nabhi par tel lagane ke fayde| नाभि में कौन सा तेल लगायें

 नाभि में छुपा है आपकी सेहत और सुन्दरता का राज.(nabhi par tel lagane ke fayde)

nabhi par tel lagane ke ayde. beauty and health benefits of belly button oiling.अक्सर लोगों को जब भी हेल्थ या स्किन संबंधित कोई परेशानी होती है तो वो कई तरह की महंगी दवाई और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. नाभि हमारे शरीर का केंद्र बिंदु हैं और इसी से शरीर के लगभग सभी अंगों की रक्त वाहिनियां जुडी रहती हैं। आप सिर्फ नाभि में तेल लगाकर बिना पैसै खर्च किए ही साधारण तरीके से स्किन से जुड़ी बहुत सारी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं. vitamin C skin & health benfits

ये स्किन के साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है आयुर्वेद में बहुत सारी सेहत की समस्याओं का हल नाभि के रास्ते निकाला जाता है जब आप नाभि में अलग-अलग तरह का तेल डालते हैं तो सेहत और ब्यूटी से जुड़े आपको बहुत सारे लाजवाब फायदे पहुंचते हैं। अगर हम समस्या के हिसाब से नाभि पर तेल लगाएं तो यह तरीका जल्द से जल्द हमारे शरीर पर असर करता है। ये तेल शरीर के सारे ऑर्गन्स को न्यूट्रिशन देते हैं। इससे कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम को कंट्रोल किया जा सकता हैं।  चलिए आज हम आपको नाभि में अलग-अलग तेल व उससे मिलने वाले अलग अलग स्किन और सेहर से संबंधित फायदों के बारे में बताते हैं।lips care home remedies

नीम का तेल

ज्यादातर लोग कील, मुंहासों की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं. क्योंकि ये हमारी खूबसूरती में ग्रहण लगाने ,हमारे चेहरे को बदसूरत बनाने का काम करते हैं. लेकिन अब आप बहुत आसान तरीके से कील-मुंहासों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. जिसके लिए रोजाना सोने से पहले और सुबह उठने के बाद नाभि में नीम का तेल जरूर लगाएं. जल्द ही आपको मुंहासों से छुटकारा मिल जाएगा. इसके अलावा आपको खुजली, त्वचा पर लाल चकत्ते जैसी कोई प्रॉब्लम हैं तो वह भी दूर होगी। नाभि में Lemon oil लगाने से भी दाग धब्बे भी दूर होते हैं। और चेहरा चमकदार होता है ।Herbal powder face wash| homemade face wash for glowing skin

सरसों का तेल

सरसों का तेल नाभि पर लगाने से घुटने के दर्द में भी बहुत राहत मिलती है। रोज नाभि पर सरसों का तेल लगाने से सर्दी जुकाम और कफ की परेशानी दूर होती है .हर रोज सरसों का तेल लगाने के काफी फायदे हैं| इससे होठ फटने की समस्या दूर हो जाती है और फटे हुए होठ मुलायम भी हो जाते हैं| इसके अलावा इस उपाय से आँखों की जलन, खुजली, और खुश्की भी दूर होती है| नाभि पर सरसो तेल लगाने से हमारे चेहरे की रंगत बढ़ जाती है, चेहरा चमकदार होता है   हमारा पाचन तंत्र भी मजबूत होता है। पिंपल्स और दाग-धब्बे ठीक होते है।homemade beauty tips for face whitening

बादाम का तेल

बादाम का तेल लगाने से त्वचा का रंग निखर जाता है। बादाम में विटामिन ई के अलावा और भी बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं। इसे नाभि में डालने से आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं। चेहरे पर शाइन लाने और ड्राईनेस खुश्की खत्म करने के लिए नाभि में रात को सोने से पहले 2 बूंदे बादाम तेल की डालें। चेहरे पर ग्लो नहीं है तो रोजाना सोने से पहले नाभि पर बादाम का तेल लगाएं. इससे स्किन चमकदार और मुलायम होगी.

 नींबू का तेल

आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा दाग-धब्बे है तो आप रात को सोने से पहले और नहाने के बाद अपनी नाभि में नींबू का तेल लेमन आयल लगा सकते है. नींबू में विटामिन सी होता है ।जो लोग चेहरे पर पड़े काले निशानों, झाइयों से परेशान हैं उन्हें नींबू का तेल अपनी नाभि और चेहरे पर लगाना चाहिए। हफ्तेभर में आपको इसका फर्क नजर आने लगेगा .Herbal powder face wash| homemade face wash for glowing skin

 गाय का घी

अगर आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा बच्चों जैसी कोमल और मुलायम हो जाए तो गाय के दूध से बने मक्‍खन या घी का इस्‍तेमाल अपनी नाभि में करें। इससे होठों और तलवों के फटने की समस्या भी दूर हो जाएगी। अगर आपकी स्किन बहुत ही ज्यादा खुरदरी या फिर हार्ड है तो नहाने के बाद नाभि पर देसी घी लगायें ह. इससे आपकी त्वचा में ग्लो आ सकता है.तेजपत्ता के फायदे उपयोग और नुकसान

नारियल तेल

आंखों में सूखापन, कमजोरी या बालों के रूखेपन है उससे परेशान हैं तो रोजाना सोने से पहले नारियल तेल की 3 -7 बूंदें नाभि में डालें और इसे नाभि के आसपास के हिस्से पर गोलाई में circular motion में फैलाएं. इससे आपको लाभ होगा. नाभि में नारियल तेल डालेंगे तो आपको सिर्फ खूबसूरत त्वचा ही नहीं मिलेगी इससे महिलाओं की प्रजनन क्षमता भी बढ़ती हैं जिन महिलाओं को प्रेग्नेंसी या पीरियड से जुड़ी दिक्कत है उन्हें नाभि में नारियल तेल लगाना चाहिए। कोकोनट या ऑलिव आइल को नाभि में लगाने से महिलाओं के हार्मोन संतुलित होते हैं और गर्भधारण की संभावना और बढ़ती है।अपराजिता के फायदे और नुकसान

 जैतून का तेल

अगर आप आपने बालों में मजबूती चाहते हैं तो रात को नाभि में 2-3 बूंदें जैतून तेल की डाल कर तब सोएं। इससे आपके बालों में शाइन भी आएगी और मजबूती भी। sadabahar health benefits Iसदाबहार रखे आपको सदाबहार

ब्रांडी 

 माहवारी से संबंधित समस्याओं से आजकल हर दूसरी-तीसरी महिला पीड़ित है। अगर पीरियड्स के दौरान ज्यादा दर्द हो तो रूई के फाहे में थोड़ी सी ब्रांडी लगाकर नाभि में लगाने से ये दर्द तुरंत दूर हो जाता है।jamun benefits | jamun ke fayde

अरंडी का तेल

अरंडी का तेल जिसे castor oil भी कहते है नाभि में अरंडी का तेल रोजाना सोने से पहले नाभि में 3 से 7 बूंदें डालें. हल्के हाथ से मसाज करें और इससे जोडों का दर्द दूर होगा. शरीर में लचक भी बनी रहती है.magical health benefits of marigold | गेंदा के फूल के येअद्भुत फायदे आपको जरूर जानने चाहिए

अल्कोहल

सर्दियों में कुछ लोग खांसी-जुकाम जैसी परेशानी से परेशान रहते है. अगर आप आसानी से इस समस्या से राहत पाना चाहते है, तो नाभि पर अल्कोहल लगा सकते है. याद रखें इसे केवल अपनी नाभि में 2 से 3 बूंदें ही डालें.

रोज नाभि पर त्रिफला का घी लगाने से साइनस और ब्रेन से संबंधित समस्या दूर होती हैं।


नाभि में मौजूद मैल के कारण बैक्टीरिया और फंगस के पनपने की संभावना होती है। इसलिए कोई भी संक्रमण बढ़ सकता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप संक्रमण को दूर करने वाले असरदार तेलों का प्रयोग करके नाभि को नम बनाकर रखें। और नाभि की साफ़ सफाई का ध्यान रखें.

One thought on “nabhi par tel lagane ke fayde| नाभि में कौन सा तेल लगायें

Leave a Reply

%d bloggers like this: