Omicron covid-19 | omicron virus in hindi
अभी हम कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से बाहर पूरी तरह नही आये थे की एक और चुनौती कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट B .1.1.529 ने एक बार फिर पुरे विश्व को दहसत में डाल दिया है . omicron covid-19 cases in indiaभारत देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या dec:7 तक 23 पहुंच गई है. एक ही दिन में 17 नए मामले सामने आए थे.
improve immune system(रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाये)
covid-19 के alpha beta delta gama variants के बाद अब एक नया वैरिएंट आ गया है omicron covid-19 जिसको लेकर पूरे विश्व मे हंगामा मचा हुआ है ।डेल्टा ने जो तबाही भारत मे मचाई है उसके बाद ये डर लाजमी भी है आखिर क्यों दुनिया भर की सरकार एकदम डर गई है
https://ayurvedailaj.com/improve-immune-system/
इस नए वैरिएंट का नाम है covid-19 omicron varient या फिर B .1.1.529इसका पता पहली बार Bostwana देश में लगा . ये देश अफ्रीका में है साउथ अफ्रीका के साइंटिस्ट ने पहली बार 24 नवंबर को इसका रिपोर्ट किया था। तब से अब तक बहुत सारे देशों में इसकी पहचान हुई है ।यहां तक कि अब भारत मे भी ये वैरिएंट आ चुका है ।बहुत सारी देशो में ये फैल चुका है ऑस्ट्रेलिया जर्मनी नीदरलैंड ब्रिटैन इजराइल बेल्जियम इंडिया भी शामिल है ये सिर्फ वो केसेस है जिनके बारे में जानकारी है वास्तव में ये संख्या कहि ज्यादा है ।26 नवंबर 2021 को WHO ने इस वैरिएंट को वैरिएंट ऑफ कंसर्न का दर्जा दिया dry cough treatment at home
home made cough and cold remedy(सर्दी जुकाम के लिए कुछ आयुर्वैदिक उपचार)
WHO ने कोविड के वैरिएंट को दो मुख्य भागो में बाटता है । वैरिएंट ऑफ कंसर्न और varient of intrest
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रत्येक वैरिएंट को या तो varient of concern का विषय (v.o.c) या varient of interest (Voi) के रूप में वर्गीकृत किया है। अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा वेरिएंट varient of concern के अंतर्गत आते हैं। जबकि एटा, आयोटा, कप्पा और लैम्ब्डा वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट के अंतर्गत आते हैं।
वैरिएंट ऑफ कंसर्न क्या है
सबसे ज्यादा परेशानी देना वाला वैरिएंट वैरिएंट ऑफ कंसर्न(varient of concern) की श्रेणी में आते है ।ये बहुत तेजी से फैलता है इनके लक्षण भी बढ़ जाते है .वैक्सीन की छमता भी कम हो जाती है वैरिएंट ऑफ कंसर्न (varient of concern) में । WHO के अनुसार अभी तक 4 वैरिएंट ऑफ कंसर्न थे जिसमे से डेल्टा सबसे ज्यादा खतरनाक था भारत में पाया गया था ये पहली बार ।अक्टूबर 2020 इंडिया में एक खतरनाक कोविद 19 की लहर आयी थी जो डेल्टा था और उसने बहुत ज्यादा तबाही मचाई बाकी जो अल्फा था वो U K में पाया गया था सितंबर 2020 में और Beta साउथ अफ्रीका में और Gama ब्राजील में।इस टाइम तक डेल्टा सबसे प्रभावी वैरिएंट रहा है।इस समय तक दुनिया भर में 80 से 90 परसेंट केसेस डेल्टा के ही हैं । ये omicron varient पाँचवा वैरिएंट है वैरिएंट ऑफ कंसर्न (varient of concern) कि की कैटेगिरी का dry cough treatment at home
कोविड 19 से काफी मिलता जुलता रोग है सीजनल फ्लू दोनों के सिम्पटम मिलते जुलते है फ्लू भी कोविड 19 की तरह है। जो कमजोर होता है ज्यादा बुजुर्ग लोग उनके लिए फ्लू बहुत खतरनाक साबित होता है हु के 2017 के आर्टिकल के हर साल 6 लाख से ज्यादा लोग मारे जाते है ।सीजनल फ्लू की वैक्सीन भी होती है और ये वैक्सीन हर साल अपग्रेड की जाती है क्योंकि सीजनल फ्लूए जिस वायरस के कारण होता है वो इन्फ़्लुएन्ज़ा वायरस है वो इतने ज्यादा बदलते है कि हर साल वैक्सीन को अपडेट करना होता है तो कह सकते है कि सीजनल फ्लूए के म्यूटेशन और वैरिएंट हर साल देखने को मिलते है बस फर्क है कि उसकी मीडिया में इतनी चर्चा नही होती
अब omicron varient को देखे तो इसमें 50 से ज्यादा म्युटेशन देखने को मिला है ।जो स्पाइक प्रोटीन होता है जिसकी मदद से वायरस आपके बॉडी के अंदर घुसता है इसको बड़ी करीब से देखा जाय है यो सिर्फ इस स्पाइक प्रोटीन में ही 32 म्युटेशन देखने को मिली है डेल्टा मे सिर्फ 9 म्युटेशन मिला था स्पाइक प्रोटीन में ।यही वजह है कि इसे बड़ा जम्प बताया जा रहा
कितना आसानी से फैलता है
अब कितना आसानी से फैलता है इस चीज को लेकर अभी बहुत ज्यादा डाटा नही है पर एक केस स्टडी के अनुसार ये बहुत तेजी से फैलता है। WHO का कहना है कि ये बहुत ज्यादा ट्रांसिमिसिबले है ।एक डिसीज मॉडलिंग वैज्ञानिक ने ये रिसर्च किया है कि ये स्ट्रेन 500 % से ज्यादा ट्रांसिमिसबले है. ओरिजिनल वुहान के स्ट्रेंथ से डेल्टा स्ट्रेन को 60 %ज्यादा है
यह एक अच्छी खबर है अगर वायरस ज्यादा ट्रांसिमिसिबले होते है वो कम खतरनाक होते है ।जो बीमारी ज्यादा खतरनाक होती है वो कम ट्रांसिमिसिबले होती है .
साउथ अफ्रीक में ये omicron वैरिएंट बहुत तेजी से डोमिनेंट वैरिएंट बन गया है .जो की अब बहुत सारे देशों में पहुच गया है भारत में भी इसके अब तक २३ केस जानकारी में आये हैं .
ओमिक्रोन ज्यादा खतरनाक है या कम?
इसका क्लियर जवाब हमे नही पता है साउथ अफ्रीका के अनुसार उनके यहाँ हॉस्पिटैलिटी बढ़ गई है ये इस वजह से भी है की तेजी से फैलने की वजह से सभी एक साथ होस्पिटलाइज हो गये है इस समय हम डेथ रेट को लेकर कोइ अंदाजा नही लगा सकते हैं .इतना साफ़ है की ये संक्रमण बहुत तेजी से फैलेगा पर कितना खतरनाक होगा ये आने वाला समय ही बताएगा dry cough treatment at home
कोरोना वायरस का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट अब अपनी दहसत फ़ैलाने लगा है . भारत में 2 दिसंबर को ओमिक्रॉन का पहला केस आया था और अब जानकारी के अनुसार 23 केस हो गए है.केवल 5 दिन में ही ओमिक्रॉन का कहर 5 राज्यों तक हो चुका है. महाराष्ट्र में 10, राजस्थान में 9, कर्नाटक में 2, दिल्ली और गुजरात में 1 .Covid 19 immune booster tea
अब तक मिले ओमिक्रॉन के मरीजों में एक बात सामान्य है कि किसी को गंभीर लक्षण जैसे सांस लेने में दिक्कत या ऑक्सीजन की कमी या शरीर में गंभीर संक्रमण फैलने जैसे लक्षण सामने नही आयें है .
क्या भारत में आयेगी तीसरी लहर :
- लोगो की लापरवाही तीसरी लहर का आगाज हो सकती है .ऐसे में हमें अनावश्यक बहर जाना भीड़ इकठ्ठा करना इन सब चीजों से बचना चाहिए .
- बहार जब भी जायें covid के नियमों का पालन जरुर करें लोगों से दुरी बनाकर रहें
- मास्क का उपयोग अब भी जरी रखें नॉर्मली लोग मास्क लगाना छोड़ चुके है पर अभी भी डेल्टा वैरिएंट से हम सबक नही सिख पाए तो आने वाला समय हमारे लिए बहुत ही खतरनाक साबित होगा .
- सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें. covid के कोई भी लकचन आये तो अपने आप को home आइसोलेशन में रखें और covid टेस्ट जरुर कराए बिमारी के दौरान लोगो के संपर्क में न आने की कोसिस करें
- अनावश्यक घर से बाहर न जायें
- जिन्होंने ने vaccin नही लगवाई वो vaccin जरुर लगवाएं वैक्सीन बीमारी के खतरे को कम करने में सहायक होगी Covid 19 immune booster tea
इन सब नियमो का पालन कर हम खुद को और दुसरो को भी सुरक्षित रख सकते हैं.अभी बहुत ज्यादा डरने की आवश्यकता नही है बस कोविड १९ के नियमो का पालन करें बचाव ही सुरक्षा है इस बिमारी में.