21 permanent flowering plants (2)

आज 21 permanent फ्लावर नाम और उनके बारे में हैम बतायेगे जिन्हें आप आने बगीचे में लगाकर सालों साल फूल ले सकते है।

पिछले पोस्ट में 19 permanent flowering plants (1) के बारे में बताया गया था ।ये परमानेंट फ्लावर का दूसरा पार्ट है जिसमे हमने 21 परमानेंट फूलों के नाम और उनके बारे में जानकारी दी है आशा है आप सबको पसंद आएगा ये आर्टिकल

1)मंडेविला (mandevilla)

21 permanent flowering plants (2)

मंडेविला एक बेल वाला क्रीपर प्लांट है बहुत ही खूबसूरत वाइन प्लांट है इसके फूल एक साथ बहुत सारे खिलते हैं और इसके फूल बहुत दिनों तक टिकते भी हैं यह भी सफेद गुलाबी लाल तीन चार कलर में आता है। और यह परमानेंट बेल वाला पौधों में से एक है एक बार आप के गार्डन में लग गया तो सालों साल फूल देता रहता है बस समय-समय पर इसकी रिपोटिंग कर सकते हैं। how to care for rose plant

2) राखी बेल(passion flower)

21 permanent flowering plants (2)

राखी बेल ,कृष्ण कमल ,कई नामों से इसे जाना जाता है passiflora फैमिली का यह पौधा बहुत ही सुंदर बड़े बड़े फूलों वाला पौधा है यह भी एक तरह का वाइन है और उसके फूल बहुत ही सुंदर लगते हैं राखी के डिजाइन के होते हैं इसलिए इसे राखी फूल भी कहा जाता है और यह सालों साल चलने वाला पौधा है एक बार बगीचे में लग गया तो यह लगातार बना रहेगा इसे कटिंग से और बीज सेआसानी से लगाया जा सकता है’15 fruit plant in pot|फलो वाले पौधे जिन्हें गमले में आसानी से लगा सकते हैं

3)सावनी (pride of india)

21 permanent flowering plants (2)

सावनी जिसे प्राइड ऑफ इंडिया chini mehandi भी कहते हैं बहुत ही सुंदर फूलों वाला झाड़ी नुमा पौधा है इसमें एक साथ हजारों फूल आते हैं और देखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं इसके पौधे में जब फूल आना शुरू होते हैं तो पूरे पौधे को ढक लेते हैं। फूलों से गुलाबी सफेद दो-तीन रंगों में इसके फूल आते हैं और बहुत ही सुंदर लगते हैं। सालों साल चलने वाले पौधे हैं। यह एक बार बगीचे में आ गए तो फिर कहीं नहीं जाने वाले।alovera use in garden

4)crossandra

21 permanent flowering plants (2)

crossandra लगभग पूरे साल फूल देता है इसके फूल गुच्छे में आते हैं यह भी नारंगी(ऑरेंज ) कलर में रेड कलर में आता है और बहुत ही सुंदर लगता है एक बार इसे अपने बगीचे में लगा लिया तो यह सारे साल फूल देता रहता है और आप के बगीचे को सुंदर बनाए रखता है। नर्सरी से लाने के बाद आखिर क्यों मर जाते है पौधे ?

5) गोम्फराना(gomphrena)

21 permanent flowering plants (2)

gomphrena भी छोटे-छोटे बॉल की तरह जिसमें फूल आते हैं बहुत ही सुंदर लगने वाला यह पौधा सालों साल आप के बगीचे में बना रहता है उसके फूल गुलाबी सफेद और लाल रंगों में आते हैं फूलों से ही बीज तैयार होते हैं और उससे फिर नए पौधे तैयार किए जा सकते हैं और यह सालों साल आप के बगीचे में बने रहते है

6) रजनीगंधा(tuberose)

21 permanent flowering plants (2)

रजनीगंधा स्टॉक में फूल निकलते हैं और एक साथ स्टॉक में बहुत सारे फूल खिलते हैं और इनकी खुशबू बहुत ही सुंदर बहुत ही अच्छी होती है और इनकी फूल बेहद आकर्षक होते हैं अगर एक बार ही आपके बगीचे में आ गए तो इनकी संख्या बढ़ती ही जाती हैं। क्योंकि इनके जड़ों में कंद(बल्ब) बनते रहते हैं और वह हर साल बढ़ते ही जाते हैं ।और आप उन्हें अलग-अलग गमलों में लगाकर इनकी संख्या को और बढ़ा सकते हैं19 Herbal plants for home garden

7)अपराजिता(clitoria)

21 permanent flowering plants (2)

अपराजिता आजकल हर बागवानी के शौकीन लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है लगभग हर कोई अपराजिता के पौधे को लगाना चाहता है इसमें सिंगल और डबल पैटर्न में फूलों के पौधे आते हैं सफेद और बैगनी रंग के फूल आते हैं इसमें गुलाबी रंग में भी आने लगी है इसमें सिंगल और डबल पैटर्न दो वैरायटी देखने को मिलती है यह बेल वाला पौधा है और एक बार अपने बगीचे में लगा दिया तो हमेशा सालों साल बगीचे में बना रहता है इसके फूल सूखने के बाद उनमे फलियां बनते हैं मटर की फलियों की तरह होती है उसमें बीज होते हैं ।

8)गैलार्डिया(blanket flower)

21 permanent flowering plants (2)

गैलार्डिया इसे ब्लैंकेट फ्लावर भी कहते हैं इसके फूल बहुत ही सुंदर दिखते हैं और यह साल भर फूल देता है फूल से ही बीज बनते हैं और उनसे नए पौधे तैयार हो जाते हैं यह लगभग पूरे साल फूल देने वाला पौधा है

9)स्पाइडर लिली (spiderlily)

21 permanent flowering plants (2)

स्पाइडर लिली लिली फैमिली का पौधा है और इसके फूल सफेद रंग के गुच्छे में आते हैं और भीनी भीनी खुशबू लिए होते हैं इसका एक पौधा घर ले आए तो उससे ढेर सारे पौधे बना सकते हैं इसके पौधों में नीचे कंद बनता है वह कंद धीरे-धीरे बढ़ता जाता है एक से दो दो से चार ऐसे होते रहता है जिससे पौधा बढ़ता जाता है एक बार यह पौधा आप के बगीचे में आ गया तो यह हमेशा रहने वाला है कहीं जाने वाला नही।

10) रंजाई (clematis)

21 permanent flowering plants (2)

रंजाई इसे clematis भी कहते हैं यह क्रीपर प्लांट में बहुत ही खूबसूरत पौधा है इसके फूलों से पूरी बेल भर जात जाती है सफेद रंग के फूलों वाला बहुत ही सुंदर खुशबू वाला पौधा है

11)बडलिया(wadeliya,singapore daisy)

21 permanent flowering plants (2)

बडलिया पर छोटे-छोटे पीले फूलों वाला पौधा है इसको हैंगिंग बास्केट में लगाया जा सकता है और यह भी एक बार आप के बगीचे में लग गया तो लगाता आप के बगीचे में बना रहता है बस समय समय पर इसकी कटाई छटाई की जरूरत रहती है कटिंग से बहुत आसानी से लग जाता है

12) चमेली

21 permanent flowering plants (2)

चमेली जैस्मिन फॅमिली का पौधा है इसकी खुशबू बहुत तेज और अच्छी होती है अगर आप सुगंधित पौधे की खोज कर रहे हैं तो ये पौधा आप जरूर लगाएं ।ये भी एक बेल वाला vine प्लांट है । और ये सालों साल आपके बगीचे की शोभा बढायेगा ।इसे कटिंग से भी आसानी से लगाया जा सकता ।बारिश के मौसम में इसकी कटिंग आसानी से लग जाती है।

13) ट्रंपट वाइन(trumpet vine)

21 permanent flowering plants (2)

ट्रंपट वाइन बहुत ही खूबसूरत फूलों वाला पौधा है इसमें एक गुच्छे में ढेर सारे फूल खिलते हैं और इसके फूलों के साइज भी बड़े बड़े होते हैं एक साथ सैकड़ों हजारों की संख्या में फूल आते हैं और यह बहुत ऊंचाई तक चले जाते पहुंच जाते हैं और इनको लगाना भी बहुत आसान होता है उनकी हर नोड में जड़ निकल जाती कटिंग से आसानी से लगाया जा सकता है इसके फूल ऑरेंज गुलाबी आते हैं

14)डबल चांदनी(crepe jasmin)

21 permanent flowering plants (2)

डबल चांदनी के फूल सफेद रंग के होते हैं और दो-तीन लेयर में होते हैं इसके फूलों में हल्की हल्की भीनी खुशबू होती है और यह एक साथ गुच्छे में ढेर सारे खिलते हैं गर्मियों में इनका पौधा सफेद फूलों से भर जाता है ।नंबर से जनवरी तक यह dormancy रहता है इसलिए फूल कम आते है ना के बराबर पर ,उसके बाद भर के समय से लेकर नवंबर तक लगातार फूल देता है और यह सालों साल आप के बगीचे में रहता है

15)क्रॉउन आफ थोर्न्स (euphorbia mlli

21 permanent flowering plants (2)

यूफोरबिया मिली यह कैक्टस प्रजाति का फूलों वाला पौधा है चाहे ठंडी हो या गर्मी हर मौसम में इसमें फूल आते हैं इसमें दो दो पेटल्स के छोटे-छोटे गुच्छे में बहुत सुंदर फूल आते हैं लाल गुलाबी ऑरेंज कई तरह के रंगों में इसके फूल बहुत ही सुंदर दिखते हैं देखने में। इसे कटिंग से आसानी से तैयार किया जा सकता है इसमें ज्यादा फूल पाने के लिए इसे डायरेक्ट सनलाइट में रखें

16)थनबर्गिया

21 permanent flowering plants (2)

थनबर्गिया वैसे तो बहुत कम लोग इस पौधे के बारे में जानते होंगे पर इसका पौधा झाड़ी नुमा होता है इसमें बैगनी रंग के फूल आते हैं बीच में सफेद रंग के होते हैं।और उसमें एक साथ ढेर सारे फूल आते हैं जो बहुत ही खूबसूरत लगते हैं इनको भी कटिंग से आसानी से तैयार किया जा सकता है और एक बारी आपके बगीचे में आ गए तो फिर यह सालों साल आप के बगीचे में रहते है यह फरवरी से लेकर नवंबर तक लगातार फूल देते रहते हैं

17)चंपा

21 permanent flowering plants (2)

चंपा से लगभग हर गार्डनर परिचित है इसके फूल बहुत ही सुंदर और कई रंगों में होते हैं लाल पीले गुलाबी सफेद ज्यादातर सफेद फूलों वाला पौधा देखने को मिलता है और यह कटिंग से भी आसानी से लग जाता है गमले में भी इसे आसानी से लगाया जा सकता है ।अब तो गमले के लिए भी dwarf variety की चंपा आने लगी है .।इसको अगर जमीन पर लगाएंगे तो यह बहुत बड़ा पेड़ का रूप ले लेता है और उसमें सैकड़ों फूल खिलते हैं अगर गमले में लगाएंगे तो इसकी हाइट को थोड़ा मेंटेन करना पड़ता है कटिंग कर कर के गमले में भी इसमें फूल अच्छे आते हैं

20) 4’o clock

21 permanent flowering plants (2)

फोर ओ क्लॉक जिसे सांझा फूल भी कहते हैं या शाम को 4:00 बजे के बाद ही खिलता है। और इसके फूल भी गुच्छे में ढेर सारे आते हैं इसमें भी कई रंग पीला सफेद गुलाबी ऑरेंज पिच कई कलर में आते हैं और एक साथ देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं इसके फूलों से बीज बनते हैं जिससे नए नए पौधे तैयार होते हैं और पूरे बगीचे में यह कब्जा कर लेता इसे बीज से भी लगाया जा सकता है और कटिंग से भी लगाया जा सकता है और यह आपके बगीचे में सालों साल बना रहता है

21)ब्लीडिंग हार्ट

21 permanent flowering plants (2)

ब्लीडिंग हार्ट आज के समय में गार्डनर की सबसे पहली पसंद है यह फूल यह भी एक बेल वाला पौधा है और इसके फूलों के पत्तियों की बनावट दिल के आकार में है और उसके बीच से लाल रंग के नल हैं इसलिए इससे ब्लीडिंग हार्ट के नाम से जाना जाता है इसे एक बार आपने लगा दिया तो सालों साल आपके बगीचे में बना रहेगा और ढेर सारे फूल एक साथ इतने आते हैं और उसके फूल कई दिनों तक बने रहते हैं जल्दी खराब नहीं होते

आज के इस आरटीसीकल में इतना ही है ।और भी परमानेंट फूलों के पोस्ट भविष्य में लेकर आएंगे।

4 thoughts on “21 permanent flowering plants (2)

Leave a Reply

%d bloggers like this: