3 type anti-aging skin toner for tighten brighten skin| natural toner
टोनर क्या है
टोनर हमारे स्किन के सेल्स को टोन करता यह हमारे स्किन के सेल्स को बताता है कि उन्हें न तो बहुत ड्राई होना है न ही बहुत ऑयली होना है टोनर हमारे स्किन के सेल्स के PH को बैलेंस करता है|और स्किन के सेल्स को न्यूट्रल कर देता है इसलिए हमरे स्किन पर किसी तरह का एक्ने नही होता स्किन हाइड्रेटेड रहती है टोन रहती है |टोनर हमारी त्वचा के प्राकृतिक नमी को छीने बिना उसे हाइड्रेटेड और तरोताजा रखता है|टोनर चेहरा धोने के बाद किसी भी तरह के एप्लीकेशन के लिए त्वचा को तैयार करता है melasma hyperpigmentation|झाइयों का घरेलु उपचार|
फेस टोनर क्या करता है क्या फायदे है टोनर के
चेहरा धोने के बाद जो भी पोरस में फंसी हुई गंदगी अशुद्धियाँ होती है टोनर उन्हें हटा देता है आर त्वचा को के PH को बैलेंस करने में मदद करता है |जब इसे है रोजाना स्किन केयर में शामिल करते है तो ये हमारी त्वचा के पोरस को टाइट कर देता है |त्वचा को मुलायम बना देता है |और त्वचा की टोन में सुधार करता है। rose health benefits and use|गुलाब के फूल के अद्भुत फायदे और उपयोग
टोनर का इस्तेमाल कब करना है
टोनर का उपयोग फेस वाश के बाद करना चाहिए | Winter skin care tips I सर्दियों में ये नुस्खे आपके त्वचा और शरीर के लिए जादू का काम करेगे
तीन प्रकार के प्रकृति टोनर
1)पुदीने का टोनर
पुदीना के पत्ते में सैलिसिक एसिड और विटामिन ए होता है जो त्वचा में सीबम ऑयल के उत्पादन को नियंत्रित करता है.पुदीना त्वचा को हाइड्रेट और टोन करता है |पुदीने की पत्तियां एंटी-सेप्टिक गुणों से भरपूर होती हैं जो प्रदूषण के वजह से होनी वाली त्वचा पर धब्बे और रैशेज को ठीक करती है |पुदीने के पत्ते एक हल्के एस्ट्रिजेंट के रूप में कार्य कर सकते हैं जो त्वचा को प्राकृतिक तरीके से टोन करने में मदद करता है।यह त्वचा में रक्त परिसंचरण में सुधार करता है और जिससे झुर्रियों महीन रेखाओ के बन्ने में देरी होती है |सिंपल भाषा में यह एजिंग प्रोसेस को डिले कर देता है |पुदीना में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं, जो त्वचा की रेडनेस को कम कर मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है |Crack heels homemade remedy | best crack heels home remedy at home in hind
टोनर बनाने की सामग्री
पुदीने की ताजा पत्तियां
निम्बू का जूस
टोनर बनाने की विधि
पुदीने की पत्तियों को अच्छे से पिस लें और उसका जूस निकाल लें अगर हाफ कप जूस है तो उसमे 5 से -६ चम्मच गुलाब जल मिलाएं और आधा चम्मच निम्बू का रस मिलाएं |अगर आपको निम्बू का रस सूट नही करता तो आप संतरे का रस मिला सकते हैं |वैसे यहाँ पर निम्बू का रस टोनर में मिलकर dialute हो जाएगा |इसलिए किसी भी स्किन टाइप को नुक्सान नही करेगा |फिर भी एक पैच टेस्ट करके तब अप्लाई करें तीनो सामग्री को अच्छी तरह मिला लें बस तैयार हो गया आपका टोनर|Only one habbit keep you forever young | बस एक आदत जो रखे आपको हमेसा जवान
टोनर लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो लें पोछ ले फिर लगाये .इस टोनर को आप किसी भी टाइम लगा सकते है | ये बिलकुल भी नुक्सान नही करेगा इसमें सभी नेचुरल सामग्री है |इसे किसी भी उम्र के लोग लगा सकते हैं |
2)खीरे का टोनर
खीरे के त्वचा के लाभ तो सभी लोग जानते है खीरे में नेचुरल टोनर होता है खीरे का रस आप चेहरे पर रोज लगा सकते है और उसका भुत ही अच्छा परिणाम आपको मिलेगे |कई स्किन केयर प्रोडक्ट में खीरे का उपयोग मुख्या सामग्री के रूप में किया जाता है |खीरे का रस टोनर की तरह त्वचा पर इस्तेमाल करने से त्वचा में अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद मिलती है |यहाँ त्वचा के रोम छिद्रों को अंदर तक साफ कर देता है |त्वचा की मृत कोशिकाओं को साफ करने में मदद करता है |त्वचा को पोषण देता है |और त्वचा में नमी बरक़रार रखता है |त्वचा के टोन को बरकरार रखता है और स्किन को चमकदार बनता है |homemade winter cream for radiant glowing skin
टोनर बनाने की सामग्री
खीरा
निम की पत्ती
एप्पल साइडर विनेगर
टोनर बनाने की विधि
टोनर बनाने के लिए खीरे को छिलके के साथ और निम् की पत्ती के साथ अच्छे से पिस लें और उसका रस निकाल कर छान लें | आधा कप खीरे के जूस में आधा छोटा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाये |और एक बोतल में रख लें |रोज मुह धोने के बाद इसे लगा लें एक हफ्ते में ही असर दिखने लगेगा |Body Polishing At Home
३)ग्रीन tea टोनर
ग्रीन टी में पॉलीफेनोल, ईसीजीसी, एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन ई और बी 2 आदि जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं |एंटी-एजिंग एलिमेंट्स होने के साथ ही ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लामेंटरी एलिमेंट्स भी पाए जाते है जिसकी वजह से यह स्किन की सुरच्छा करती है।ग्रीन टी कंपाउंड ईसीजीसी एंटी-एड्रीनर्जिक होता है जो त्वचा पर तेल उत्पादन को नियंत्रित करता है।ग्रीन tea एजिंग की प्रोसेस को धीमा कर देता है |homemade winter cold cream for dry skin
टोनर बनाने की सामग्री
ग्रीन टी
गुलाब के फूल की पंखुडियां
tea treeएसेंशियल आयल
green tea यहाँ से आप खरीद सकते हैं
टोनर बनाने की विधि
एक गिलास पानी ले उसमे एक से डेढ़ चम्मच ग्रीन tea डालें और उसे इतना उबालें की पानी आधा गिलास रह जाये |उसक बाद गुलाब की पंखुडियां डालें और गैस बंद कर दें |इस पानी को ठंडा होने तक ढक कर रख दें जब ठंडा हो जाये तो स्प्रे बोतल में भर ले | अब इसमें 4 से 5 बूंद tea tree एसेंशियल आयल डाले और मिला लें |फिर उपयोग करें ये टोनर जिनको बुत ज्यादा स्किन प्रॉब्लम है उनके लिए वरदान है |ये सिर्फ आपकa टोनर नही बल्कि आपकी स्किन की दूसरी समस्याओं के लिए भी जादुई तरीके से काम करता है .