Herbal powder face wash| homemade face wash for glowing skin
चेहरे पर पिम्पल्स झाइयां और एक्ने की समस्या आजकल आम बात हो गई है ।इसकी वजह हमारी लाइफ स्टाइल खाना पीना और बीमारियां है।महिलाओं में ये समस्या ज्यादातर देखी जाती है । और मां बनने के बाद मुख्य रूप से उभरती है ये समस्या ऐसी है जिसमे सही आहार लेना बहुत आवश्यक है ।Herbal powder face wash चेहरे पर झाइयो को रोकने के लिए वैसे तो बहुत घररलू नुस्खे है और वो बहुत कारगर भी है । कुछ लोगो को पेट से सम्बंधित या हार्मोन से संबंधित कोई समस्या हो तो झाइयों की समस्या हो जाती है। अब जो फेसवाश हम बतसने जा थे वो उपाय झाइयां पिम्पल आने से रोक देते है पर उनका पुरी तह खत्म होने के लिए उन बीमारियों पर कंट्रोल करना भी बेहद जारुरी है।तो चलिए जानते है कि ऐसे कौन से उपाय है जिनको रेगुलर बेसिस पर अपना कर हम साफ सुथरी और चमकती त्वचा पा सकते है और अपने चेहरे के दाग धब्बे और झाइयों को हटा सकते है । तो आज के इस आर्टिकल में मैं ऐसे ड्राई फेस वॉश Herbal powder face wash बनायेगे जो आप स्टोर करके महीनों रख सकते है कहि भी जाए तो आपने साथ ले जा सकते है ।बहुत ही आसान है उसका उपयोग करना ।और ये स्क्रब और फेस मास्क की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है ।magical health benefits of marigold | गेंदा के फूल के येअद्भुत फायदे आपको जरूर जानने चाहिए
तो आइये पहले जान लेते है कैसे ड्राई फेस वाश बनाना है। और क्या क्या सामग्री चाहिये ।Winter skin care tips I सर्दियों में ये नुस्खे आपके त्वचा और शरीर के लिए जादू का काम करेगे
ड्राई फेस वॉश बनाने के लिए हमे चाहिए
1:नीम की पत्ती
नीम को संस्कृत भाषा मे अरिष्टा भी कहा जाता है ।जिसका भावार्थ, बीमारियों से राहत पाना है।वेदों में नीम को सर्वरोग निवारिणी कहा गया है ।इसका अर्थ है सभी प्रकार के रोगों को दूर करने वाली।वैसे तो ये सब जानते है नीम एन्टी बैक्टिरियल एन्टी फंगल होता है पर नीम में मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टी भी होती है जिससे इसकी पत्तयों का फेस वॉश या मास्क के रूप में प्रयोग करने से चेहरा एकदम मुलायम हो जाता है और दाग फहब्बे झाइयां भी धीरे धीरे खत्म हो जाए है ।नीम स्किन की किसी भी समस्या के लिए रामबाड़ इलाज है| Crack heels homemade remedy | best crack heels home remedy at home in hind
2: देसी लाल गुलाब का फूल ।
देसी लाओ गुलाब विटामिन C से भरपूर होता है ।और हमारी त्वचा को दाग रहित मुलायम और चमकदार बनाता है
मंजिष्ठा पाउडर ( मुलहठी पाउडर )
मुलहठी में एन्टी फंगल गुण होतेहै। ये चेहरे के दाग धब्बे को हटाने का काम करता है
Only one habbit keep you forever young | बस एक आदत जो रखे आपको हमेसा जवान
गुड़हल का फूल(hibiscus flower):
गुड़हल में आयरन, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं जो की हमारे चेहरे की झुर्रियां, मुँहासे, दाग धब्बों को ठीक करने और चेहरे से जुड़ी कई प्रकार की समस्याओं से निजाद दिलाने में हमारी मदद करते हैं।
इनमे से कोई चीज न मिले तो छोड़ सकते है ।पर अगर मिल जाये यो सर्वोत्तम है
बनाने की विधि
अब नीम की पत्ती ,गुलाब के फूल , गुड़हल के फूल को छाया में अच्छे से सूखा ले।जब सुख जाए तो मिक्सी में अच्छे से पीस ले
अब 4 चम्मच नीम पाउडर 4 चम्मच गुलाब पाउडर ले उनमे एक चम्मच मंजिष्ठा पावडर मिलाये ।
सभी चीजों को मिलाकर एयर टाइट कंटेनर में भर कर रख दे और उसे जब जैसे मन इस्तेमाल कर सकते है । तेजपत्ता के फायदे उपयोग और नुकसान
जब भी इस्तेमाल करना हो अपनी जरूरत के अनुसार पाउडर ले उसमे कच्चा दूध दही मलाई या फिर गुलाब जल मिला ले इनमे से कुछ न मिले तो साद पानी मिलाकर भी लगा सकते है । कच्चा दूध सर्वोत्तम रहता है ये चेहरे की सफाई बहुत अच्छे से करता है कच्चा दूध को हम मेकअप उतारने के काम मे भी लाते है इस मल्टीपर्पज पाउडर को आप स्क्रबिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है ।और फेस पैक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। ये एक साथ कई काम मे आ जायेगा । 3 type anti-aging skin toner for tighten brighten skin| natural toner
और बहुत ही आसानी से इसे घर मे बना सकते है ।और एक ख़ूबसूरत जवान और हेल्थी स्किन पा सकते है।सबसे अच्छी बात हर्बल है कोई साइड इफेक्ट नही है ।
क्या ये हर्बल पाउडर फेस वाश हम बनाकर रख सकते हैं ?
हा इसे दो से तिन महीने तक आसानी से रख सकते है
क्या गुड़हल के फूल से दाग धब्बे और झाइयाँ दूर होतीहैं ?
हाँ गुड़हल में आयरन, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं जो की हमारे चेहरे की झुर्रियां, मुँहासे, दाग धब्बों को ठीक करने और चेहरे से जुड़ी कई प्रकार की समस्याओं से निजाद दिलाने में हमारी मदद करते हैं।
मंजिष्ठा पाउडर ( मुलहठी पाउडर ) के त्वचा के क्या लाभ हैं ?
मुलहठी में एन्टी फंगल गुण होतेहै। ये चेहरे के दाग धब्बे को हटाने का काम करता है
अन्य देखें :-
melasma hyperpigmentation|झाइयों का घरेलु उपचार
sadabahar health benefits Iसदाबहार रखे आपको सदाबहार
5 type homemade shampoo for dry damaged hair
9 homemade bleach for instant glow