23 Indoor plants (ghar ke andar chalne wale plant)
अक्सर लोग अपने घरो में पौधे से बहुत ही आकर्षक सजावट करते है।पर पौधे बिना अच्छी धूप के कैसे चलते होंगे।पर घर के अंदर वही पौधे लगाए जाते है जिनको कम धूप पसंद होता है ।कुछ पौधे तो सिर्फ प्रकाश में भी बहुत अच्छी तरह से चलते है ऐसे पौधे को हम इनडोर प्लांट्स कहते हैं. यहाँ हम 23 Low light Indoor plants के बारे में बतायेगे .
इनडोर प्लांट्स को लगाने केबहुत सारे फायदे है एक तो हमारा बागवानी ( gardening) शौक पूरा होता ही है दूसरा घर मे हरियाली भी होती है घर का वातावरण शुद्ध रहता है आर्टिफीसियल सजावट की जरूरत ही नही पड़ती है और इनडोर प्लांट्स प्राकृतिक रूप से हवा को शुद्ध करते हैं. बहुत सारे रिसर्च में यह बात सामने आई है कि कुछ इनडोर प्लांट्स कमरों से 89 प्रतिशत तक फॉर्मलडिहाइड आदि रसायन को दूर करते हैं और प्रदूषण के स्तर को बहुत कम कर कर देते है ।घर में शुद्ध वायु बनाते हैं. और प्रकृति से जुड़कर हमे भी बहुत अच्छा लगता है ।पौधों के घर मे रहने से न सिर्फ शुद्ध हवा मिलती है बल्कि हमारा मस्तिष्क भी शांत रहता घर मे पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है ।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडोर प्लांट्स को वॉशरूम में भी लगाया जा सकता हैं. यह वॉशरूम की सुंदरता तो बढ़ाते ही हैं साथ ही वातावरण को भी शुद्ध करते हैं. आइए जानते हैं कौन से प्लांट्स को आप अपने घर के अंदर लगा सकते हैं.
जी हां, हम जानकारी दे रहे हैं घर के कुछ ऐसे एयर प्यूरीफायर पौधों की, जो आपके घर को फ्रेश लुक देंगे, आपको ताजगी का एहसास देंगे और हवा को साफ करेंगे। पर उसके पहले एक बात जरूर जान ले सूर्य की रोशनी के बिना कोई पौधा बहुत ज्यादा दिन तक जीवित नही रह सकता है तो अगर हम घर के अंदर पौधे लगाते है तो इस बात का पूरा ध्यान रखे कम से कम एक घण्टे की धूप उन्हें जरूर मिल जाय अगर वो भी नही मिल पा रही तो आप हफ्ते में एक या दो बार धूप में बाहर जरूर रख दे अपने पौधे को इससे पौधे खुश रहते है और उनकी खूबसूरती बरकरार रहती है
अब चलिए जानते है घर के भीतर रखे जाने वाले इन पौधों के बारे में।
1 ) Crotons

https://amzn.to/3aBvXLd
क्रोटोन कई प्रकार के पत्तियों वाले होते है ।इनकी पत्तियां बहुत हि खुबसूरत रंगबिरंगी होती है जो की इंडोर फूलों की कमी को पूरा करते है । इनकी रंगबिरंगी पत्तियों से घर की खूबसूरती और बढ़ जाती है ।क्रोटोन इंडोर और आउट डोर दोनों जगह बहुत अच्छे से चल जाते है ।घर के अंदर अगर लगा रहे है तो पानी का थोड़ा ध्यान रखना पड़ता है ।ज्यादा पानी से ये पौधा खराब हो जाता है।
2) Snack plant

स्नेक plant की पत्तियो की संरचना सांप की संरचना से मिलती जुलती है इसलिए इसका नाम स्नेक plant रखा गया है ये पौधा सूखे में भी चल जाता है ये एक बहुत ही कम देखरेख में चलने वाला पौधा है हालाँकि ये तेज रोशनी पसंद करता है पर कम रोशनी में भी इस पौधे को कोई नुक्सान नही पहुचता और ये इंडोर रखा जा सकता है ।Sneke plant बेंजीन, फॉर्मलाडेहाइड, ट्राइक्लोरोइथीलीन, ज़ाइलिन और टोल्यूनि जैसे गंदे रसायनों को फ़िल्टर करता है, ताकि आप अपने घर में आसानी से सांस ले सकें।
3) स्विस चीज़ प्लांट (Monstera deliciosa)

Monstera Deliciosa ये एक बहुत ही आकर्षक और खुबसूरत पत्तियों वाला पौधा है । गरम वातावरण में ये बहुत ही जल्दी बढ़ता है।इसके एक पौधे से आप ढेर सारे पौधे बना सकते है ।इसका नया पौधा बनाने क लिए बस एक नोड के साथ पत्तियां ही काफी है ।इसे सप्ताह में एक बार पानी देने की जरूरत पडती है और ये इंडोर काम प्रकाश वाली जगह पसंद करता है इसको डायरेक्ट सनलाइट बिलकुल भी नही पसंद .
नासा के एक अध्ययन के अनुसार, आमतौर पर मोनस्टेरा डेलिसिओसा सहित बड़े पत्तों वाले डोडेन्ड्रॉन पौधों को वायु प्रदूषकों को कम करने में सबसे प्रभावी माना जाता है।
4) Dracaena

Drcaena बहुत ही low-maintenance plant है .इसको बहुत ज्यादा देखभाल करने की जरूरत नहीं पड़ती है .इसको सीधे सूर्य की किरणों से बचाकर रखना अच्छा होता है यह घर क अंदर में कम रोशनी में आसानी से चल जाता है
बेंजीन, फॉर्मलाडेहाइड, ट्राइक्लोरोएथीलीन और ज़ाइलीन को हटा कर वातावरण को शुद्ध करता है .
5) Arelia

इसकी सुंदरता और विचित्रता इसकी मोटी दबी ट्रंक, पतली धब्बेदार शाखाओं, और पैनकेक के आकार के पत्ते से आती है जो शीर्ष पर हरे रंग का एक गहरा छाया और तल पर वायलेट की एक छाया है. ये घ4 के किसी भी कोने को सुंदर बनाने के लिये काफी है ।और घर के वातावरण को भी शुद्ध करता है ।
6) Areca palm (एरेका पाम)

एरेका पाम कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदल देता है। इस पौधे की देखभाल के लिये पत्तियों को हर रोज साफ करना जरूरी है। इसके अलावा हर हफ्ते में एक बार इनको बाहर रखने की भी जरूरत पड़ती है। हवा को फिल्टर कर उसे शुद्ध बनाने में ये पौधा सहायक है। इसे पॉट स्टैंड में रखकर बैठक के साथ-साथ बेडरूम में भी सजाया जा सकता है। ये कम सूर्य की रोशनी में भी अच्छे से चल जाते है.बहुत सुन्दर पौधा है ये किसी भी कमरे की रुपरेखा बदल देता है ये ।
7) Bostan fern

bostan fern बहुुुत ही पोपुलर इंडोर plant है यह बहुत ही कम देखभाल वाला पौधा है इसे humidity(आर्द्रता ) पसंद है ।बहुुुत ही खुबसूरत पौधा है जो आपके घर को बहुुुत सुंदर बना देता है ।
8) Rubber

रबर के पौधे को एक दो घंटे की धुप चाहिए होती है .अगर आप इंडोर रख रहे है और सूर्य की रौशनी नही मिल रही पौधे को तो आप हफ्ते में एक दिन बाहर रख के इसे धुप दिखा दें ।हवा को शुद्ध करता है और कमरे की खूबसूरती भी बढ़ता है ये पौधा।
9) Money plant

मनी plant इनडोर और आउट दूर दोनों जगह बहुत अच्छे से चल जाती है इसे छाया वाली एरिया पसंद है।इसकी खास बात है कि यह पौधा बहुत कम रोशनी में भी जिन्दा रह सकता है। बहुत ज्यादा धुप इसे नही पसंद इसे humidity पसंद है.मनी प्लांट बेल है। इसकी पत्ती का आकार 7 से 10 सेंटीमीटर तक लम्बी होती है। यह पौधा अधिकतर भारतीय घरों में आसानी से मिल जाता है। यह जीन, फॉर्मलाडिहाइड, ज़ाइलीन और टोल्यूनि को फ़िल्टर करता है।
10) Orchid

आर्किड एक ऐसा पौधा है जो इंडोर बहुतअच्छे से चलता है और इसमें गुच्छे में फूल आते है .अगर आपको indoor फूल वाला पौधा चाहिए तो आर्किड सबसे बढ़िया आप्शन है .
11) syngonium

सिंगोनियम कई प्रकार के होते हैं इन्हें बहुत ज्यादा धूप अच्छी नही लगती ये indirect सूर्य की रोशनी पसंद करते है।इनमे कई प्रकार होते है अलग अलग रंग की पत्तियों वाले ये पौधे अपके घर की शोभा तो बढाते ही है घर के वातावरण को भी शुद्ध करते हैं .
12) Caladium

ये भी कम प्रकाश और इंडोर बहुत आसानी से चल जाता है और बहुत खूबसूरत इसकी पत्तियां होती है आपके लिविंग रूम की शोभा बन सकती है
13) Calathea

Calathea अपने खूबसूरती से किसी को भी आकर्षित कर लेता है इसकी पत्तियां जीतनी खूबसूरत होती है बरबस ही किसी का ध्यान खिंच लेती है। इसको moist (गीली)मिट्टी पसंद है गीली मिटटी का मतलब ज्यादा पानी नही बस मिट्टी में हमेशा नमी बनी रहे ये कम प्रकाश में आसानी से चल जाता है इसलिए इसे इंडोर भी रख सकते है
14) Philodendron

ये पौधा आसानी से इंडोर चल जाता है कभी कभी हफ्ते में एक बार इसे धूप दिख देने से ये ज्यादा खुश रहता है ।इसके कई प्रकार होते कुछ बेल होती कुछ नॉर्मल प्लांट । ये आपके घर के खूबसूरती तो बढ़ते ही है घर के वातावरण को भी शुद्ध करते है ।
15) Song of india

सांग ऑफ इंडिया अपने खूबसूरत पैटर्न की पत्तियों के लिए घर घर मे लगाए जाने वाले पौधे में बहुत ही प्रसिद्ध है इसकी खूबसूरती की वजह से इसको लोग अपने बालकनी लिविंग रूम इंडोर रखना बहुत पसंद करते ही। इसे बहुत कम देखभाल की जरूरत है बस हफ्ते में दो दिन पानी देना होता अगर इंडोर है तो अगर आउटडोर है तो 3 बार ।
16) Difenbechia

इसके खूबसूरत पत्ते की वजह से इन्हें हम इंडोर लगाना पसंद करते है ।इनके पत्ते हरे रंग पर बहुत खूबसूरत सफेद रंग के मिश्रण के होते है जो बहुत ही आकर्षक लगते है।इंडोर में इन्हें पानी तभी दें जब मिटटी उपर से 2 इंच सुख जाए .
17) Aglaonema

अग्लोनिमाँ एक बहुत ही खूबसूरत पौधा है ।इसकी खूबसूरती हमारे घर के कोने को और भी खुबसूरत बना देती है । इसे हम चीनी सदाबहार के नाम से भी जानते है ।इसके कई प्रकार के पौधे मिलते है ।इनकी पत्तियां बहुत ही खूबसूरत होती है ।और ये इंडोर आसानी से चल जाती है ।काम प्रकाश में भी इन्हें हम रख सकते है बस हफ्ते में एक दिन थोड़ी धूप दिख देना चाहिए।इसे
18) Peace lily

पिसलिली भी बहुत सुंदर प्लांट है और ये इंडोर बहुत अच्छे से चल जाता है इसके फूल बहुत सुंदर सफेद रंग में होते तो ये घर मे पौधे की कमी तो पुरी करता ही है इंडोर फूल भी देता है ।
19) Anthurium

Anthurium को कम प्रकाश पसंद है ये सीधे धूप पसंद नही करता है इसे ऐसे जगह पसंद है जहाँ सूरज की डायरेक्ट किरने न पड़ती हो इसलिए ये इंडोर भी बहुत अच्छे से चल जाती है ।इसके फूल बहुत खूबसूरत कई कलर में होते है ।और इसके फूल बहुत दिनों तक रहते है लगभग 1 महीने तक तो ये आपके घर को खूबसूरत पत्तियों से तो सजता ही है साथ ही इसके खूबसूरत फूल घर को चार चांद लगा देते है
20) Zamioculcas zamiifolia (Zz Plant)

ये प्लांट बहुत अच्छा एयर प्यूरिफायर होता है ।जो हमारे घर के वातावरण को शुद्ध करता है पर ये प्लांट उस एरिया में लगाये जहाँ सूर्य की किरणें एक दो घण्टे के लिए आती हो ये कम धूप में चल जाता है पर एकदम से घर के उस कोने में जहा प्रकाश बिल्कुल भी न हो नही चल पाता ।या फिर हर दो तीन दिन पर इसे धुप दिखा दें .
21) Spider plant

स्पाइडर प्लांट हैंगिंग बास्केट हो या नार्मल पॉट सबमे इसकी खूबसूरती आकर्षित कर लेती है ये इंडोर आउटडोर दोनों में बहुत अच्छे से चल जाता है पर इसे बहुत तीखी धूप पसंद नही है ।इसकी ख़ूबसूरत पत्तियां बरबस ही मन को मोह लेती है ।इसके एक प्लांट से आपको ढेर सारे बेबी प्लांट मिल जायेंगे .
22) bamboo plant

बम्बू प्लांट को लकी प्लांट भी बोलते है ।इसे आसानी से घर के किसी भी कोने में रखा जा सकता है बिना धूप के भी ये बहुत अच्छे से चल जाता है। ये पानी और मिट्टी दोनों में बहुत अच्छे से चलता है ।इसलिए इसे इंडोर भी आसानी से रखा जा सकता है
23) alovera

एलोवेरा न सिर्फ वातावरण को शुद्ध करता है बल्कि इसके बहुत से आयुर्वेदिक गुण भी है ।ये एलोवेरा आपके घर की टेबल की खूबसूरती तो बनता ही है आपके स्किन को भी खूबसूरत बनाताहै ।और इस पौधे की खासियत ये है कि ये तेज धूप और छाव दोनों बर्दास्त कर लेता है और घर के अंदर भी बहुत अच्छे से चलता है ।