homemade winter cream for radiant glowing skin

सर्दियां आ गई हैं। और सर्दियां आते ही त्वचा खुश्क और बेजान लगने लगती है । चेहरे की चमक जैसे खो जाती है ।त्वचा खुश्क हो जाती।ऐसे में रोज केमिकल वाले बाजारू उत्पाद लगाना भी हमारी त्वचा के लिए अच्छा नही । बहुत से लोग ऐसे है जो ज्यादातर बाजार के प्रोडक्ट उपयोग करने से डरते है उनका डर लाजमी भी है।तो इस डर को दूर भागते है घर मे हम सर्दियों के लिए एकदम बाज़ार जैसा क्रीम बनाते जिसे लगाने पर आपको एकदम बाजार वाली क्रीम की तरह महसूस होगा पर उसके फायदे बाजार की क्रीम से कही ज्यादा होगा ।9 homemade bleach for instant glow

इस क्रीम को लगाने से आपकी त्वचा एकदम सॉफ्ट मुलायम चमकदार हो जाएगी साथ ही चेहरे पर कोई भी झाइयां हो दाग हो वो भी लगातार उपयोग से खत्म हो जायेगे ये क्रीम विटामिन e से भरपूर है साथ ही इसमें केसर के गुण भी है जो आपके चेहरे को एक अलग ही निखार देगा । इस क्रीम को बिना किसी डर के जितनी बार चाहे उपयोग कर सकते हैं क्योकि ये घर मे बना शुद्ध क्रीम है इनमे कोई ओर्व्सर्वतिवे हार्मफुल केमिकल नही है ।

तो आइए क्रीम बनाने की विधि जान लेते है और उनमें क्या क्या सामग्री पड़ेगी उनके क्या गुण है सबके बारे में जानकारी देंगे body-polishing-at-home

Body polishing at home

इस क्रीम को बनाने के लिए हमे जिन जिन सामग्री की जरूरत बनेगी वो नीचे दिए गए है

सामग्री:

  1. बादाम : 10से -15
  2. केसर: एक चुटकी
  3. एलोवेरा जेल : ३से 4 चम्मच
  4. बादाम तेल: १चम्मच
  5. विटामिन E तेल : ४से 5 ड्राप या अध चम्मच
  6. टी ट्री एसेंसियल आयल: 2 से तिन बूंद

बनाने की विधि

बादाम को एक दिन पहले ही पानी मे भिगो दें।केसर को भी 5 से 10 ml गुलाब जल मे एक दिन पहले भिगो दें ताकि बादम अच्छे से पानी में फूल जाये और उसे पेस्ट बनाने में आसानी हो और केसर भी अच्छी तरह से गुलाबजल में घुल जाये lips care home remedies

5 type homemade shampoo for dry damaged hair

homemade winter cream for radiant glowing skin

दूसरे दिन बादाम का छिलका निकाल कर उसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाकर एक महीन पेस्ट तैयार कर लें ।पेस्ट बनाने के बाद उसे किसी कॉटन कपड़े में छान लें ताकि बादाम का बड़ा या मोटा पार्ट क्रीम में न आये ।छानने के बाद एकदम क्रीमी बादाम क्रीम आपको मिलेगा उसे केसर वाले पानी मे मिला दें अच्छे से.

homemade winter cold cream for dry skin

homemade winter cream for radiant glowing skin

केसर और बादाम मिलाने के बाद उस मिश्रण में 3से 4 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाये । एलोवेरा जेल इस क्रीम को एक स्मूथ और अच्छा सा क्रीमी टेक्सचर देता है ।lips care home remedies

9 homemade bleach for instant glow

homemade winter cream for radiant glowing skin

एलोवेरा डालने के बाद अगली सामग्री 1 चम्मच बादाम तेल है इसे एलोवेरा केसर और बादाम के पेस्ट में अच्छी तरह से मिलाये। बादाम तेल स्वीट आलमंड आयल होना चाहिए जो एडिबल होता है जिसे हम खाने में भी प्रयोग कर सकते हैं।

homemade winter cream for radiant glowing skin

3 से चार कैप्सूल विटामिन E के मिलाये ।अगर आपके पास आयल हो विटामिन E का तो 5से 6 बून्द तेल की मिलाये या फिर विटामिन E की कैप्सूल भी उपयोग कर सकते है कैप्सूल से आयल निकालकर क्रीम में मिला ले ।

9 homemade bleach for instant glow

homemade winter cream for radiant glowing skin

अच्छे खुशबू के लिए आप चाहे तो कोई भी एसेंशियल आयल मिला ले ।जिनको झाईयां और दाग मुहासे कि परेसानी हो उनके लिए टी ट्री आयल बेस्ट होगा वो चाहे तो दो से तीन बून्द मिला ले।

homemade winter cream for radiant glowing skin

इन सारी चीजों को हैण्ड ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह मिला ले .ताकि सभी सामग्री अच्छे से मिल जाये .और एक बहुत ही बढिया क्रीम तैयार हो जाये

बस तैयार हो गई आपकी सर्दियों की MOISTURISING क्रीम .इस क्रीम को किसी साफ कांच के जार में रख ले ।ये एक हफ्ते फ्रिज के बाहर भी खराब नही हिगी पर अगर बचाव के पर्पस से फ्रिज में रखें तो भी बेहतर ही होगा फ्रिज में इसकी लाइफ बढ़ जाएगी ये 10 से 15 दिन तक आसानी से चल जाएगी lips care home remedies

homemade winter cream for radiant glowing skin

बादाम के त्वचा पर फायदे(Almond skin benefits )

इस क्रीम में बादाम का उपयोग किया गया है जो की विटामिन E से भरपुर है .बादाम में बहुत ज्यादा मात्र में विटामिन ई (Vitamin-E) पाया जाता है बादाम  त्वचा को अंदर तक मॉइस्चराइज करने में मदद करता है. बादाम चेहरे पर लगाने से झाइयाँ एक्ने की समस्या दूर होती है. इसके साथ ही बादाम त्वचा  को अंदर तक साफ करने में मदद करता है बादाम में हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने के गुण पाए जाते है .यह चेहरे पर होने वाले मुंहासे और काले धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है

बादाम के तेल का त्वचा पर फायदे (almond oil skin benefits )

बादाम का तेल त्वचा के रंग और चमक को बढ़ाने, शुष्क ड्राई त्वचा के को ठीक करने , उम्र बढ़ने के भुत से लक्षणों को कम करने और कई तरह के त्वचा संक्रमणों के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

केसर के त्वचा पर फायदे(kesar skin benefits )

केसर चेहरे त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नही है. केसर (Saffron) के बारे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इसमें खूबसूरती का खजाना छुपा है. इसी वजह से इसका इस्तेमाल पुराने समय से खूबसूरती निखारने के लिए हमारी दादी नानी किया करती थी . चेहरे की रंगत निखारने के अलावा केसर से खुजली भी दूर होती है.केसर से पिंपल झाइयाँ की समस्या से छुटकारा मिलता है और स्किन में निखर आता है.

विटामिन E के त्वचा पर फायदे(vitamin E skin benefits )

विटामिन E हमारी स्किन और बॉडी पर एंटी एजिंग एजेंट की तरह काम करता है .  विटामिन ई में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट ब्लड सर्कुलेशन को सही करने में मदद करते हैं। .विटामिन इ ड्राई स्किन के लिए एक बहुत अच्छा मॉश्चराइजर है  विटामिन ई ऑयल ड्राई स्किन को ठीक करने में मदद करता है। यह त्वचा की गंदगी हटाता है .डार्क सर्कल हटाने म मदद करता है .

टी ट्री ऑयल  के त्वचा पर फायदे(tea tree oil skin benefits)

कई तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। यह तेल चहेरे पर पड़े किसी दाग, मुहांसे के निशान को कम करने में बहुत फायदेमंद साबित होता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं जो मुहांसे और इससे होने वाली लालिमा को दूर करने में भी सहायक होते हैं।

एलोवेरा जेल के त्वचा पर फायदे(alovera gel skin benefits)

एलोवेरा जेल को मुंह पर लगाने से स्किन कलर लाइट होता है जिसके कारण आपके चेहरे पर चमक-दमक बरकरार रहती है.एलोवेरा त्वचा को पोषण देने का काम करता है.एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की मात्रा अधिक होती है.एलोवेरा अच्छा क्लींजर माना जाता है तो चेहरे पर निखार के लिए एलोवेरा जेल  लगाएं. आपके चेहरे पर काफी निखार आएगा. ये चेहरे पर मौजूद महीन रेखाओं को हटाने में मदद करता है. ये एक बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है. 

Leave a Reply