27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

गर्मियां आ रही हैं। यही समय है अगर आप अपने बगीचे को रंग -बिरंगे फूलों से सजाना चाहते है तो अब सुरुवात कर दे। बगीचे में लगे सुदंर और रंग-बिरंगे फूल मन को भी प्रफुल्लित करते औए आस पास के माहौल को भी खुबसूरत बनाते हैं न केवल खूबसूरती बल्कि इनके सुगंध से पूरा घर बगीचा सुगंधित हो जाता है। अगर आप जानना चाहते है कि कौन सा फूल इन गर्मियों के दिनों में लगाएं तो, आप सही जगह है । इस आर्टिकल को पूरा पढ़े आज हम आपको कुछ ऐसे फूलों के बारे में जानकारी देंगे जिन्‍हें गर्मियों में आसानी से लगाया भी जा सकता है और ये देखने में सुंदर भी लगेगें। 17-type-free-organic-fertilizer

summer vegetable list

1- vinca sadabhaar

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

जैसे कि इसके नाम से ही पता चलता है कि ये साल भर फूल देने वाला पौधा है यह एक ऐसा पौधा है जो कि आपकी बगिया में फूलों की कमी नही होने देगा ।साथ ही इसके आयुर्वेदिक गुण भी बहुत सारे है । तो गार्डन और घर की खूबसूरती के साथ ही बीमारियों से भी छुटकारा पाएंगे

2- जीनिया (Zenia )

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

जीनिया को गर्मियों का राजा कहा जाता इसके फूल देखने में बहुत ही खूबसूरत और कई रंगों में आते हैं।जैसे ठंडी में डहेलिया वैसे ही गर्मियों में ज़ीनिया हालांकि इसके फूल डहेलिया से बड़े नही होते है छोटे होते पर इनमे कई वराइटी और बहुत सारे रंग आते है । और इनके फूल बहुत दिनों तक टिकते भी है । तो अगर आप जीनिया लगाना चाहते है तो इनको बीज से आसानी से लगा सकते है इनको पूरे साल कभी भी बीज से उगाया जा सकता है ।फूल भी पूरे साल बहुत अच्छे आते हैं बस फूलों की क्वालिटी गर्मियों में ज्यादा अच्छी होती है ।तो अगर आपने नही लगाया तो अब आसानी से जीनिया के सीड आप लगा सकते है इस गर्मी में। homemade-citrus-enzyme-for-plants-growth

3- गेंद(marigold)

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

गेंदा के फूल से लगभग सभी लोग परिचित है ।किसी भी पूजा पाठ में गेंदा के फूल जरूर सम्मिलित किये जाते हैं।गेंद के फूल को भी गर्मियों में आसानी से लगाया जा सकता है इनको बीज और कटिंग दोनो से लगा सकते है ।इनके फूल बहुत ही खूबसूरत होते है और इनको बहुत ज्यादा देखरेख की जरूरत भी नही पड़ती है ।

4- गुड़हल (Hebiscus)

hibiscus flower for cold cream

गुड़हल का फूल चाहे पूजा पाठ हो ख़ूबसूरती बढानी हो या स्वास्थ्य लाभ लेना है ।सबमे इसका उपयोग किया जाता है ।इसे कटिंग से और एयर लेयरिंग से आसानी से लगाया जा सकता है । बहुत हि कम देखरेख और सालों साल चलने वाला पौधा है।और ये पूरे साल फूल देता है । हाईब्रिड गुड़हल में बहुत सारी वैरायटी और रंग आते हैं।15 fruit plant in pot|फलो वाले पौधे जिन्हें गमले में आसानी से लगा सकते हैं

5-सूरजमुखी(sunflower)

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

सूरजमुखी का पौधा भी इस समय लगाया जा सकता है इसके बीज आसानी से उग जाते है बीजों से लगाना ज्यादा आसान होता है इन्हें ।इनके फूल बहुत ही खूबसूरत दिखते है ।

6-Portulaca Mossrose

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

mossrose जीसे 9’o clock भी कहा जाता है गर्मियों में ये पौधा खूब फूल देता है । यह सेक्युलेन्ट फैमिली का प्लांट है। और इसको कटिंग से बहुतआसानी से लगा सकते है ।इसकी ग्रोथ बहुत तेज होती है इसमें कई रंग मिल जायेंगे आपको जिनको मिक्स करके अगर टोकरी में लगाये तो बहुत ही खूबसूरत लगता है।इसे हैंगिंग बास्केट भी बनाया जा सकता है जो बहुत खूबसूरत लगता है ।

7- कनेर (oleander kaner)

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

कनेर के फूल पूजा में शिवजी को चढ़ाये जाते है ।बहुत ही सुंदर फूल होते है इनके ।अक्सर सड़कों के किनारे इनके पौधे आपको देखने को मिल जायेंगे ।इनमे कई रंग आते और तीन चार वैरायटी भी होती है सिंगल पटेल डबल पेटल में भी आते है इनको इस मौसम में आसानी से कटिंग से लगाया जा सकता है ।बीज से भी ये बहुत आसानी से लग जाते है ।गर्मियों में खूब फूल देते हैं ये ।और एक बार लग गया आपके गार्डन में तो सालों साल चलते है।

8-चम्पा (Plumeria)

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

चम्पा इसकी खुशबू बहुत ही अच्छी होती ।उतने ही खूबसूरत इसके फूल होते हैं।इनको भी कटिंग से आसानी से लगाया जा सकता है ।और ये एक बार पाने गार्डन में आ गए तो सालों साल चलते हैं। ये कई रंग में आते हैं सफेद पीला गुलाबी ।फरवरी मार्च अप्रैल तक इसकी कटिंग लगा ले या नर्सरी से पौध लाकर लगा सकते हैं ।https://ayurvedailaj.com/banana-peel-fertilizer-for-plants-kele-ke-chilke-ka-fertilizer/

9- कॉस्मॉस(Cosmoss)

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

कॉस्मॉस भी बहुत सारे रंगों में आते हैं गर्मियों में इनको भी पाने गार्डन में जगह जरूर दें ।रंगबिरंगे फूलो वाला यह पौधा आपके बगीचे की खूबसूरती बढा देगा इसे आसानी से बीज से लगाया जा सकता है या नर्सरी से पौध लाकर भी लगा सकते हैं।

10- Lantaana

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

लैंटाना में बहुत ही सुंदर फूल गुच्छों में आते ही पुरी गर्मी इनमे सुंदर फूल आते रहते है इन्हें अपने गार्डन की सोभा बनाया जा सकता है ।

11- Aprajita

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

अपराजिता को भी गर्मयो में बीज कटिंग या पौध से आसानी से लगाया जा सकता है । यह खूबसूरती तो बढ़ाएगा ही साथ कि पूजा पाठ में भी उपयोग किया जाता और इसके हेल्थ बेनेफिट्स बहुत सारे है । 3 type musturd cake fertilizer (Sarso khali ki khad)

12-Morning glory

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

मॉर्निंग ग्लोरी गर्मियों के पौधा है इसे भी बीज से असानी से लगाया जा सकता है इनमे कई रंगों में बहुत सुंदर फूल आते है।ये सिंगल और डबल पेटल दोनो में आते है।

13-Rose

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

what-is-the-best-fertilizer-for-roses/ गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है ।ये हर सीजन में आसानी से चल जाता है देसी गुलाब पुरे साल फूल देता है इंग्लिश गुलाब भी फूल देता है गर्मियो में पर इसके आकार छोटा हो जाता गर्मियों में ।rose-plant-care-tips

14-mogra

मोगरा जिनको खुशबू वाले पौधे पसंद हैं वो मोगरा जरूर लगाएं अपने गार्डन में इनके फूल सफेद रंग के बहुत ही सुंदर होते और खुशबू तो इतनी अच्छी होती पूरी बगिया महक उठेगी आपकी इनकी खुशबू से 3 type onion peel fertilizer

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

15- कमल (Lotus)

कमल का फूल भी गर्मियों के ही फूल है पर ये पानी मे होने वाला पौधा है ये या तो तालाब या आर्टिफीसियल तालाब में इसे उगाया जा सकता है टब में भी इसे आसानी से इसे उगाया जा सकता है ।

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

16-Gompherana

इसे भी गर्मियों में आसानी से लगाया जा सकता है ये आपके गार्डन की खूबसूरती बढा देगा इसे बीज से आसानी से लगाया जा सकता है Mili bug karan nivaran aur upay (मिलीबग समस्या, कारण,निवारण)

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

17-Cocscomb

कॉक्सकम्ब बहुत ही कम देख रेख वाला पौधा है इसको आसानी से लगाया जा सकता है एक बार गार्डन में आ गया यो इसके बीज गिरते रहते ही और नए पौधे बनते रहते है

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

18- Daylilly

डे लिली गर्मियों में लगाये जाने वाला पौधा है ।यह लिली फॅमिली का पौधा है ।इसको बल्ब से आसानी से लगाया जा सकता है ।

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

19- Amarlilly

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

अमर लिली भी लिली फैमिली का फूल है इसके फूल कई रंगों में बहुत ही खूबसूरत होते हैं। इनको भी बल्ब से लगाया जा सकता है इनके बल्ब एक बार लगा दे तो बढ़ते जाते है। एक से कई सारे पौधे बनाये जा सकते है

20- Rajanigandha

रजनीगंधा भी बल्ब कंद से लगने वाला पौधा है ।इसकी खुशबू बहुत ही अच्छी होती फूल भी उतने ही मनमोहक होते हैं।

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे
O

21-Gailardia(Blanket flowers)

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

गैलरडिया भी गर्मियों में आसानी से लगाया जा सकता है । इसके फूल को बीज से या पौध से आसानी से लगाया जा सकता है ।

22-चमेली (jaismin)

चमेली में सफेद फूल आते और गरमियों में इसके फूल खिलते है इसमे बहुत तेज और अच्छी खुशबू होती जो आसपास के पूरे वावरण को खुशबू से भर देती है ।इसको कटिंग से आसानी से लगाया जा सकता है ।

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

23-Trumpet Vine

ट्रम्पेट vine जैसा कि नाम से पता है एक बेल वाला फूल है किस भी दीवार को ढकने के लिए दरवाज़े के पास लगाने के लिए ये सबसे अच्छा फूलों वाला पौधा है ।

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

24-Alamanda

आलमंडा भी एक बेल वाला खूबसूरत फूलो वाला पौधा है सालों साल फूल देने वाला पौधा है ये ।इसे भी इस गर्मी आप अपने गार्डन में शामील कर सकते हैं।

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

25-Tikoma

टिकोमा जिसे गोरीचोरी भी कहते हैं। ये सबसे कम देखभाल वाल और ढेर सारे फूल देने वाला पौधा है ।इसमे गुच्छे में पीले फूल आते है जो बहुत ही खूबसूरत लगते हैं ।और लगातार फूल देते रहता है ये पौधा ये मधुमक्खियों को भी आकर्षित करता है तो जहा भी ये पौधा होता है पोलीनेशन वहा के पौधे में बहुत अच्छे से होता है ।

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

26- Madhukamini

मधुकामिनी जिसे मनोकामिनी भी कहते है ।इसकी भीनी भिनी खुशबु दूर से ही मनमोह लेती है ।इसके फूल सफेद रंग के निम्बू के फूल की तरह दिखते है ।और अगर दो चार फूल भी खिले है पौधे में तो दूर से ही पता चल जाता मधुकामिनी खिली है ।

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

27- mandelvila

mndevila एक बेल वाला फूल है। यह अलमण्डा कि फैमिली का ही पौधा है इसके और आलमंडा के फूलों में बहुत ज्यादा अंतर नही बहुत सुनदर फूलों वाली बेल है ये

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

28- (black eye susan

27 summer flower list|गर्मियों में लगाये जाने वाले फूलों के पौधे

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है यह पीले फूलों वाला और बीच मे डार्क ब्लैक कलर होता है बहुत ही आकर्षक फूल होते ही इसके गर्मियों के फूलों में इसे शामिल करना न भूलें

आपको कैसा लगा यह आर्टिकल कमेंट करके जरूर बताइये कुछ रह गया हो तो कमेंट में बताना न भूलें ताकि इस आर्टिकल को अपडेट कर सकू और लोगों को सही जानकारी मिल सके

Leave a Reply