सुगंधित फूलों वाले पौधों के नाम| fragrance flower name
बागवानी करना आज के समय में सिर्फ एक शौक नहीं बल्कि जरूरत है दिन भर के काम के थकान के बाद अगर आपगार्डेन में एक घंटा गुजारते है तो ये आपके मूड को तारों ताजा कर देता है साथ ही वातावरण भी स्वच्छ होता है चूंकि शहरों में अब जमीन पर बागवानी करना संभव नहीं मिट्टी वाली जमीन नहीं मिल पाती न ही इतनी जगह किसी के पास तो आप छत पर भी गमले में बागवानी कर सकते हैं । अगर आप बागवानी में सुगंधित फूलों के शौकीन है तो ये आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल में मैंने कुछ सुगंधित पौधों के नाम बताए है जिन्हे आप अपने बगीचे में लगा सकते है और इसका आनंद उठा सकते हैं बरसात में पौधों में होने वाले प्रमुख रोग एवं रोकथाम के उपाय|n Plants During Rainy Season In Hindi
नर्सरी से लाने के बाद आखिर क्यों मर जाते है पौधे ?
19 permanent flowering plants(1)
21 permanent flowering plants (2)
जस्मीन (Jasmine):
जस्मीन एक परफ्यूमरी फूल है जिसकी महक उत्तेजक होती है और शांति और ताजगी की भावनाओं को प्रकट करती है इसका तेल स्नान, मसाज और त्वचा की देखभाल में उपयोगी होता है। जैस्मिन के पौधे को आप गमले में आसानी से लगा सकते है इसके पौधे य तो आप नर्सरी से लाकर लगा सकते है य फिर कहीं से इसकी टहनी मिल जाए तो कटिंग के जरिए भी इसे लगा सकते है आप । इसकी सुगंध मनमोहक होती है रात में खिलती है ये और जहा भी ये पौधा होता है पूरा वातावरण खुशबू से महक उठता है ।5 औषधीय पौधे जो गमले में आसानी से लगा सकते है ।easy to grow herbal plant
27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे
15 fruit plant in pot|फलो वाले पौधे जिन्हें गमले में आसानी से लगा सकते हैं
2 गुलाब (Rose):
गुलाब एक प्रसिद्ध फूल है जिसकी महक आदर्शता, प्रेम और सौंदर्य का प्रतीक मानी जाती है। गुलाब मुझे नहीं लगता किसी को भी नापसंद होगा फूलों का राज्य कहा जाने वाला ये सुगंधित फूलों वाला पौधा न सिर्फ सुगंध फैलाता है बल्कि आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है । इसकी फूलों को सौन्दर्य प्रसादनों मे भी उपयोग कीय जाता है भोजन सामग्री में भी इसका उपयोग कीय है । इस पौधे को गमले में और जमीन पर दोनों जगह आसानी से लगाया जा सकता हैं । best Homemade pesticide |कीट और रोगों से पौधों को बचाने के लिए मिनटों में तैयार करें ये घरेलू प्राकृतिक कीटनाशक
इसको कटिंग से भी लगा सकते है आप य फिर नर्सरी से बना बनाया पौधा लाकर लगा सकते है इसमे उर्वरक खाद की मात्र ज्यादा दलएगे तो फूल अच्छे आएगए गमले में लगे गुलाब के फूल आपकी बगिया को सुगंधित कर देगे | प्राकृतिक उपचार और रंगों के लिए उपयोग किया जाता हैबीज लगते समय की जाने वाली आम गलतिया|bij kyon nhi germinate hote hain .
3 चमेली (Chameli):
चमेली एक फ्रेग्रेंट फूल है जिसकी महक मनोहारी होती है और ध्यान को एकाग्र करती है। एबेल वाला पौधा होता है इसको भी आप बरसात के दिनों में कटिंग से बहुत ही आसानी से लगा सकते है इसे आरोमाथेरपी, फ्रेग्रेंसी उत्पादों और आंतरराष्ट्रीय परफ्यूम उद्योग में उपयोग किया जाता है।चमेली के फूलों वाले पौधे आप गमले में भी आसानी से लगा सकते है और जमीन में भी लगा सकते हैं । terrace gardening setup idea|घर की छत पर कैसे करें बागवानी |terrace garden|छत पर बागवानी
4 रात की रानी (Night Blooming Jasmine):
रात की रानी रात के समय खिलने वाले फूलों के लिए प्रसिद्ध है और उनकी महक शांति और सुख संवेदना को उत्पन्न करती है। ये फूल रात में ही खिलता है इसलिए इसका नाम रात की रानी रखा गया | ये पौधा पूरे साल खिलता है और अपनी सुगंध फैलता है । ये पौधा आप गमले में भी लगा सकते है और जमीन पर भी जमीन पर काफी बड़ा हो जाता ये पौधा गमले में इसकी कटाई छँटाई करते रहना होता है । इसका तेल अंग्रेजी गार्डन में, स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में और मसाज तेल में उपयोगी होता है। how to grow baby corn at home|बेबी कॉर्न गमले में कैसे उगायें
5 बेला (Tuberose)
वैज्ञानिक नाम: Polianthes tuberosa
बेला एक मधुर गंध वाला फूल है जिसका रंग सफेद होता है और इसकी महक आनंददायक होती है। और ये पौधा गमले में आसानी से लगाया जा सकता है । इसे बरिस के मौसम में कटिंग से आसानी से लगाया जा सकता हैं । इस गमले में भी लगा सकते है और जमीन पर भी रात में ही इसके फूल खिलते है और पीर दिन खुशबू बिखेरते है इंक फूलों को तोड़कर अगर आप अपने वर्किंग टेबल पर कमरे में रख लेते है तो ये पूरे दिन रूम फ्रेशनेर का काम करता है इसे परफ्यूम उद्योग में, आरोमाथेरपी उत्पादों में और पूजा में उपयोग किया जाता है।19 top permanent flowering vine plants|बारहमासी फूल वाले लताएं या बेल
6 चम्पा (Champa):
- वैज्ञानिक नाम: Michelia champaca
- चम्पा फूल भारतीय बाग-बगीचों में पाए जाने वाला एक आकर्षक और गंधित फूल है।यह पौधा जमीन पर बहुत बड़े पेड़ का रूप ले लेता है पर इसे आप गमले में भी आसानी से लगा सकते है इसे कटिंग से बहुत आसानी से लगा सकते है इसमे बहुत से रंग आते है । इनमे सामान्य रंग सफेद होता है जो प्रायः हर जगह देखा जाता हैं । इनके तने से दूध निकलता है । ये बिना पनि के भी कई दिनों तक जीवित रह सकते हैं । इसका तेल आरोमाथेरपी में, स्किनकेयर उत्पादों में और परफ्यूम में उपयोगी होता है।succulents plants care |succulents plant care in Hindi
बकुल (Bakul):
वैज्ञानिक नाम: Mimusops elengi
बकुल एक महकदायी फूल है जो रात में खिलता है और उनकी महक शांति और सुख का प्रतीक होती है।इसे परफ्यूम उद्योग में, पूजा में और गंधित उत्पादों में उपयोग किया जाता है।Leaf Curl Virus home made spray or treatment in hindi |marod rog ka gharelu upay
गंधराज (Gardenia)
यह अपनी मनमोहक खुशबू के लिए प्रसिद्ध है इसलिए हमने सुगंधित फूलों के नामों की सूची में इसे स्थान दिया है. गंधराज सदाबहार फूलों की श्रेणी में रखा जाता है. ये सफेद और नीले रंग के होते है. बड़े आकार के इस फूल के पेड़ भी बड़े होते है. इन्हें गमले में भी लगाया जा सकता है.
यह पौधा कलम के द्वारा लगाया जाता है. इसे अम्लीय मिट्टी में लगाया जाता है. समय पर उचित मात्रा में पानी और खाद का प्रयोग करना चाहिए.
लैवेंडर (Lavender)
खुशबूदार फूलों के नामों की सूची में लैवेंडर पांचवें स्थान पर है. पुदीने की परिवार में गिनती होने वाले लैवेंडर के फूल छोटे होते हैं. यह खुशबूदार फूल बैंगनी रंग का होता है. इसके फूल प्रचुर मात्रा में खिलते हैं.
भारत में इसकी खेती होती है. इसे गमले में भी लगाया जा सकता है. ठंडी जलवायु इसके पौधों के लिए उपयुक्त होती है. नवंबर के महीने में इसके बीज लगाए जाते हैं.
परिजात (Night Jasmine)
सुंदर परिजात के फूल हमारे सुगंधित फूलों के नामों की सूची में सातवें स्थान पर है. सफेद रंग के यह खूबसूरत और छोटे फूल देर रात खेलते हैं और अगली सुबह गिर जाते हैं. इस के पेड़ों के आकार बड़े होते हैं. इसके फूलों में पांच पंखुड़ियां होती है जो कि बहुत नाजुक होते हैं.
इसके पौधों को बीज और कलम दोनों विधियों द्वारा लगाया जा सकता हैं. इसके पौधे हर प्रकार की मिट्टी में उगते हैं. फूलों की अच्छी गुणवत्ता के लिए साल में दो बार जैविक खाद का प्रयोग अवश्य करना चाहिए.
रजनीगंधा (tuberose)
सुदर्शन (spider lilly)
केतकी (Kewda)
केतकी को हमने सुगंधित फूलों के नामों की सूची में नौवें स्थान पर रखा है. इसकी खुशबू के बारे में हर कोई जानता है. इत्र का निर्माण करने के लिए इसकी खेती की जाती है. भारत में खेती से उपजने वाले 90% से अधिक केवड़ा विदेशी बाजारों में चला जाता है.
इसके फूल बड़े आकार के होते हैं और उसमें फल भी आते हैं. यह हर तरह की मिट्टी में लग जाते हैं. गमले में भी इसे लगाया जा सकता है. गर्मी के मौसम में इसके पौधों पर ढेर सारे फूल और फल आते हैं.
नागचम्पा (Nag Champa):
वैज्ञानिक नाम: Michelia champaca
नागचम्पा एक गंधित फूल है जिसकी महक मनोहारी होती है और इसे ध्यान और मेधा संबंधी गतिविधियों में उपयोग किया जाता है।
इसका तेल आरोमाथेरपी, सामग्री पूजा और परफ्यूम में उपयोगी होता है।
नागकेसर (Nagkesar):
वैज्ञानिक नाम: Mesua ferrea
नागकेसर एक गंधित फूल है जिसकी महक आनंददायक होती है और इसे आयुर्वेदिक औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है।
इसके फूल, तेल और बीज औषधि में उपयोग होते हैं और इसे ध्यान की प्रक्रिया में भी शामिल किया जाता है।
केवड़ा (Kewda):
वैज्ञानिक नाम: Pandanus odoratissimus
केवड़ा एक प्रसिद्ध गंधित फूल है जिसकी महक उत्कृष्ट होती है और इसे परफ्यूम, प्रसाधन और मसालों में उपयोग किया जाता है।
समरोस (Samros):
वैज्ञानिक नाम: Rosa damascena
समरोस एक प्रसिद्ध गुलाबी फूल है जिसकी महक प्रेम और शांति को दर्शाती है।
इसे अंग्रेजी गार्डन, परफ्यूम और गंधित उत्पादों में उपयोगी माना जाता है।