वाटर कौप्योग सबके लिए बहुत फायदेमंद होता है गुलाब के पत्ते अगर हम रोज सेवन करें तो बहुत सी बिमारियों में लाभ मिलता है गुलाब के फूलों केसवास्थ्य लाभ के बारे में पूरा लेख पढने के लिंक पर जायें | rose health benefits and use|गुलाब के फूल के अद्भुत फायदे और उपयोग

3अलसी के बीज का त्वचा पर फायदा (benefits of flax seeds )

न सिर्फ health के लिए बल्कि हमारी खूबसूरती को निखारने में भी अलसी बहुत अच्छा काम करती है। अलसी में एंटी एजिंग गुण होते हैं जो बढ़ती उम्र से पड़ने वाले निशानों को भी कम करते हैं। अलसी में एसेंशियल फैटी एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट, फ़ाइबर होते हैं, जो स्किन को नरिश करने के साथ उने नमी मॉइश्चराइजर (moisturise ) भी करते हैं। अलसी का यह गुण, इसके उपचार गुणों और ओमेगा 3 एसिड की उच्च मात्रा के साथ, अलसी को सबसे अच्छे एंटी-एजिंग अवयवों में से एक बनाता हैअलसी में प्राकृतिक तेल होता है जो सोरायसिस, डर्मेटाइटिस एक्जिमा, और रोसैसिया के इलाज में मदद करता है।DIY अलसी जेल आपकी त्वचा को चमकदार बनाता है और रंगत में सुधार करता है।यह जेल त्वचा में कसाव लाता है और महीन रेखाओं को चिकना करता है। अलसी के जेल का नियमित उपयोग आपकी त्वचा को , मुलायम, चमकदार, जवां और दागरहित बना देगा।Diy herbal Lip Balm for pink lips

4 नीम के पत्ते का त्वचा पर फायदा (benefits of neem leavs)

Herbal powder face wash

नीम में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं आयुर्वेद में नीम को सर्व रोग निवारिणी कहा गया है नीम स्किन के हानिकारक बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं. यह त्वचा  में मौजूद एक्स्ट्रा तेल को कंट्रोल करता है और त्वचा  को मुलायम कोमल बनाता है. नीम त्वचा की रंगत में निखार लाता है है और हमारे चेहरे पर मौजूद दाग, धब्बे, टैनिंग और त्वचा के कालेपन को भी हटाता है नीम स्किन एलर्जी, खुजली आदि की समस्या से छुटकारा मिलता है। कुल मिलाकर आप अगर स्किन से सम्बंधित किसी भी समस्या से परेसान है तो नीम अपने स्किन केयर के दिनचर्या में जरुर रखें |

5 गेंदा फूल का त्वचा पर फायदा (benefits of marigold)

marigold

गेंदे के फूल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुहांसों फुंसियो या दाग धब्बे को ठीक करने में मदद करते हैं। अगर आप मुंहासों की समस्या से परेशान हैं तो गेंदे का फूल अपने स्किन केयर में जरुर शामिल करिएँ |गेंदे के फूल में एंटी-इंफ्लेमेशन, एंटी-सेप्टिक और एंटी-ऑ‍क्‍सीडेंट के प्रभाव पाए जाते हैं जो शरीर की सूजन से लेकर स्किन हीलिंग तक में फायदेमंद माने जाते हैं गेदे के फूल में पाए जाने पोषक तत्व त्वचा पर जमा एक्सट्रा ऑयल को रिमूव करने में मदद करता है।गेंदे का फूल एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण भी मौजूद होता है।ये दाद, खाज और खुजली को दूर करते हैं और त्वचा को अंदर स्वस्थ बनाते हैं। बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए गेंदे का फूल काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि ये हमारी एजिंग के प्रोसेस को धीमा कर देता है magical health benefits of marigold | गेंदा के फूल के येअद्भुत फायदे आपको जरूर जानने चाहिए

6 तुलसी पत्ता का त्वचा पर फायदा (benefits of holy bassil ,tulsi)

तुलसी रूखेपन दूर करती है और त्वचा की नमी को बरकरार रखती है।  त्वचा पर अगर खुजली या जलन हो तो तुलसी लाभदायक मानी जाती है। तुलसी एक्जिमा झाइया दाग धब्बे जैसे कई त्वचा के इंफेक्शन को भी हटाने में मदद करती है । तुलसी में ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स गुण होते हैं जो त्वचा की गहराय में मौजूद विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करते हैं। इसमें विटामिन ए और सी जैसे पोषक तत्व होते हैं। इनके अलावा, तुलसी बीटा कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट का भी अच्छा स्रोत है। तुलसी कोशिकाओं को क्षति से बचाती है।इसमें मौजूद लिनोलिक एसिड एंटी इंफ्लेमेटरी गतिविधि दिखाता है। इससे एक्ने में होने वाले इंफ्लेमेशन यानी सूजन को कम किया जा सकता है। इतना ही नहीं, तुलसी में मौजूद प्यूरिफाइंग एजेंट से रक्त साफ करने में भी मदद मिलती है, जिससे एक्ने से बचाव हो सकता है। चेहरे रंग को साफ करने में भी तुलसी सहायक है |चेहरे पर ग्लो लती है magical health benefits of marigold | गेंदा के फूल के येअद्भुत फायदे आपको जरूर जानने चाहिए

7 गुडहल के पत्ते का त्वचा पर फायदा (benefits of hebiscuss leavs )

गुड़हल के फूल की तरह ही इसके पत्तों में भी बहुत सारे पोषक तत्त्व पाए जाते हैं इसकी पत्तियों में आयरन, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं, जो चेहरे की झुर्रियों, मुहांसों और दाग-धब्बों को ठीक करने में चेरे की रंगत सुधरने में चेहरे को चमकदार और मुलायम बनाने में बहुत फायदेमंद है । गुड़हल की पत्तियों का इस्तेमाल शरीर में सूजन को कम करने के लिए भी किया जाता है। इसके लिए इसकी पत्तियों को पीसकर सूजन वाले स्थान पर लगाने से लाभ होगा।Only one habbit keep you forever young | बस एक आदत जो रखे आपको हमेसा जवान

ये तो रही इसमें उपयोग होने वाले सामग्री के बारे में ये कैसे काम करते और कितने पोषक तत्वों से भरे है अब बात करते है इस जेल को कैसे उपयोग करना है

कैसे उपयोग करें इस जेल का ? (how to use this magical gel for flawless spotless skin)

इस जेल को उपयोग करने से पहले अच्छे से फेस वाश कर लें अगर आपके चेहरे में किस तरह की समस्या है तो मेरा सुझाव होगा आप हर्बल फेस वाश का उपयोग करें हमारा हर्बल फसवाश पर एक लेख है आप उसे देख सकते है और उसे बनाना तो आसन है ही उसे आप ३ से 4 महीने के लिए बना कर रख भी सकते है |Herbal powder face wash| homemade face wash for glowing skin

अच्छे से फेस वश करने के बाद दो से 4 ड्राप जेल लेकर अच्छे से चेहरे को मसाज करिये ताकि पूरी तह ये जेल आपके चेरे में अब्सोर्ब हो जाये ।यकीं मानिये इस जेल को लगाने के बाद आपको कुछ भी चिपचिपा या ऐसा नही महसूस होगा अपने कुछ लगाया है परन्तु इसको लगाने के बाद आपकी स्किन में एक ग्लो आ जायेगा ।

आप इस जेल को किसी फेस पैक में भीउपयोग कर सकते है हेयर मास्क में भी इसका उपयोग कर सकते हैं ।

इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नही है पर फिर भी आपकी त्वचा ज्यादा सेंसिटिव है तो आप एक पैच टेस्ट कर सकते हैं उसक बाद उपयोग करें

गुड़हल के पत्ती के त्वचा पर क्या फायदे है (skin benefits of hebiscuss leaves )

गुड़हल के फूल की तरह ही इसके पत्तों में भी बहुत सारे पोषक तत्त्व पाए जाते हैं इसकी पत्तियों में आयरन, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं, जो चेहरे की झुर्रियों, मुहांसों और दाग-धब्बों को ठीक करने में चेरे की रंगत सुधरने में चेहरे को चमकदार और मुलायम बनाने में बहुत फायदेमंद है । गुड़हल की पत्तियों का इस्तेमाल शरीर में सूजन को कम करने के लिए भी किया जाता है। इसके लिए इसकी पत्तियों को पीसकर सूजन वाले स्थान पर लगाने से लाभ होगा।

तुलसी पत्ता का त्वचा पर क्या फायदे हैं (skin benefits of holly besil)

तुलसी रूखेपन दूर करती है और त्वचा की नमी को बरकरार रखती है।  त्वचा पर अगर खुजली या जलन हो तो तुलसी लाभदायक मानी जाती है। तुलसी एक्जिमा झाइया दाग धब्बे जैसे कई त्वचा के इंफेक्शन को भी हटाने में मदद करती है । तुलसी में ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स गुण होते हैं जो त्वचा की गहराय में मौजूद विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करते हैं। इसमें विटामिन ए और सी जैसे पोषक तत्व होते हैं। इनके अलावा, तुलसी बीटा कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट का भी अच्छा स्रोत है।

गेंदा फूल का त्वचा पर क्या फायदे हैं (skin benefits of marigold)

गेंदे के फूल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुहांसों फुंसियो या दाग धब्बे को ठीक करने में मदद करते हैं। अगर आप मुंहासों की समस्या से परेशान हैं तो गेंदे का फूल अपने स्किन केयर में जरुर शामिल करिएँ |गेंदे के फूल में एंटी-इंफ्लेमेशन, एंटी-सेप्टिक और एंटी-ऑ‍क्‍सीडेंट के प्रभाव पाए जाते हैं जो शरीर की सूजन से लेकर स्किन हीलिंग तक में फायदेमंद माने जाते हैं गेदे के फूल में पाए जाने पोषक तत्व त्वचा पर जमा एक्सट्रा ऑयल को रिमूव करने में मदद करता है।गेंदे का फूल एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण भी मौजूद होता है।

Leave a Reply