Carrot health benefits | gajar ke fayde aur aushadhiya gun in Hindi
सर्दियां आ गई हैं। और सर्दियां आते है सब्जीयों की बहुत सारी वैरायटी बाजार में आ जाती है ।उनमें से सबका प्रिय है गाजर जिसे विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाते है लोग खाशतौर पर गाजर का हलवा ।गाजर का हलवा हर किसी को पसंद है पर क्या आप जानते हैं हमारे सेअस्थ्य के लिए गाजर कितना गुनकारी है. आयुर्वेद में गाजर को औषधि कहा गया है .
Only one habbit keep you forever young | बस एक आदत जो रखे आपको हमेसा जवान।
गाजर के गुण
Omicron covid-19 | omicron virus in hindi
गाजर एक संस्कृत शब्द है गाजर का आयुर्वेदिक गुण है लाघु तिछ्ण मतलब गाजर प्रकृति में हल्का है और गरम है परन्तु यह गर्म होकर भी पित्त नही बढ़ता है आयुर्वेद के अनुसार यह वात पित्त कफ तीनो पर काम करता है .बहुत कम औषधि है आयुर्वेद में जो वात पित्त तीनो पर काम करे .आयुर्वेद में गाजर को कई बीमारियों के लिए इलाज के तौर पर प्रयोग किया जाता है। क्योंकि गाजर में फैट न के बराबर होता है लेकिन पौष्टिकता भरपूर मात्रा में होता है, जैसे- सोडयम, पोटाशियम, कार्बोहाइड्रेड, प्रोटीन, विटामिन ए, डी, सी, बी6 आदि होते हैं।
paan khane ke fayde aur nuksaan

आयुर्वेद के अनुसार गाजर के फायदे
- गाजर एक चमत्कारिक औषधि हैं यह वात पित्त कफ मिक्स किसी भी प्रकृति के हो ये आपके लिए फायदेमंद है
- आयुर्वेद के अनुसार गर्म प्रकृति की है फिर भी ये भूख बढ़ाती है दीपन पाचन करती है
- वायु का अनुलोमन करती है गैस की तकलीफ में और हवा बिगड़ी हुई है उनमे गाजर खाना चाहिए . बहुत फायदेमंद है ashwagandha health benefits
- अग्नि मंद होने कि बिमारी में फायदेमंद है
- उदर रोग खुलकर भूख नही लगती गैस बनती है इस तरह की समस्या में भी गाजर फायदेमंद है
- पाइल्स जैसे बीमारी अतिसार लूज-मोशन में भी इसका प्रयोग फायदेमंद होता है .
- मन्दाग्नि की बिमारियों में भी गाजर फायदेमंद है .
- आयुर्रवेद में क्तपित्त जैसे बिमारियों में भी इसका प्रयोग करने को कहा गया है .
- गर्मी के कारन रक्त पित्त हो रहा है शारीर से कहीं से ब्लीडिंग हो रहा है तो भी हे फायदेमंद है
- यह गरम प्रकृति का है तो वात कफ की सभी बिमारिओ में कई गुना ज्यादा फायदेमंद है
- यह कफ वाट से सम्बंधित परेशानी जैसे स्वास रोग प्राण वायु के बिगड़ने से होने वाली बिमारियों दमा अस्थमा ब्रोंकाइटिस सांस लेने में तालीफ़ होना बहुत ज्यादा कफ होना छाती में कफ होना खासी आना अगर इस तरह की समस्या है तो गाजर खाना और गाजर का जूस आपके लिए ज्यादा फायदेमंद है.
- गाजर के बिज वाजीकारक होते है शुक्र धातु बढ़ते है .साथ ही ये पथरी की समस्या में भी फायदेमंद है स्टोन को तोड़ने में मदद करते है
- जिनको मासिक धर्म ठीक से नही आता या किसी भी कारन से मासिक स्त्राव कम मात्र में होता है तो भी ये बहुत ज्यादा उपयोगी है
- गर्भाशय ढीला हो गया है गरभसय को ताक़त देना है इन सब रोगों में भी गाजर बहुत फायदेमंद है
- आँखों के लिए भी फायदेमंद है क्योंकि ये मज्जा धातुको बल देता है. आयुर्वेद के अनुसार ७ तरह की जो धातुए है उनमे छठंवा नंबर की धातु मज्जा धातु को दर्शाती हैरे आँख मष्तिष्क इन सबको हड्डियों के बिच में जो बोने मेरो होता है उनको बल देने का कम करती है .
- मज्जा धातु का काम बल देने का है जिसकी मज्जा धातु कमजोर है और उसके कमजोर होने के कारन आंखें दिमाग कमजोर हो गया है ऐसे लोगो के लिए गाजर बहुत फायदेमंद है क्योंकि ये मज्जा को बल देनेका काम करता है
- ये रक्त विकार में भी फायदेमंद है ये उष्ण गुण है ईसे महिलाएं जिनके शारीर में खून की कमी है वो गाजर का उपयोग कर सकती है
- खून को साफ़ करने का कम भी करता है खून को साफ़ करने का काम करता है साथ ही साथ अगर बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है तभी भी गाजर फायदेमंद है Winter foods and routine for good health
- जिनका मासिक धर्म ठीक से नही आता उनके लिए भी अच्छा है.
- पुरुष गाजर का बिज का उपयोग करेगे तो उनका शुक्र धातु बढ़ाने में मददगार होगा लिए भी गाजर भुत अच्छा होगा .गाजर का बिज गर्भवती महिला के लिए अच्छा नही वो भूलकर भी इसका उपयोग नही करें वरना एबॉर्शन हो सकता है .
- ये लीवर के लिए फायदेमंद है dry cough treatment at home
- गाजर शारीर में ताक़त देने का काम करता हैं
गाजर के फायदे आधुनिक विज्ञानं के अनुसार :
- आधुनिक विज्ञानं के अनुसार इसमें बीटा कैरोटीन बहुत होता है और उससे भी ज्यादा अल्फा कैरोटीन होता है .
- हमारे शारीर में कैंसर होता है तो अल्फा कैरोटीन कैंसर के सेल को ख़तम करने का काम करता है
- गाजर के अंदर एंटीआक्सीडेंट पाए जाते है
- गाजर के अंदर विटामिन E है जो ह्रदय के लिए अच्छा है
- गाजर का रस पिने से आँखों की तकलीफ में फायदेमंद है
- इसके अंदर का बीटा कैरोटीन जो स्वस्थ्य के लिए बहुत अच्छा है
- जिनको भूलने की बीमारी है दिमागी बिमारियों की स्नथिति में गजर का बीटा-कैरोटीन फायदेमंद है
- गाजर को उबालकर खाने से ज्यादा फायदा होता है
- दो गिलास गाजर का जूस पिने से आँखों की बीमारी साइनस फेफड़े के रोग अमासय के रोग सभी समस्याओ में फायदेमंद है .
- भूख न लगना पाचन की कमी अनिद्रा थकान दम जैसे तकलीफ पथरी में गाजर का रस फायदेमंद है
- ये आँखो के लिए बहुत अच्छा है जीनको माइनस की प्रॉब्लम है दूर का नही दिखता है उनके लिए बहुत अच्छा है गाजर .आंखों के लिए बहुत फायदेमंद है. गाजर में बीटा कैरोटीन पाया जाता है जो विटामिन ए का ही एक प्रकार है. यह ताकतवर एंटीऑक्सिडेंट में से एक है
- रोज गाजर लेते है यो आपकी त्वचा बहुत आछो होती है
- गाजर का बिज शारीर को डिटॉक्स करने में बहुत मदद करता है
- गाजर का बिज गर्भाशय की के हर परेशानी को दूर कर करता है
- थाइरोइड P C O S pcod में मदद करता है जितनी भी हार्मोनल परेसानी है उन सबमे गाजर का बीज बहुत फायदेमंद है
- जिनका पीरियड समय से नही आता है या मासिक धर्म रुक गया तो अगर गाजर का बीज एक महीने ले लिया यो बहुत फायदेमंद होता है
सावधानी
अगर गाजर के रस से बहुत ज्यादा बीटा KAROTIN हो जाये तो तकलीफ देता है एक बार में एक गिलास गाजर का जूस फायदेमंद है ऐसे दो गिलास जूस गाजर का जूस एक दिन में ले सकते है.
1 दिन में कितनी गाजर खाना चाहिए?
एक बार में एक गिलास गाजर का जूस फायदेमंद है ऐसे दो गिलास जूस गाजर का जूस एक दिन में ले सकते है.
गाजर के क्या लाभ है?
गाजर वात पित्त कफ तीनो दोषों में फायदेमंद है . शारीर को डिटॉक्स करने में बहुत मदद करता है .गाजर का रस पिने से आँखों की तकलीफ में फायदेमंद है
प्रेगनेंसी में गाजर के बीज खाने से क्या होता है?
गर्भावस्था के दौरान गाजर के बिज बिलकुल न खाएं गर्भपात हो सकता है .
किस रंग के गाजर ज्यादा फायदेमंद होते है लाल या नारंगी
नारंगी रंग के गाजर ज्यादा फायदेमंद होते हैं