best Homemade pesticide |कीट और रोगों से पौधों को बचाने के लिए मिनटों में तैयार करें ये घरेलू प्राकृतिक कीटनाशक

अगर आप पौधे लगाने के शौक़ीन हैं ,तो आप भी पौधे में कीड़ों के लगने की समस्या का सामना कर रहे होंगे |बागवानी किसको नही पसंद होगी ? पौधों के बिच प्रकृति के बिच रहना तो हर किसी को पसंद होता है |ये तो सब जानते है पौधे हमारे जीवन जीने के लिए बहुत आवश्यक हैं |पौधे ही हमें ऑक्सीजन देते हैं परन्तु जो लोग gardening का शौक रखते हैं उनके लिए पौधे सिर्फ ऑक्सीजन का श्रोत नही होते है बल्कि बागवानी उनकी भावना उनकी आत्मा से जुडी होती है |कितने लोग इस बात से सहमत है कमेंट जरुर करियेगा |terrace gardening setup idea|घर की छत पर कैसे करें बागवानी |terrace garden|छत पर बागवानी

जैविक कीटनाशक क्या है(what is organic pesticide insecticide)

वैसे तो पौधे लगाना बहुत ही रिलैक्सिंग काम है अगर हमें हमें इंटरेस्ट है तो पौधे लगाना उनकी देखभाल करना आनंद्दाई लगता है परन्तु जब बात आती है पौधों को रोग मुक्त रखने की और उनको खाद देने की तब हमारे पास दो विकल्प होते है एक रासायनिक विधि एक जैविक विधि | 19 top permanent flowering vine plants|बारहमासी फूल वाले लताएं या बेल

रासायनिक विधि मतलब केमिकल ट्रीटमेंट जैविक मतलब आर्गेनिक ट्रीटमेंट |रासायनिक या केमिकल ट्रीटमेंट किसी भी तरह से पर्यावरण के लिए सही नही हैं ये न सिर्फ हमारे पर्यावरण बल्कि हमारे स्वस्थ्य को भी खराब करता है |अगर आप किचन gardening करते हैं तो ये आपके लिए और भी जरूरी हो जाता है की आप ओर्गानिक fertilizer और जैविक कीटनाशक का उपयोग करें .ऐसे में जैविक विकल्प ही उत्तम है .पर जैविक विकल्प के लिए क्या करे कैसे जैविक fertilizer और कीटनाशक बनाएं ?कोई चिंता वाली बात नही हम आपको यहाँ बतायेगे जैविक कीटनाशक कैसे बनाते है .जैविक fertilizer के के बारे में आर्टिकल लिखा है हमने जिसमे 20 तरह के घर मे उपलब्ध जैविक fertilizer के बारे में बताया है | succulents plants care |succulents plant care in Hindi

तो आइये अब जानते है कैसे जैविक कीटनाशक घर में बना सकते हैं |वो भी एकदम कम खर्चे में आसपास उपलब्ध चीजों से ही

जैविक कीटनाशक के फायदे (benefits of organic natural pasticides insecticides)

जैविक कीटनाशक हमारे पर्यावरण को दूषित नही करता है |पौधे लगाने का सबसे मुख्य कारन पर्यावरण को स्वच्छ रखना ही है तो केमिकल कीटनाशक से हम पर्यावरण को नुक्सान क्यों पहुंचाएं | leaf curl causes and treatment

जैविक कीटनाशक पौधों को कोई नुक्सान नही पहुचाते है अगर आप gardening सुरु कर रहे है और नये है gardening में तो आपको डरने की जरूरत नही थोडा बहुत कम ज्यादा भी हो जाये मात्र तो पौधे खराब नही होता |hanging basket flower plant

जैविक कीटनाशक का उपयोग करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की जिन सब्जियों फलो पर हम छिडकाव करते है उन्हें खाने पर हमें स्वस्थ्य से सम्बंधित कोई समस्या नही होती |

प्रकृति में उपस्थित सभी चीजें किसी न किसी उद्देश्य से हैं |पौधों पर लगने वाले इन्सेक्ट भी अच्छे और बुरे दोनों होते हैं जब हम केमिकल का उपयोग करते है तो दोनों इन्सेक्ट मर जाते हैं |जैविक कीटनाशक बुरे इन्सेक्ट को पौधों से दूर रखता हैं उन्हें मारता नही है जिससे प्रकृति में संतुलन बना रहता है |नर्सरी से लाने के बाद आखिर क्यों मर जाते है पौधे ?

जैविक कीटनाशक बनाने की विधि (insecticide pesticide paudho ke liye kaise banaye)

(1)

मिर्ची का कीटनाशक कैसे बनाते हैं ?

सामग्री

मिर्ची (चिल्ली )

एलोवेरा (Alovera )

लहसुन (garlic)

बनाने की विधि

मिर्ची और लहसुन को बारीक़ कूट लें या पिस लें ,उसमें ताजा एलोवेरा का जेल निकल कर अच्छे से मिला लें अब इस मिश्रण में पानी मिला लें|जब एक लिक्विड तैयार हो जाये तो इसको बारीक़ छाननी में छान लें ताकि जब स्प्रे बोतल में भरे तो स्प्रे करने में इसके कण बाधा उत्पन्न न करें |स्प्रे बोतल में भर कर पुरे पौधे पर छिड़क दें| स्प्रे करते समय इस बात का ध्यान दें की पौधे की पत्तियों के निच्चे भी अच्छे से स्प्रे करें क्योंकि पत्तियों के निचे वाले हिस्से में ही ज्यादातर इन्सेक्ट अटैक होता है |मिर्ची और लहसुन की गंध और तीखे स्वाद से कीड़े पत्तियों और पौधों को नुक्सान नहीं पहुँचायेगे | 19 permanent flowering plants(1)

स्प्रे बोतल का अमेज़न लिंक आप यहाँ से खरीद सकते हैं स्प्रे बोतल

2

नीम का कीटनाशक कैसे बनाते हैं ?

सामग्री

नीम की पत्ती

लहसुन

तेल

बनाने की विधि

नीम की पत्तियों को एक लीटर पानी में उबाल लें जब पत्तियों का एक्सट्रेक्ट अच्छे से पानी में आ जाये तो गैस बंद कर दें और ठंडा होने दें अब लहसुन की एक दो गांठ लेकर छिलका सहित पिस लें या कूट लें उस पेस्ट में निम् का पानी मिला लें और एक बोतल नीम के पानी में 1 चम्मच तेल मिला लें तेल कोई भी उपयोग कर सकते हैं फिर 4 से 5 बूंद लिक्विड साबुन मिला लें अच्छे से सबको मिक्स कर लें ध्यान रहे लहसुन का पेस्ट मिलाने के बाद छान लें तभी स्प्रे बोतल में भरें ताकि बोतले में लहसुन के टुकड़े फंसे ना |

21 permanent flowering plants (2)

(3)

चावल का कीटनाशक कैसे बनाते हैं ?

चावल

चावल सबके घर में उपलब्ध होता है | ये आपके रसोई में आसानी से मिल जायेगा बस एक मुट्ठी चावल की जरूरत पड़ेगी |

एक मुट्ठी उबले चावल लें |एक बोतल में पानी आधा से थोडा ज्यादा भर लें उसमें उबले हुए चवाल डाल दें |अब इसे तिन से चार दिन के लिए ढक्कन बंद करके रख दें 4 दिन बाद इस चावल के पानी में आधा सादा पानी मिलाकर पौधों पर छिड़क दे .ये बहुत बढ़िया कीटनाशक का काम करेगा |

(4)

छाछ मट्ठा लस्सी से कीटनाशक

छाछ का कीटनाशक बनाना बहुत आसान है ।

सामग्री

छाछ

पुरान गुड़

ताम्बे का कोई बर्तन

एक गिलास छाछ को ताम्बे के बर्तन में ढक कर रख दें 3 से चार दिन के बाद इसमें थोडा सा गुड मिलाकर एक दिन के लिए छोड़ दे उसके बाद अच्छे से मिलाकर उपयोग कर सकते हैं ।इसके उपयोग करने के लिए एक कप ये मिश्रण ले और 4 से 5 कप पानी में मिलाकर छानकर स्प्रे बोतल में भरकर रख लें ।और पेड़ों पर इसका छिड़काव करें ये पौधों को कीड़ों से भी बचायेगआ ही जरूरी पोषण भी देता है पौधों को। पौधों के विकास के लिए ये बहुत अच्छा है ।

(5)

मीठा सोडा का कीटनाशक

मीठा सोडा जो हम खाने में उपयोग करते है ।उसे बिना किसी नुकसान में हम कीड़ों को पौधों से दूर भगाने में उपयोग कर सकते है ।मेधा सोडा का को पत्तियों पर भी छिड़क सकते है और मिट्टी में भी मिला सकते है ।

मवेथ सोडा बेकिंग पाउडर का इन्सेक्टिसडया पेस्टिसाइड बनाने के लिए हमें एक लीटर की बोतल में पानी लेना है उसमें आधा चम्मच मीठा सोडा 4 से 5 बून्द लिक्विड साबुन और कोई भी वेजिटेबल तेल लेकर अच्छे से मिलना है और पौधों पर छिड़क देना है ।ये किसी भी तरह के कीड़े मकोड़ो को पौधों से दूर रखेगा ।

इन सभी कीटनाशक का कोई साइड इफ़ेक्ट नही है।

(6)

नमक का कीटनाशक स्प्रे

नमक का स्प्रे घर पर बनाए गए कीटनाशकों में सबसे अच्छा और सबसे प्राकृतिक तरीका है. वास्तव में यह न केवल कीड़ों को रोकने में मदद करता है, बल्कि यह मैग्नीशियम जैसे पोषण को बढ़ाने में भी मदद करेगा और पौधों को फॉस्फोरस और सल्फर जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों को लेने में भी सहायता करेगा. इसके लिए पानी में नमक मिलाएं. अब इसे पौधों पर छिड़कें. आप अपने पौधों की जड़ों में नमक भी छिड़क सकते हैं.

(7)

नीलगिरी तेल (Nilgiri Oil)

 मधुमक्खियों, मक्खियों के लिए यह एक अद्भुत प्राकृतिक कीटनाशक है.जोकि प्रभावित पौधों के लिए बहुत फायदेमंद है.

नीम का तेल (neem oil)

निम का तेल कीड़े मकोड़ों को पौधों से दूर करने का सबसे अच्छा विकल्प है इसको उपयोग करने के लिए एक बोतल पानी में ३ से 4 बूंद नीम का तेल और ३से४ बूंद लिक्विड साबुन मिलाकर पौधों पर छिडकाव कर सकते हैं |

Leave a Reply

%d bloggers like this: