terrace gardening setup idea|घर की छत पर कैसे करें बागवानी |terrace garden|छत पर बागवानी

मुझे याद है जब हम छोटे थे |हर घर के सामने छोटा सा बगीचा जरुर होता था जिसमें देसी वैरायटी के फूल फल तो होते ही थे सब्जियां भी भरपूर होती थी इतनी सब्जियां हो जाती थी की अपने परिवार के लिए बहुत ज्यादा सब्जियां बाहर से लेने की जरूरत नही पड़ती थी |फिर धीरे धीरे लोगों के घर से वो बगीचा गायब होने लगा लोग पक्के फर्श बनवाने लगें | फलस्वरूप अब घर से बगीचे गायब हो गये बस इमारतें ही दिखती है | ऐसे में gardening करने के लिए जगह के नाम पर छत ही बचती है जहा हम बागवानी कर सकते है ‘जिनको बागवानी का शौक है वो अपना शौक छत पर बागवानी करके पूरा कर सकते हैं |बागवानी सबसे अच्छा शौक है इसमें आपके मन आपके शरीर और दिमाग सब प्रशन्न रहते हैं |शरीर का अच्छा व्यायाम हो जाता है |जब खुद के लगाये फूल हम देखते है तो मन को जो ख़ुशी मिलती वो सिर्फ एक सच्चा gardener ही समझ सकता है | आजकल Rooftop gardening balcony gardening का चलन बहुत बढ़ गया है |छत एक ऐसे जगह है जहा हवा पानी अच्छी मिल जाती है पौधों को विकसित होने के लिए |नर्सरी से लाने के बाद आखिर क्यों मर जाते है पौधे ?

terrace gardening करना या सीखना कोई बहुत बड़ा राकेट साइंस नही है बस कुछ छोटी छोटी जरूरी बातों का ध्यान रखें तो हम छत पर बागवानी कर सकते है .

टेरेस gardening क्या है

छत पर बनाया हुआ बगीचा उसमें ताजा सब्जियां फल तथा विभिन्न प्रकार के फूल उगा सकते हैं।इन सभी तरह का पौधों को छत पर क्यारियाँ गमले ग्रो बैग्स में मिटटी भरकर उगा सकते हैं | हमारे छत पर बनाया हुआ बगीचा जिसमें हम अपनी इच्छा और पसंद अनुसार अपनी जरुरत केअनुसार पौधे लगा सकें जो की पूरी तरह शुद्ध और आर्गेनिक होगी |इस तरह से स्वस्थ्य लाभ भी ले सकते हैं |

टेरेस gardening के फायदे(benefits of terrace gardening)

बगीचा बनाने के फायदे को गिनना मुश्किल है gardening में कितना आपकी रूचि है इसके अनगिनत फायदे है leaf curl causes and treatment

  • एक छत या छत का बगीचा इमारत में गर्मी को नियंत्रित करने, और आपके घर के अन्दर के तापमान को कम करने में मदद करता है । 
  • टेरेस गार्डन विभिन्न मौसमों (और ध्वनि के लिए भी!) के दौरान आपके भवन के लिए महान इंसुलेटर के रूप में कार्य कर सकते हैं15 fruit plant in pot। 
  • बागवानी आपको सक्रिय रहने में मदद करता है क्योंकि इसके लिए आपको शारीरिक श्रम की करना पड़ता है |सबसे अच्छी बात अगर आप बागवानी में रूचि रखते हैं तो कभी भी उबेगे नही और न ही आलस करेंगे | बल्कि हमेसा कुछ न कुछ नया करने की इच्छा होती |27 summer flower list
  • आपका टैरेस गार्डन कुछ पक्षियों और जानवरों के लिए आवास या पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में भी कार्य कर सकता है।  यकीं मानिये शहरों में हम प्राकृति से इतना दूर हो गये बगीचे में पक्षियों की मधुर आवाज पुरे दिन के अवसाद को दूर कर देती है आपके |
  • आधुनिक समय में बढ़ते पेस्टिसाइड के प्रयोग तथा उसके प्रभाव से बचने के लिए आज लोग अपने ही छत पर जैविक खाद द्वारा जैविक फल सब्जियां तथा अन्य पौधे उगा रहे हैं, जिससे अपने व अपने बच्चों के स्वस्थ्य को बचाया जा सकता है।
  • यहां बाजार में पुरानी फल व सब्जियों के बजाय ताजा फल सब्जियां मिल जाती है। वो भी पूरी तरह आर्गेनिक |17 type free organic fertilizer

टेरेस garden बनाने में किन किन बातों का ध्यान दें (some points to notice)

एक बार जब आप अपने छत के बगीचे के निर्माण के बारे में मन बना लेते हैं, तो आपको एक चेक लिस्ट बनानी होगी जिससे आपको शुरू करने में मदद मिलेगी। आप धीरे धीरेक कुछ बेसिक फूलों के पौधों से भी सुरुर्वात कर सकते हैं |परन्तु एक पूरी तरह से व्यवस्थित बगीचा बनाने के लिए आपको कुछ बिन्दुवो पर ध्यान देना होगा
पहला अपने Terrace Garden का एक स्कैच तैयार करें। सबसे पहले आपको स्कैच या रूपरेखा तैयार कर लेनी चाहिए। जिससे बागवानी लगाते समय अनावश्यक समस्याओं का सामना ना करना पड़े। रूपरेखा बनाते समय तय करें कि किस दिशा या कोने में कौन सी सब्जी या फल उगाना है, तथा कितनी जगह पर उगाना है।किस तरह की सब्जियां उगानी है किस तरह के फूल उगाने है |अगर जगह कम है तो वर्टीकल garden की भी व्यवस्था कर सकते है
आप चाहे ऊर्ध्वाधर (vertical), क्षैतिज (horizontal) Terrace Gardening कर सकते हैं।

पौधों के लिए गर्मी और प्रकाश की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बगीचे की जगह के अनुसार लेआउट डिज़ाइन करें।जिन पौधों को धूप की जरुरत होती है उन्हें सूरज के अनुसार अधिकांश धूप वाले स्थान पर रखें। कोमल पौधे को छायादार क्षेत्रों में लगायें और बेल वाले पौधों को कम हवा वाले क्षेत्रों में लगाएं।गमलों को ऐसे स्थान पर रखें, जहा आप उन्हें आसानी से पानी दे सकें।23 Indoor plants (ghar ke andar chalne wale plant)

टेरेस gardening के लिए सुविधाएं और उपकरण( tools for terrace gardening)

जब आप अपने टेरेस गार्डन में काम करना शुरू करेंगे तो बागवानी उपकरण काम आएंगे। सुरुवात में आप घर में मौजूद चीजों से इनका विकल्प ढूढ़ सकते हैं .फिर धीरे धीरे इनको अपने बगीचे के उपकरण में जोड़ सकते हैं sadabahar health benefits Iसदाबहार रखे आपको सदाबहार

ये 5 उपकरण आपको एक मजबूत शुरुआत करने में मदद करेंगे।

1. करणी या खुरपा – खरपतवार हटाने के लिए उपयोगी।
2. नली पाइप व पानी की टंकी – पौधों में पानी देने के लिए।
3. बेलचा – मिट्टी को खोदने के लिए उपयोगी।
4. बागवानी रेक – पौधों के छोटे-छोटे गमलों को रखने के लिए उपयोगी जिससे कम स्थान पर अधिक पौधे रखे जा सकते हैं।
5. प्रूनिंग कैंची – पौधों की कटाई व  छटाई के लिए उपयोगी। betel nuts health benefits|सुपारी खाने के फायदे

टेरेस garden में मिटटी कैसे बनाएं (how to prepare soile for terrace gardening)

आप अगर छत पर बागवानी कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है गमले में पौधे लगायेगे |जमीन की अपेक्षा गमले में पौधों को ज्यादा पोषण वाली मिटटी की जरुरत होती क्योकि उनकी जडें एक सिमित जगह में ही रहती और उनको उनसे ही पोषण लेना होता है |अगर मिट्टी स्वस्थ होगी तो पौधा स्वस्थ होगा और पौधा स्वस्थ होगा तो आप भी स्वस्थ रहेंगे। वह मिट्टी जो पूर्णतया पोषित सूक्ष्म जीवों युक्त तथा वातानुकूलित है, वह पौधे को सभी प्रकार का पोषण देगी। इसलिए मिट्टी की उर्वरता अच्छी होनी चाहिए।Banana peel fertilizer for plants (kele ke chilke ka fertilizer)

छत पर बागवानी करते समय ये ध्यान रखना चाहिए की गमले में मिटटी भरी न बनाये हलकी मिटटी बनाये उसके लिए पत्तियों की खाद या कोकोपिट या फिर धान की भूषि का उपयोग मिटटी में कर सकते है सूखी पत्तियां भी मिटटी में मिला सकते है इससे मिटटी हलकी बनेगी

केंचुए की खाद मिलाकर भी उर्वरता बढ़ा सकते हैं खेत से उर्वर मिट्टी लेकर उसमें जैविक खाद मिलाकर काम में ले सकते हैं। homemade citrus enzyme for plants growth

रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करने से बचें क्योंकि यह उर्वरक मिट्टी को दूषित करते हैं, साथ ही आपके स्वास्थ्य को बहुत बड़ी हानि पहुंचाते हैं। और मिट्टी में उपस्थित लाभदायक बैक्टीरिया को भीहानि पहुंचाते हैं।jamun benefits | jamun ke fayde

Terrace Gardening  की शुरुआत कैसे करें? (how to start terrace gardening)

आप अपने छत के बगीचे में अपनी रूचि के अनुसार कुछ भी और सब कुछ विकसित कर सकते हैं। जैसे सब्जियां, जड़ी बूटियां, फल, झाड़ियां तथा माइक्रोग्रेन से लेकर फूलों तक। जिन चीजों में आपको रूचि हो उन्हें आप अपने बगीचे में लगते जायें जरूरी नही सब पौधे एक साथ लगाये धीरे धीरे पौधे लगते जाएँ  

यदि आप एक शुरुआत कर रहे हैं, और सब्तोजियां उगाने में रूचि रखते हैं तो आप पालक, मूली, धनिया लौकी तोरइ बैगन टमाटर आदि सब्जियों से शुरुआत कर सकते हैं। क्योंकि इन सब्जियों को न्यूनतम प्रयासों के साथ किसी भी मौसम में उगाया जा सकता है।

अपने पौधे को ऐसे स्थान पर रखें जहां धूप पर्याप्त मात्रा में मिले क्योंकि सब्जियों के लिए पुरे दिन की धुप अनिवार्य है कुछ पौधे कम धुप में भी चल जाते है उनकी लिस्ट हम यहाँ दे देगे ।15 type vegitable grow with less sunlight

किस मौसम में कौन सी सब्जी उगाई जाती है किस मौसम में कौन से फूल और वनस्पति उगई जाती हैं उसका चार्ट बनाकर बागवानी की शुरुआत कर सकते हैं।

Terrace Gardening की देखभाल व रखरखाव(how to care terrace gardening) :-

1. पानी देना :-

 सुबह पौधों को पानी देना उन्हें हाइड्रेटेड रखने और प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया का समर्थन करने का एक शानदार तरीका है। छत के बगीचों में मिट्टी जल्दी सूख जाती है, इसलिए हर दिन पानी देना चाहिए। आप पौधे को पानी वाटर केन,नली तथा ड्रिप की सहायता से दे सकते हैं।

अगर आपके पस केन या नली नही है तो बाल्टी मग का भी इस्तेमाल कर सकते है पानी देने के लिए पौधों को |

अगर आपको रोज , समय पर पानी देने का समय नहीं मिलता है,या आपको बहर जाना पड़े तो तो ड्रिप सिंचाई सिस्टम (drip irrigation) का इस्तेमाल करें।

कई रेडी मेड वाटरिंग सिस्टम (watering systems)और तकनीक उपलब्ध हैं, आप उन्हें एक प्रोफेशनल सलाह से अपने बगीचे में लगा सकते हैं।

पौधों को पानी देने के लिए साफ पानी का उपयोग करें, पौधों को क्लोरीनयुक्त पानी (chlorinated water) देने से बचें।3 type musturd cake fertilizer (Sarso khali ki khad)

2. कीड़े तथा बीमारियां :-

 कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपने पौधों की कितनी अच्छी देखभाल करते हैं कीट आप के पौधे पर दावत के लिए अपना रास्ता खोज लेंगे। आप अपने पौधों को सुरक्षित रखने के लिए प्राकृतिक कीटनाशकों का उपयोग कर सकते हैं।

यदि आप अपने छत पर गार्डन तैयार कर लेतें हैं, तो पौधों पर कीटों का सामना करने के लिए भी आपको तैयार रहना होगा क्योंकि, आपके गार्डन में लगे पौधे समय समय पर कीटों से प्रभावित होते हैं। अतः कीटनाशकों का उपयोग कर कीटों को पौधों से दूर रखा जा सकता हैपरन्तु कीटनाशक रासायनिक न हो जैविक हो प्राकृतिक कीटनाशकों का ही इस्तेमाल करें, जैसे नीम तेल।और भी कई तरह के घर में कीटनाशक बनाये जा सकते हैं

कीटों या बीमारियों से प्रभावित पौधों को गार्डन के दुसरे पौधों से अलग रखा जाना चाहिए, क्योंकि इसके दूसरे पौधों में बीमारी या कीड़ों का प्रकोप हो सकता है।

टेरेस gardening में किस तरह के गमले का उपयोग करें (pot selection for terrace gardening| type of pots for terrace gardening)

ये सवाल लगभग सभी gardener को परेशान करता है किस तरह के गमले का चुनाव करें |वैसे तो प्रकृति को देखते हुए अगर कहा जाये तो मिटटी के गमले सबसे अच्छे होते पौधों के लिए भी और पर्यावरण के लिए भी परन्तु मिटटी के गमले जल्दी टूट जाते और थोडा भारी होते तो लोग इसको उपयोग कम करना चाहते है फिर आती है सीमेंट के गमले की तो ये और भी ज्यादा भारी होता है और छत पर ज्यादा वजन होने लगता है ऐसे में लोग प्लास्टिक गमला उपयोग में लाते है जो हल्का भी होता है आसानी से एक जगह से दुसरे जगह रखा जा सकता है आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी गमला उपयोग में ले सकते है | अब मार्किट में बहुत ही अच्छे अच्छे हर साइज़ में ग्रो बैग्स आ गये है जो गमले से सस्ते भी होते और हल्के भी होते | सब्जियों और फलों के लिए अच्छे होते क्योकि उनमे मिटटी ज्यादा आ जाती है जिससे सब्जियों के पौधे अच्छे से विकसित हो पाते हैं Mili bug karan nivaran aur upay (मिलीबग समस्या, कारण,निवारण)

Terrace Gardening  के निर्माण के लिए सुझाव (suggestion to make terrace gardening):-

यह सुझाव आपके लिए उपयोगी साबित होंगे जब आप अपने टेरेस गार्डन बनाने के बारे में सोचेंगे और उन सभी बाधाओं का सामना करोगे जो आपके सामने आ सकती हैं।3 type onion peel fertilizer

  • यदि आप शुरुवात नए उपकरण खरीदकर बगीचा बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए थोड़ा महंगा हो सकता है। इसलिए घर पर पड़ी पुरानी लकड़ी, फर्नीचर, पुराने डिब्बों, कार्डबोर्ड बॉक्स, पेंट बॉक्स, खाद्य कंटेनर इन सभी को एक कंटेनर की तरह उपयोग में ले सकते है और पैसा बचा सकते हैं ।
  • बाजार में जैविक खाद खरीदने के बजाय घर पर ही बनाने का प्रयास करें।घर के रसोई से निकले कूड़े को फेंके न उसका उपयोग जैविक खाद बनाने में करें इससे कूड़े का प्रबंधन करके आप प्रकृति की सेवा ही कर रहे हैं और अपने पौधों के लिए खाद भी तैयार कर रहे हैं
  • किसी भी प्रकार का पौधा लगाने से पूर्व उसकी जड़ों की लंबाई का पता लगा ले तथा उसी अनुरूप छत तैयार करें। जिससे होने वाली हानि से बचा जा सकता है।

4. जल निकासी :- 

छत पर पौधे लगाने से पहले पानी को निकालने का उचित पर प्रबंधन करना चाहिए। अन्यथा छत पर पानी इकट्ठा होकर आपकी छत को नुकसान पहुंचा सकता है।

5. शुरुआत में कम रखरखाव वाले पौधे उगाए जिससे धीरे-धीरे सीखें तथा उसके बाद दूसरे पौधे लगाए।

6. Terrace Gardening में निवेश :- 

इसमें निवेश मुख्यता एक बार ही करना पड़ता है, उसके बाद आपका खर्चा कम हो जाता है। आप चाहे तो धीरे धीरे निवेश कर सकते है |

आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो लाइक और कमेन्ट जरुर करें|अपने साथी मित्रों के साथ शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ये आर्टिकल पहुचे और लोग लाभान्वित हो सकें |

हमारा लेख पढने के लिए धन्यवाद

How to grow terrace garden?

पहला अपने Terrace Garden का एक स्कैच तैयार करें। सबसे पहले आपको स्कैच या रूपरेखा तैयार कर लेनी चाहिए। जिससे बागवानी लगाते समय अनावश्यक समस्याओं का सामना ना करना पड़े। रूपरेखा बनाते समय तय करें कि किस दिशा या कोने में कौन सी सब्जी या फल उगाना है, तथा कितनी जगह पर उगाना है।किस तरह की सब्जियां उगानी है किस तरह के फूल उगाने है |अगर जगह कम है तो वर्टीकल garden की भी व्यवस्था कर सकते है
आप चाहे ऊर्ध्वाधर (vertical), क्षैतिज (horizontal) Terrace Gardening कर सकते हैं।

Is it possible to construct roof top garden under a covered roof?

हाँ आपको छाया वाले प्लांट चुनने होगे जो कम सूर्य की रोशनी में चल पाए |

What kind of pots are suitable for balcony gardening ?

वैसे तो प्रकृति को देखते हुए अगर कहा जाये तो मिटटी के गमले सबसे अच्छे होते पौधों के लिए भी और पर्यावरण के लिए भी परन्तु मिटटी के गमले जल्दी टूट जाते और थोडा भारी होते तो लोग इसको उपयोग कम करना चाहते है फिर आती है सीमेंट के गमले की तो ये और भी ज्यादा भारी होता है और छत पर ज्यादा वजन होने लगता है ऐसे में लोग प्लास्टिक गमला उपयोग में लाते है जो हल्का भी होता है आसानी से एक जगह से दुसरे जगह रखा जा सकता है आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी गमला उपयोग में ले सकते है | अब मार्किट में बहुत ही अच्छे अच्छे हर साइज़ में ग्रो बैग्स आ गये है जो गमले से सस्ते भी होते और हल्के भी होते |

टेरेस gardening के लिए छत की वाटर प्रूफिंग करना जरुरी है ?

हा अगर आपके पास बजट है तो जरुर कराएं वाटर प्रूफिंग |अगर वाटर प्रूफिंग नहीं करा सकते हैं तो छत पर पानी के निकासी की अच्छी व्यवस्था करिये |गमलो को हो सके तो स्टैंड पर रखिये या फिर घर में बेकार पड़ी चीजों का उपयोग स्टैंड की तरह करे |

टेरेस gardening में कितना निवेश खर्च होता है ?

ये आप पर निर्भर करता की आप किस तरह का टेरेस gardening चाहते कम से कम खर्च में भी आप शुरुवात कर सकते हैं |

अन्य पढ़ें :

how to grow baby corn at home|बेबी कॉर्न गमले में कैसे उगायें

19 top permanent flowering vine plants|बारहमासी फूल वाले लताएं या बेल

hanging basket flower plant

Leave a Reply