27 Hanging plants name
हैंगिंग बास्केट में पौधे आपके घर की सजावट में चार चांद लगा देते है ।छोटी छोटी टोकरियों में रंग बिरंगे लटकते हुए पौधे बेहद आकर्षक होते है । हम आपको कुछ ऐसे पौधों के नाम बतायेगे जिनको आप आसानी से हैंगिंग बास्केट में लगाकर अपने घर को और आकर्षक बना सकेंगे ।Homemade organic pesticides|कीट और रोगों से पौधों को बचाने के लिए मिनटों में तैयार करें ये घरेलू प्राकृतिक कीटनाशक
1): tangled heart plant
Tangle heart ये पौधा seculent family का है ।इनकी पत्तियां मोटी होती ये पत्तियों मेंअपने पानी स्टोर करते है।इनको बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नही पड़ती है ।कटिंग से आसानी से लग जाते है ये ।इनकी हर नोड में जड़ निकल जाती है ।ये बहुत तेजी से बढ़ते हैं और हैंगिंग बास्केट के लिए बहुत ही अच्छा पौधा है । how to grow baby corn at home|बेबी कॉर्न गमले में कैसे उगायें
2): Turtle vine
Turtle vine हैंगिंग बास्केट के लिए बहुत ही खूबसूरत पौधा है इसकी देखभाल की भी ज्यादा जरूरत नही होई एक बार बास्केट में खाद डालकर मिट्टी बना ले तो बहुत ज्यादा खाद की जरूरत भी नही पड़ती इसे ।इसे ब्राइट लाइट वाली जगह पसंद है और नमी पसंद है पानी का स्प्रे करते रहेंगे तो इनकी पत्तियों की चमक बनी रहेगी।
amazon link
3):Baby sunrose
बेबी सनरोज seculent family का फूलों वाला पौधा है इसमें लाल गुलाबी छोटे छोटे अंदर फूल आते है ।इनकी पत्तियां बहुत सुंदर चमकदार और मोती रसीली होती है ।इनको कटिंग से आसानी से लगाया जा सकता है ।ये हैंगिंग बास्केट में बहुत ही खूबसूरत लगते है आप अपने हैंगिंग बास्केट में इन्हें लगाकर आने बास्केट की शोभा बना सकते है। terrace gardening setup idea|घर की छत पर कैसे करें बागवानी |terrace garden|छत पर बागवानी
4):Money plant
मनी प्लांट के बारे में तो सबको ही पता।लगभग हर गार्डनर के पास ये पौधा होता ही है ।मनी प्लांट के बिना तो लगता है गार्डन अधूरा इनकी पत्तियां बहुत ही खुबसूरत होती है ।इनमे के प्रकार के पत्तियों के पैटर्न और रंग आते है।जैसे गोल्डन मनी प्लांट एन्जॉय मनी प्लांट आदि।हैंगिंग में लटकते हुए ये और भी खूबसूरत दिखते है ।
4):Spider plant
स्पाइडर प्लांट अपने पत्तियों के पैटर्न और बेबी प्लांट की वजह से बेहद खूबसूरत दिखता है हैंगिंग बास्केट में जब ये पौधा बड़ा हो जाता है तब बेबी प्लांट आते है जो हैंगिंग में इसकी शोभा और बढ़ा देते है ।इसको तेज धूप पसंद नही इनकी पत्तियां जल जाती है तेज धूप में। 2से 3 घण्टे की धूप इनके लिए अच्छी होती है ।
6):Wondering jew
wondering jew भी एक बेहद आकर्षक हपौधा है इसकी पत्तियां दो रंगों में होती है ।हर और मैरून रंग में इनकी ख़ूबसूसरत पत्तियां हैंगिंग बास्केट की शोभा बढ़ा देती है ।
7):Purple heart
purple heart जैसा कि नाम से ही पता चलता है बैगनी रंग की खूबसूरत पत्तियों वाला पौधा है।सके फूल हल्के गुलाबी रंग के इसको केHउ सुरति में चारचांद लगा देते है।।हैंगिंग बास्केट में ये पौधा और भी खूबसूरत दिखता है ।
8):Seedum
seedum का पौधा सेक्युलेन्ट फैमिली का पौधा है छोटी छोटी रसीली पत्यियों वाला पौधा हैंगिंग बास्कट में बहुत की खूबसूरत दिखता है इसमें पिले फूल भी खिलते है जो बेहद आकर्षक लगते है देखने मे।
9):string of pearl
स्ट्रिंग ऑफ पर्ल सेक्युलेन्ट फैमिली का पौधा है इस पुढे की खासियत है इसकी पटगियों का आकर एकदम मोतियों की माला की तरह ये पौधा हैंगिंग बास्केट में दिखाई देता है ।
10): Ruby neckless or string of bnana
Ruby nackless जिसे string of banana के नाम भी जाना जाता है ,सेक्युलेन्ट फैमिली का पौधा है ।ये बेहद आकर्षण पत्तियों वाला पौधा है ।
11):Sweet potato vine
स्वीट पोटैटो वाइन भी हैंगिंग बास्केट के लिए एक आकर्षक पौधा हसि इसमे ग्रीन और बैगनी दोनों रसंग आते हसि औ बहुत ही खूबसूरत लगते हैंगिंग बास्केट में ये पौधे।
12):Asparagus fern
asperagus fern के पौधे भी हैंगिंग बास्केट में लगाये जा सकते है ।बास्केट में ये बहुत आकर्षक लगेंगे।
13): Foot Fern
फुट फ़र्न भी हैंगिंग बास्केट के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।इसकी पत्तियां हरी और घनी बहुत ही ख़ूबसूरत लगती है।
14): Syngonium
सिंगोनिम में दो तीन रंग आते है कोई भी ररंग के सिंगोनियम को आओ बास्केट में लगा सकते है ये बबास्केट को बहुत जल्दी भर देती है और इनकी पत्तियां काफि ख़ूबसूरत लगती हैं।मानय प्लांट की तरह ये भी आसानी से कायकिंग से लगाई जा सकती हैं।
15): Creeping charlie
Creeping charlie हैंगिंग बास्केट के लिए एक खूबसूरत पौधा है ।इन्हें कटिंग से भी लगाया जा सकता है।
16): Flame voilet
flame vine अपनि सिंदर पत्तियों की वजह से आकर्षक दिखता है।।इसकी जड़ें बहुत गहरी नही जातो तो बास्केट में इसे लगाने आसान हो जाता है इनमे सुंदर फूल भी आते है
17): Pumila ficus
इसे creeping fig के नाम से भी जाना जाता है। ये बहुत आसानी से लग जाता है और ficus फ़समिली का हसि जो अपनी आकर्षक पत्तियों के लिए जाने जाते हैं।
18):Trailing watermelon begonia
हसङ्गोंग बड़केट के लिए अकर्षक पौधों की श्रेणी में ये रक पौधा भी है जो बरबस ही आपका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है।
19): Fittonia
आम तौर पर एक हाउसप्लांट के रूप में उगाया जाता है, नर्व प्लांट ( फिटोनिया एसपीपी। ) एक सदाबहार बारहमासी पौधा है जिसमें नाजुक गहरे हरे पत्ते होते हैं। हालांकि सबसे लोकप्रिय सिल्वर-व्हाइट है, लाल, गुलाबी, सफेद और हरे रंग की नसों वाली किस्में भी पाई जाती है । नर्व प्लांट एक कम उगने वाला लता है है । फिटोनिया आमतौर पर 12 से 18 इंच के गमले फैलाव के साथ 3 से 6 इंच की ऊंचाई तक बढ़ता है। इसलिए इसे हैंगिंग बास्केट में भी आसानी से लगाया जा सकता है
20):dischidia
डिस्किडिया से विकसित होने वाले हाउसप्लांट हैं। यदि आप अपनी खिड़की में या अपने डेस्क के पास लटकने के लिए हैंगिंग बास्केट के लिए ऐसे पौधे की तलाश कर रहे हैं, तो ये सबसे अच्छा है ।अधिकांश किस्में उन्हें टोकरियों को लटकाने के लिए अच्छा विकल्प बनाती हैं।
21): Pepromia vine
पेपरोमिया एक रमणीय, आसानी से विकसित होने वाला हाउसप्लांट है पेपरोमिया की लोकप्रियता का कारण यह है कि यह आसानी से लगने वाला इनडोर प्लांट है। इसके अलावा, यह सबसे अच्छे छोटे हाउसप्लांट में से एक है, इसलिए आपको इसे लगाने के लिए बहुत अधिक जगह की आवश्यकता नहीं है! हैंगिंग बास्केट में लटकते हुए ये बेहद आकर्षक लगते है ।
22): Pennywort
इनकी खूबसूरत गोल पत्तियां इनकी आकर्षण का कारण है हैंगिंग बास्केट में लटकती हुई ये बेहद ख़ूबसूरत लगती हैं।
23): Bramhi
ब्राह्मी एक औषधीय पौधे है ।इसे आने घर मे जगह तो देनी ही चाहिए हैंगिंग में ये किसी भी decorationl पौधे से कम नही दिखता इसकी पत्तियों का आकर इसे आकर्षक तो बनता ही है साथ मे ये आपके स्वास्थ्य जे लिए भी लाभकारी है
24:) English ivy
इंग्लिश आइवी भी एक बेल वाला प्लांट ही इसकी पत्तियों की बनावट आकर्षक होती और हैंगिंग बास्केट में लटकती हुई बेहद खूबसूरत लगती है ये
25): Begonia strawberry
ये पौधा स्ट्रॉबेरी की तरह ही बढ़ता हिअ और अपनी जड़ें फैलता है इसकी आकर्षक पत्तियां हैंगिंग बास्केट के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है
26):callesia regonsberry pink lady
इस पौधे की पत्तियां गुलाबी रंग की रसीली होती है ये भी सेक्युलेन्ट फैमिली का पौधा है ।ये इंडोर आउटडोर दोनों जगह आसानी से चल जाता है हैंगिंग बास्केट के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।