summer vegetable list to grow in feb to april

अगर आपके पास छोटा सा भी गार्डन है या आप टेरेस छत पर बागवानी करने के शौक़ीन है तो आप अपनी बागवानी में सब्जियों को भी जगह दे सकते है यकीं मानिये वो न सिर्फ आपको ख़ुशी देंगी बल्कि एक स्वस्थ जीवन भी देगी .बाजार से लाइ सब्जियों पर हमे नही पता होते कितने जहरीले केमिकल खाद का उपयोग होता जो हमे स्वस्थ तो नही करते बल्कि बीमार जरुर करते जा रहें है. ऐसे में क्यों न हम फूलों की खूबसूरती के साथ सब्जियों का भी आनंद उठायें अपने बगीचे छत और टेरेस से । अगर फरवरी से मार्च तक सब्जियों के बीज लगा दे तो हम गर्मियों की सब्जियों का भरपूर आनंद ले सकेगे। गर्मियों का सीजन तो हरी सब्जियों वाला ही होता है क्योंकि इस मौसम में हरी सब्जियां अधिक मात्रा में पैदा होती है। इसीलिए कोशिश करें कि आप अपने घर में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियों को उगाएं।आज हम जानेगे कौन कौन सी सब्जियां है जिन्हें हम गर्मियों के लिए फरवरी से मार्च अप्रैल तक उगा सकते है .

1- भिंडी (ladies finger):

summer vegetable list to grow in feb to april

भिंडी को उगाने के लिए 25 से 39 डिग्री तापमान चाहिए 17 डिग्री तापमान के नीचे इसके बीज अंकुरित नही होंगे इसे आप गमले में भी आसानी से ऊगा सकते है इसे ओकरा के नाम से भी जाना जाता है 8 इंच के गमले में 2 या 3 प्लांट से ज्यादा न लगाए।

2- खीरा (cucumber)

summer vegetable list to grow in feb to april

खीरा भी गमले में लगा सकते हैं फरवरी मार्च या बरसात दोनो सीजन में खीरा लगा सकते है ।यह भी एक बेल वाली सब्जी है । सामन्यतया ये सलाद के लिए उपयोग में लाइ जाती है ।

3- करेला (bitter gourd)

summer vegetable list to grow in feb to april

करेला को भी इस सीजन में लगा सकते है और ये गमले में भी आसानी से चल जाती है अब तक मुझे सबसे आसानी से चलने वाली सब्जियों में से एक करेला लगा जिसको बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नही पड़ती है इसके बीज भी फरवरी मार्च में लगाये जा सकते हैं .

4- तोरी (ridge gourd)

तोरी बेल वाली सब्जी है तोरी की तीन चार बेल जरूर लगाएं ताकि पोलीनेशन अच्छा हो इसके लिए 14 से 15 इंच का गमला जरुर ले।

summer vegetable list to grow in feb to april

5- अरबी

summer vegetable list to grow in feb to april

अरबी जड़ वाली सब्जी है इसके पत्ते भी सब्जी के रूप में प्रयोग होते है इसे फरवरी और बरसात में लगया जाता है

6- ककडी, तरबी (long melon )

summer vegetable list to grow in feb to april

ककड़ी इसे तरबी भी बोलते है इसकी भी बेल होती है और गर्मियों में खूब खाई जाती है ये सब्जी कच्चा खाने में भी बहुत स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरे होते ही सब्जी बनाकर भी खाई जाती है । इसके बिज भी फरवरी मार्च अप्रैल तक लगा देनी चाहिए .

7- लौकी घीया (bottle gourd)

summer vegetable list to grow in feb to april

लौकी के बारे में सबको पता ये हर घर में बनने वाली सब्जी है अब तो इसके जूस भी पीने लगे हैं लोग ।इसे भी गमले में आसानी से उगाया जा सकता पर गमले की चौड़ाई कम से कम दो फिट की हो उचाई एक से डेढ़ फिट भी रहेगी तो अच्छा है ।लौकी या बेल वाली सब्जियों की जड़ें फैलती है तो गमले के सही चुनाव बहुत जरूरी है लौकी दो तरह की आती है गोल और लम्बी आप अपनी पसंद के अनुसार लौकी का चुनाव कर लगा सकते है .इनके बीज फरवरी मार्च तक लगा दे तब से अप्रैल मई तक फल देने शुरू कर देगी .

8 – ग्वार (clusterbean)

summer vegetable list to grow in feb to april

ग्वार फली जिसे क्लस्टर बिन भी कहते है ये भी एक बेल होती है .इसे भी आप गमले में आसानी से लगा सकते है फरवरी और मार्च अप्रैल तक इसके बीज या पौध लगा देने चाहिए ।

9- बैगन(brinjal eggplant)

summer vegetable list to grow in feb to april

इसके फल कई प्रकार के होते है लम्बे गोल छोटे इनमे दो तीन रंग भी आते है सफेद हरा बैगनी .इनको गमले में भी आसानी से लगाया जा सकता है इनके लिए कम से कम 12 इंच का गमला होना चाहिए तो ये फल अच्छे देगे ।

10- चौलाई (Amaranthus)

summer vegetable list to grow in feb to april

चौलाई के बीज बहुत बारीक होते हैं इसके बीज को अच्छी तरह डालने के लिए बीज में मिट्टी मिला कर तब छिड़क दे। ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट तो होते ही है आयरन और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं ।

11- खरबूजा (muskmelon)

summer vegetable list to grow in feb to april

खरबुज खाने में तो स्वदिष्ट होता ही है इसमें बहुत सारे nutrient भी होते हैं इनको हम गमले में भी आसानी से उगा सकते है और अच्छे फल पा सकते हैं ।

12- टमाटर (tomato)

summer vegetable list to grow in feb to april

टमाटर तो सबको पसंद आता ही है .इनको गमले में बहुत आसानी से लगाया जा सकता है ।ये बीज से फरवरी मार्च महीने में लगाये जा सकते है या तैयार पौध भी इनकी खरीद सकते है । हर 15 दिन पर इनपर नीम oil या घर का बना कोई भी आर्गेनिक पेस्टिसाइड जरुर करे ताकि सब्जियों पर कीड़े न लगें

13- तरबुज (watermelon)

summer vegetable list to grow in feb to april

तरबूज को भी बीज और पौध से लगाने का सही समय फरवरी मार्च ही है जिससे आप समय पर फल ले सके तरबूज में कई वैरायटी आती है आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी वैरायटी चुन सकते है ।

14- मिर्च (chilli)

summer vegetable list to grow in feb to april

फरवरी मार्च में मिर्च के पौधे भी लगाये जाते है जिनसे पूरे साल अच्छी मात्रा में मिर्च मिल जाती है .इनकी भी कई वैरायटी आती है आप अपने सुविधानुसार कोई भी वैरायटी के मिर्च के बिज या पौध लेकर लगा सकते ।घर के सूखे मिर्च से भी पौध तैयार हो जाती है ।

15- कद्दू कोहड़ा( pumpkin)

summer vegetable list to grow in feb to april

कद्दू कोहड़ा भी जिसे कहते है वैसे तो ये पुरे साल फल देता है पर गर्मियों में खाशतौर पर इस सीजन में इसे लगाया जाता इसपर फल अच्छे आते है ये भी बेल वाली सब्जी है और इसपर अच्छे फल लाने के लिए बड़े गमले का या ग्रो बैग का उपयोग करे .

16- मकई

summer vegetable list to grow in feb to april

फरवरी मार्च में मक्का भी हम लगा सकते है इसे गमले में भी उगाया जा सकता है और ये बहुत आसानी से उग जाती हैं .ये बीज से बहुत आसानी से उग जाते है और इनकी बहुत ज्यादा केयर भी नही करनी होती है .इनमे कीड़े लगने का डर भी बहुत नही रहता है .

17- पालक

summer vegetable list to grow in feb to april

पालक एक ऐसी सब्जी है जिसे कहीं भी आसानी से उगाया जा सकता है इसके लिए गमले की गहराई बहुत ज्यादा होना जरूरी नही है इसे छोटे गमले में भी आसानी से लगाया जा सकता है .गर्मियों में हरी पत्तेदार सब्जिया ही ज्यादा उपयोग में आती हैं .

18- नेनुवा (sponge gourd)

summer vegetable list to grow in feb to april

नेनुवा जिसे spong gourd भी काहते है गर्मियों में बहुत पसंद की जाती है और बहुत ही अच्छी होती स्वस्थ्य की दृष्टि से .इसके बिज भी हम गर्मियों में फरवरी महीने से लगा सकते है ये भी बेल वाली सब्जी होती है तो अगर आप गमले का इस्तेमाल कर रहे हो तो गमले की चौड़ाई ज्यादा लीजिये क्योकि बेल वाली सब्जियों को बड़े गमले की ज्यादा जरुरत पड़ती है .तभी फल अच्छे ले सकते है अगर गमले उपलब्ध न हो तो सीमेंट या राशन के कट्टे का इस्तेमाल कर सकते है ।

19- परवल

summer vegetable list to grow in feb to april

परवल एक बेल वाली सब्जी है और ये न सिर्फ स्वाद से भरपूर बल्कि इसमें बहुत सारे पोषक तत्त्व होते है जो हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद है इसलिए इस गर्मी इसे जरुर अपने गार्डन का हिस्सा बनाये इसके लिए पॉट साइज़ का चुनाव १५से 18 इंच तक रखें क्योकि ये बेल वाली सब्जी है अगर इससे फल अधिक लेना है तो हमे पॉट साइज़ थोडा बड़ा लेना होगा .ये कटिंग और बीज दोनों तरह से लगाई जा सकती है इसकी कटिंग दिसम्बर फरवरी तक लगा दे तो ये मार्च अप्रैल तक फल देने लगेगे बिज से इसे फरवरी मार्च में लगाया जा सकता है .

इस तरह से हम अपने बगीचे और छत पर बागवानी कर सकते यही और ढेरों सब्जिया पा सकते है ।

छत पर सब्जियां उगाना उतना कठिन नही है जितना हम समझते है ।बस थोड़ी सावधानी और जानकारी जरूरी है । छत पर सब्जियों के लिए कैसे मिट्टी और गमला तैयार करे इसके बारे में जानने के उत्सुक हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमें जरूर बताये ।

Leave a Reply