top 22 best winter flower name|सर्दियों में लगाये जाने वाले सबसे अच्छे फूल
वैसे तो हर मौसम खाश होता है पर जिनको फूलों से बहुत लगाव उनके लिए मौसम फूलों से भरा हुआ होता है । top 22 best winter flower to grow in September/October सर्दियों के मौसम में बहुत तरह के फूल खिलते आपका बगीचा फूलों से भर जाता हैं तो आइए हम आइये जाने किन फूलो के पौधौं से अपना गार्डन फूलो से भरे और कौन कौन से फूल सर्दियों के होते है जिनको हम सितंबर अक्टूबर में लगाएंगे तो सर्दियों में खूब फूल देगे ।सर्दियों के फूल के बIज या कटिंग्स सितंबर या दिसंबर तक लगा सकते है ।best Homemade pesticide |कीट और रोगों से पौधों को बचाने के लिए मिनटों में तैयार करें ये घरेलू प्राकृतिक कीटनाशक
(1)Mesembryanthemum(IcePlant,MidDayFlower)

इसे ice plant के नाम से भी जानते हैं या मिड डे फ्लावर भी कहते है .ये annual plant है और सालों साल चलने वाला सेकुलेंट plant है इनकी उचाई 4 से 8 इंच बढती है और ये सीड्स और कटिंग दोनों से लग जाएगा। ये कई रंगों में आते है|hanging basket flower plant
(2)Helicrysum(Paper Flower)

Helicrysum इसे पेपर फ्लावर भी कहते है क्योकि ये छूने से पेपर जैसे भी लगते है ये पौधे एनुअल और पेरेनिअल दोनों होते है ये सूरजमुखी की फॅमिली से belong करते है ये सीड और कटिंग्स दोनों से लगाये जाते है 3 या साढ़े तीन महीने में इसमें फुल आने लगते है इसका फुल तेल बनाने क काम में भी आते है इसकी कई वैरायटी ही है इसकी छोटी किस्में भी होती है जिसे हम ड्वार्फ वैरायटी क नाम से जानते ही और कई रंगों में आती है| Leaf Curl Virus home made spray or treatment in hindi |marod rog ka gharelu upay
(3)Gazania

गजानिया annual plant है इसे बिज से या कटिंग्स से लगा सकते है बिज के अंकुरण में 10 से 15 दिन लग सकता है ये भी कई रंगों में आते है। नर्सरी से लाने के बाद आखिर क्यों मर जाते है पौधे ?
(4)SweetPea

स्वीट पी ये पौधा एनुअल होता है और कुछ हदतक पेरेनियल भी ये बिज से उगाये जाते है और इनमे बहुत ज्यादा फ्लावर और कलर होते है
(5)salvia

सैल्विया परेनिअल plant है और बिज और कटिंग्स से उगाये जाते है सैल्विया कई रंगों में आती है
(6)Cineraria

ये ज्यादातर annually उगाये जाते है इसकी उचाई 30 से 60 सेंटीमीटर तक होती है ये बीज और कटिंग्स दोनों से ग्रो कर सकते है दो हफ्ते बाद बीज से अंकुरण सुरु हो जाती है और साढ़े तीन महीने में फ्लावर आने लगती है ये भी मल्टीकलर के होते है।15 type vegitable grow with less sunlight
(7)Pansies

Pansy आमतौर पर पेरेनिअल है पर नॉर्मली ये एनुअल होते है ये बहुत छोटे पौधे होते है और बहुत ही प्यारे सुंदर फुल आते है ये बीज से अंकुरित हो जाते है और ढाई से तीन महीने में इनमे फुल आने लगते है ये कई प्रकार के होते है और कई रंगोई में आते है। alovera use in garden
(8)verbena

ये पेरेनिअल प्लान्ट है। कई रंगों में इसक फूल आते है ये बीज और कलम (cutting) और लेयरिंग से लगाया जाता है वेर्बिना की कई वैराइटी आती है और कई रंगों में आती है
(9)CandyTuft

ये एनुअल plant है ये बीज और कलम (cutting) दोनों से उगाये जाते है इसकी उचाई आधा फूट होती है ये आमतौर सफ़ेद रंग के होते है
(10)Alyssum

ये बहुत hardy plant है और किसी ही मिटटी में चल जाती है ये बीज और कलम (cutting) से लगाये जाते है ये कई रंग में आते है इसे हैंगिंग बास्केट में भी लगाया जा सकता है |succulents plants care |succulents plant care in Hindi
(11)Antirrhinum

Antirrhinum इसे राबित फ्लावर क नाम से बी जाना जाता है येबीज से लगाया जाता है ये कई रंगों में आते है .
(12)Dahelia

डहेलिया ये ठंडी जगहों के लिये परेनिअल होते ही ये बीज से टूबर से और कलाम (कटाई)से भी उगाये जाते है इनमे तीन महीने में फुल आना शुरू हो जाता है डहेलिया के फूल कई रंगों में बाहूत सुंदर होते है
(13)Crysanthemum

इसे हम गुलदाउदी क नाम से भी जानते है ये बीज कलाम दोनों विधि से लगाये जाते है और इसमें कई रंगों में फूल आते है भुत ही सुंदर इनके फूल होते है
(14)Carnation(Dianthus)

ये एनुअल और पेरेनियल दोनों होते है ये बिन और कलम दोनों से उगाये जा सकते है कई रंगों में आते है इंनके रंग मिक्स होते है बीच में अलग कलर के होते है और राउंड में अलग कलर के होते है |19 top permanent flowering vine plants|बारहमासी फूल वाले लताएं या बेल
(15)Gerbera

Gerbera इसे affrican डेज़ी क नाम से भी जाना जाता है ये पाचवा मोस्ट पोपुलर फ्लावर है वर्ल्ड में ।ये बीज और कलम दोनों से उगता है और इसके फूल बहुत सुंदर होते है।
(16)Oriental Lily

ये लिली फैमिली के पेरेनिअल फ्लावर होते है एशियाटिक और ओरिएंटल लिली मोस्ट पोपुलर plant है लिली वैरायटी में । ये 4 फीट ऊँचे होते है बल्ब से उगाये जाते है इंनके फूल बहुत सुगंधित होते है।
(17)Aster

एस्टर 600 प्रकार के लगभग आते है बीज और कलम से उगाये जाते है
(18)Calendula

इसके पौधा आधा मीटर तक होते है सिंतबर अक्टूबर में इसको उगाया जाता है बिज दो से तीन दिन में अंकुरित हो जाता है
(19)Cosmos

ये अनंनुअल plant है इनकी हाइट 2 से 4 फीट होती है ये सिंगल और डबल पंखुड़ी में आते है ये कई रंगों में आते है
(20)Daisy

ये एनुअल पेरेनिअल दोनों होते है बीज और कलम दोनों से लगाये जाते है वैसे इसमें में सफेद पंखुडी और ऑइल मध्य भाग होता है । कभी कभी गुलाबी और रोज कलर में भी आती है।
(21)marigold

गेंदा क फूल इसे कौन नही जानता है लगभग हर घर मे लगाया जाता ये बहुत आसानी से बीज से और कलम से लग जाता है ।मेरीगोल्ड कई रंगों में आता है और इसकी कई प्रकार होते है
(22)petunia

Pitunia इसकी भी कई वराइएटी आती है ये बीज और कलम दोनों से आसानी से लग सकता है पूरी सर्दियों में खूब फूल आते है इसमें । और कई रंगों में आती है ये ।
तो ये हुए सर्फियाँ के कुछ फूल आप इन्हें आसानी से बीज से या कलम से ऊगा सकते है ।किसी भी तरह की झांकती के लिए आप कमेंट बॉक्स का उपयोग कर सकते है