Diy herbal Lip Balm for pink lips
घर पर बनाये हर्बल लिपबाम (homemade herbal lip balm )
आजकल कॉस्मेटिक्स के बढ़ते उपयोग से हम अपनी प्राकृतिक सुंदरता को खो रहे है । बाजार में बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट उपलब्ध है जिनका हम बेझिझक उपयोग करते जा रहे है इसमें लिपस्टिक जिसका बृहद उपयोग करती है महिलाये होठों की नमी बनाये रखने के लिए बाजार के लिप बम रोज ही लगाना पड़ता है ,पर उसका दुस्परिणाम ये होता ही की ज्यादा कॉस्मेटिक होठों पर लगाने से होठ धीरे धीरे अपनी प्राकृतिक सुंदरता खोने लगते काले पड़ जाते है ।आज हम इसी समस्या का समाधान लेकर आये है Diy herbal Lip Balm जिससे आपको कास्मेटिक भी न उपयोग करना पड़े और आपके होठ सुन्दर भी दिखे ।और रोज आप बिना किसिस संकोच के लगा सकें और आपके होठो की खूबसूरती भी बरक़रार रहे और स्किन भी स्वस्थ हो .
आज हम एक हर्बल लिपबाम बनाने की विधि बता रहे हैं जो की बहुत ही साधारण और बहुत ही कारगर है । ये एक ऐसा बाम है जिसके लगाने से कोई भी हानि नही होगी होठों को न ही इसके मुह में चले जाने से कोई हानि होगी ।बल्की इससे आपके होंठ जो की लिपस्टिक लगाने या स्मोकिंग करने से काले पड़ गए हैं वो भी अपनी प्राकृतिक रूप में आ जायेगे।
लिपबाम बनाने की सामग्री :-
नारियल तेल 4 tablespoon (coconut oil)
रतनजोत:-(alkanet)
वीटामीन E २ से ३ गोली (vitamin E)
बनाने की विधि:-
एक पैन में नारियल तेल को गर्म करें जब तेल उबलने लगे तो गैस बंद करके उसमें रतनजोत की चार पांच छाल डाल दे या पाउडर है तो आधा चम्मच रतनजोत का पाउडर डाल दे । तेल ठंडा होने पर साफ छननी से छान ले विटामिन इ की गोली को काटकर उसमे से जेल निकालकर तेल में मिला दे अब डिब्बी में भर ले बस तैयार हो गया आपका लिप बाम ।ये लिप बाम आपके होठों को प्राकृतिक रूप से बिना कोई नुकसान पहुचाये उन्हें रंगत प्रदान करेगा । ठंडी के दिन में ये बाहर रहेगा तब भी जम जायेगा अगर गर्मी का दिन है तो फ्रीज़ में रख सकते इसे जमाने के लिए ताकि हमे ये बाम के रूप में मिल सके ।
vitamin E
vitamin Eआपके होठो को पोषण देना और मैस्चराएइज भी रखेगा .अपक होठो को कोई नुक्सान नही होगा क्योकि इसमें कुछ भी चेमिचल पदार्थ नही है
रतनजोत
रतनजोत आपके होठों को एक पिंक लिप्स का रंग तो देगा ही साथ ही अगर आपके होंठ काले पड़ रहे है तो उसे ये प्राकृतिक तरीके से गुलाबी रंगत प्रदान कर देगा .रतन जोत स्किन के रोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है .रतनजोत त्वचा के संक्रमण को रोकता है ,
नारियल तेल
नारियल तेल के फायदे के बारे में तो हम सभी जानते है ये हमारे न सिर्फ होठों के लिए बल्कि पुरे शारीर के लिए बहुत ही अच्छा तेल है.त्वचा को नमी देता है .दाग धब्बो को हटता है और सूरज की हानिकारक किरणों से भी प्रोटेक्ट करता है नारियल तेल में
हर्बल लिप बाम के क्या फायदे हैं ?
हर्बल लिप बाम आपके होठों को प्राकृतिक रूप से गुलाबी बनाते हैं
नारियाल तेल के क्या फायदे हैं ?
नारियल तेल हमारी त्वचा को नमी प्रदान करता है साथ ही यह त्वचा में होने वाले इन्फेक्शन को रोकता है .इसमें एंटीइन्फ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं .यह त्वचा के दाग धब्बों को भी मिटाता है .नारियल तेल सूरज की हानिकारक किरणों से भी त्वचा को बचाता है .
रतनजोत के क्या फायदे हैं ?
रतनजोत में एंटी-वायरल, एंटी-इंफ्लेमेटरी,एंटी-एजिंग ,एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है .ये खाने में भी उपयोग होता और ब्यूटी प्रोडक्ट में भी उपयोग होता दवाई की तरह भी इसका उपयोग किया जाता है .लिप बम लिप कलर बनाने में इसका विशेषतया उपयोग किया जाता है .खाने में रंग लाने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है .
विटामिन E के क्या फायदे हैं ?
विटामिन E स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है विटामिन-ई में एंटी एजिंग ऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं .विटामिन E खाने और लगाने दोनों के बहुत फायदे है ये आपके आगे प्रोसेस को कम क्र देता है आप जल्दी बुद्धे नही होते.बढती उम्र के लच्छन को कम कर देता है
.
Pingback: Homemade Winter Cold Cream For Dry Skin